Tuesday, May 31, 2016

35 की उम्र में खराब हो रहे फेफड़े

व‌र्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर आई नेक्स्ट ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक एक्टिविटी और फ्री टेस्ट कैंप का आयोजन किया.आई नेक्स्ट ने गढ़ रोड स्थित समुद्रा हुंडई कार एजेंसी, मवाना रोड स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट, गढ़ रोड स्थित राज स्नेह मारुति कार कंपनी, खैर नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफिस आदि विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों का फ्री पॉलमरी फंक्शन टेस्ट करवाया। वहीं डॉक्टर्स की टीम ने पब्लिक को तम्बाकू के नुकसान व उससे बचाव के तरीके भी बताए। आई नेक्स्ट की इस अवेयरनेस के बाद पब्लिक ने भी तंबाकू व सिगरेट से दूर रहने का प्रण लिया.

डॉक्टर्स ने बताए नुकसान

आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी में डॉक्टर्स टीम ने टोबैको व स्मोकिंग के काफी सारे नुकसान बताए। डॉ.अमित अग्रवाल ने बताया कि स्मोकिंग व टोबैको के बहुत ही नुकसान है। इससे लंग्स, गले व मुंह का कैंसर हो जाता है, धीरे- धीरे भूख कम हो जाती है। स्मोकिंग पर्सन को पैरालाइसिस हो सकता है, एम्फाइसिमा होने लगता है, पैरों की उंगलियां गलने लगती है।

अटैक की संभावना

शिपला कंपनी के एमआर सूर्यप्रताप ने बताया कि इससे हार्टअटैक की संभावना भी बढ़ती है। अस्थमा और लगातार खांसी की शिकायत रहने लगती है। उन्होंने बताया टोबाको के सेवन से बुढ़ापा जल्दी आता है और मेंटली इलनेस बढ़ने लगती है.

लोगों का टेस्ट किया

डॉक्टर्स की जानकारी के साथ ही स्पेशल टीम ने लोगों का फ्री पॉलमरी फंक्शन टेस्ट किया। जिसमें 35 से ऊपर की एज के लोगों में 70 परसेंट की रिपोर्ट में कुछ न कुछ कमी रहीं। 35 से ऊपर की एज के लोगों के लंग्स में खराबी मिली। इनमें से अधिकतर केस सिगरेट व टोबैको के सेवन के कारण ही मिले। हेल्थ एक्सपर्ट प्रेम प्रकाश प्रजापति और निशंात कुमार ने लोगों का टेस्ट किया। उन्हें डॉक्टर्स से एडवाइस लेकर ट्रिटमेंट लेने की सलाह दी.  Read more http://inextlive.jagran.com/meerut/

No comments:

Post a Comment