Saturday, May 31, 2014

Male rape scene is difficult says swara bhaskar


बड़ा मुश्किल था मेल रेप सीन करना: स्वरा भास्कर
स्वरा का कहना है कि इस सीन को करने से पहले उनके पसीने छूट गए. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया, "जब मैंने सीन का ब्रीफ़ सुना तो मेरे होश उड़ गए. मैं बड़ी नर्वस थी. लेकिन मेरे निर्देशक देवलॉय रॉय और साथी कलाकार ने काफ़ी देर तक मेरी हिम्मत बढ़ाई और उनके सहयोग से मैं ये सीन कर पाई."

स्वरा ने दावा किया कि सुनने में ये सीन जैसा भी लगे लेकिन निर्देशक ने इसे फ़िल्माते वक़्त बड़ी सावधानी बरती. वो कहती हैं, "हमें मालूम था कि ऐसे सीन अगर ठीक से ना किए जाएं तो पर्दे पर बड़े भौंडे लग सकते हैं. इसलिए हमने बड़ी सावधानी से इसे फ़िल्माया. और इसे बेहतरीन तरीक़े से कर पाए."

'मछली जल की रानी है' एक हॉरर फ़िल्म है. इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिस पर भूत का साया है. फ़िल्म के एक सीन के लिए उन्हें कच्ची मछली भी खानी पड़ी थी.

अफ़सोस और ख़ुशकिस्मती
Swara Bhaskar with Deepti and Farooq
स्वरा भास्कर को एक बात का अफ़सोस है कि उन्होंने 'लिसन अमाया' और 'औरंगज़ेब' जैसी फ़िल्मों में अहम किरदार निभाया है लेकिन आज भी उन्हें 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फ़िल्मों से ही लोग जानते हैं जिनमें उन्होंने सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया.

वो कहती हैं, "ये दोनों ही फ़िल्में चल पड़ीं तो मुझे लोग इसी वजह से जानते हैं. लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि ये रही कि मैंने 'लिसन अमाया' में फ़ारुख़ शेख सर और टीवी सीरियल संविधान में श्याम बेनेगल सर के निर्देशन में काम किया. मुझे लगता है कि मेरे छोटे से करियर की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है."

स्वरा भास्कर इस बात के लिए अपने आपको ख़ुशकिस्मत मानती हैं कि ग़ैर फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद वो अपने लिए एक मुक़ाम बना पाईं. वो कहती हैं, "जैसे रोज़ाना दस हज़ार लोग मुंबई रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं वैसे ही मैं भी अपना सूटकेस लेकर स्टेशन पर उतरी थी. लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे अच्छे लोग मिले."

मोदी का विरोध
Sawara Bhaskar
16 मई को जब लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा हुई तब स्वरा भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में एक ट्वीट किया था. जिसके जवाब में उन्हें कई 'हेट मेल' मिले और कई लोगों ने उन पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियां की. स्वरा ने इस बारे में कहा, "मैंने इस देश का नागरिक होने के नाते अपनी राय रखी थी. लोगों को उस पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार था. लेकिन जिस भाषा में मेरा विरोध किया गया वो ग़लत था. लेकिन मैं क्या कर सकती हूं."

Grant flower signs contract with pcb as pak batting coach

जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर बनेंगे पाक के कोच

अगले महीने से होगा काम शुरु
जिम्बाब्वे के फॉर्मर बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ करार किया है. वो अगले महीने से पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम शुरु करेंगे. पीसीबी सूत्रों के अनुसार बोर्ड फील्डिंग कोच और ट्रेनर के तौर पर भी विदेशी कोच को नियुक्त करेगा.

बांग्लादेश के फॉर्मर ट्रेनर

एक सूत्र ने कहा, 'बांग्लादेश टीम के फॉर्मर ट्रेनर दक्षिण अफ्रीका के ग्रांट लुडेन ने टीम का फील्डिंग कोच बनना स्वीकार कर लिया है. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ भी काम करेंगे.'

Intex launched new smartphone with quadcore processor at rs 6850

इंटेक्‍स लाया Aqua i5 Mini 3G स्‍मार्टफोन, कीमत 6850

प्राइस है बढि़या
इंटेक्‍स ने यह फोन सिर्फ 6850 रुपये में लांच किया है. इस प्राइस रेंज में कई स्‍मार्टफोन अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में मोटो ई, माइक्रोमैक्‍स यूनाइट 2, लावा आईरिस एक्‍स वन एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन के साथ अवेलेबल  हैं. इसलिए इस डिवाइस को टफ मार्केट कंपटीशन फेस करना पड़ सकता है.

प्रोसेसिंग भी होगी फास्‍ट
इस फोन में फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए 1.3Ghz क्‍वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. इस स्‍मार्टफोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है जो 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. इस फोन में माली का 400 जीपीयू भी लगा है. इसलिए इस फोन से ईजिली गेम्‍स खेले जा सकते हैं. इस फोन में डुअल सिप सर्पोट अवेलेबल है. यह फोन 3G कनेक्‍शन को भी सर्पोट करता है.

चार सेंसर्स से लैस
इनटैक्‍स का यह स्‍मार्टफोन चार सेंसर्स से लैस है. कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में लाइट, प्रॉ‍क्‍सिमिटी और जी सेंसर लगाए हैं. इस फोन में 500mAh की बैटरी लगी है

कैमरा भी है जोरदार
इस स्‍मार्टफोन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है. फोन के रियर कैमरे को लो लाइट शॉटस में सर्पोट करने के लिए एक फ्लेश भी अवेलेबल है. इस कैमरे में जिओ टैगिंग फीचर भी है.

Selection based on ranji player

फ‌र्स्ट टी-ख्0 व‌र्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया को खिताब दिलवाने में अहम रोल निभाने वाले हरियाणा के ऑल राउंडर क्रिकेटर जोगिन्दर शर्मा इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में पसीना बहाकर इंडियन टीम में अपनी वापसी का दावा मजबूत कर रहे हैं. ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप खेलने हरियाणा की ओर से दून पहुंचे जोगिन्द्र शर्मा ने कहा कि टी-ख्0 व‌र्ल्ड खेलना उनके अब तक के करियर में सबसे सुनहरा समय रहा है.

धोनी के विश्वास पर खरा उतरा

जोगिन्द्र शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-ख्0 व‌र्ल्ड कप के फाइनल में जब अंतिम ओवर में म् बॉल पर भ् रन की दरकार थी, तो कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बॉल थमा दी. धोनी ने मुझ पर विश्वास जताया, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. मैं भी उनके फैसले पर खरा उतरा और पाकिस्तान के मिस्बाह का विकेट लेकर मैंने व‌र्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया की झोली में डालने में अपना योगदान दिया. 

शर्मा ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, आईपीएल में न खेलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट में न खेलने का मलाल है. चयन प्रक्रिया पर शर्मा ने कहा कि टीम का चयन आईपीएल के बचाए रणजी टूर्नामेंट की परफॉर्मेस के आधार पर होना चाहिए. क्योंकि ख्0 ओवर के खेल में आप किसी प्लेयर की काबिलियत नहीं जान लेते हैं. देवभूमि उत्तराखंड में आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. गोल्ड कप के दौरान वह पिछले 8 वर्षो में एक-दो सीजन छोड़ दे तो लगातार देहरादून खेलने आते हैं.

Source: Hindi News

Heavy problem and diseases in kanpur

सिटी में लोग जो पानी पी रहे हैं वह उन्हें बीमार कर रहा है. डायरिया, वॉयरल फीवर, ज्वाइंडिस के बाद पेट से संबंधी गैस्ट्रोइंट्राइटिस के पेशेंट्स भी सिटी में फ्0 फीसदी तक बढ़ गए हैं. हैलट और उर्सला दोनों ओपीडी में रोजाना क्00 से ज्यादा पेशेंट्स में इस बीमारी के सिम्पटम्स पाए जा रहे हैं. गैस्ट्रोइंट्राइटिस की मुख्य वजह वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइड्स हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, इसके पेशेंट्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा वायरल और हेपेटाइटिस के पेशेंट्स की संख्या भी बढ़ी है.

खराब पानी बढ़ा रहा गैस्ट्रोइंट्राइटिस के पेशेंट

पेट की बीमारी गैस्ट्रोइंट्राइटिस के पेशेंट की संख्या बढ़ने की सबसे बड़ी वजह खराब पानी है. मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता बताते हैं कि एक्यूट गैस्ट्रोइंट्राइटिस को मूल रूप से पेट का फ्लू कहा जाता है. यह खास तौर पर ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाना खाने और प्रदूषित पानी पीने से होती है. लेकिन मौजूदा दौर में जो पेशेंट हा रहे हैं वह बैक्टीरियल गैस्ट्रोइंट्राइटिस से पीडि़त हैं, जो ज्यादातर प्रदूषित पानी के कारण ही होता है. इससे पेशेंट के पेट में दर्द, दस्त, बुखार, पेट में एठन और डिहाईड्रेशन शुरू हो जाता है.

खराब वॉटर सप्लाई ने बढ़ाई मुश्किल

हैलट और उर्सला में गैस्ट्रोइंट्राइटिस के पेशेंट्स ज्यादातर शहर के पुराने मोहल्लों से आ रहे हैं. इसमें चमनगंज, मूलगंज, ग्वालटोली, कर्नलगंज जैसे मोहल्ले शामिल हैं. यहां पर वॉटर सप्लाई की लाइनें काफी पुरानी हैं और संकरी गलियों में तो सीवर लाइन के साथ वॉटर सप्लाई लाइन भी पड़ी हुई हैं. इस वजह से जो पानी घरों में सप्लाई हो रहा है, वह प्रदूषित है.

फॉर योर इंफार्मेशन

-साफ पानी पिएं, हो सके तो ब्वॉयल पानी प्रयोग करें

-भागदौड़ की बजाय घर पर आराम करें

-ग्लूकोज और नींबू पानी पिएं

- ऑयली और मसालेदार खाने से परहेज करें

- एंटीबॉयोटिक दवा का यूज बिना डॉक्टर की सलाह के न करें

Source: Kanpur News

Monday, May 26, 2014

Interview of zafar sareshwala on narendra modi

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे अहमदाबाद के व्यापारी ज़फर सरेशवाला ने बीबीसी से खास बातचीत की और कहा है कि  'मोदीत्व' कोई विचारधारा नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी के प्रशासन का अंदाज़ है.

सरेशवाला का कहना था, ''मोदी हिंदुत्व विचारधारा वाले ज़रूर समझे जाते जाते हैं लेकिन वो संविधान की प्रक्रिया में जो फिट बैठे उसे ही स्वीकार करेंगे. जो भी  संगठन संविधान को मानकर चले उससे मोदी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.''

दो टूक शब्दों में बोलने वाले ज़फर सरेशवाला कहते हैं कि  मोदी के मंत्रिमंडल में पहले मंत्री से लेकर आखिरी मंत्री तक पर मोदी की छाप होगी और किसी भी मंत्रालय के सचिव का उनसे सीधा संपर्क होगा.

लेकिन क्या इससे तानाशाही का ख़तरा पैदा नहीं होता? सरेशवाला कहते हैं कि मोदी सबकी सुनते हैं लेकिन फैसला उनका होता है और 'हमें ऐसा लीडर चाहिए जो फैसला ले सके'.

नए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जिस नरेंद्र मोदी को नज़दीक से जानते हैं वो आखिर कौन हैं?

क्या हैं नरेंद्र मोदी?
इस सवाल के जवाब में ज़फर सरेशवाला कहते हैं, "वो एक मेहनती और वक्त के पाबंद इंसान हैं. उन्होंने गुजरात में सरकारी कामकाज का तरीका बदला. मोदी हर चीज़ का फैसला तुरंत करते हैं. वो ईमानदार हैं और खाने के शौकीन हैं. मेहमान-नवाज़ी के लिए जाने जाते हैं. मोदी के बारे में लोगों का चाहे जो भी विचार हो, लेकिन जो भी उनसे एक बार मिल लेता है, उनके विचार उन्हें लेकर बदल जाते हैं.''..

Narendra modi swearing in ceremony live

मोदी की ताजपोशी live: मोदी के बाद राजनाथ, सुषमा और जेटली ने ली शपथ

राष्‍ट्रपति ने मोदी को शपथ दिलाई
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. मोदी ने हिंदी में संविधान की मर्यादा और गरिमा की शपथ ली. मोदी के बाद राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली ने शपथ ली.

विभिन्न देशों के प्रमुख समारोह स्थल पहूंचे
नवाज़ शरीफ़, सुशील कोईराला समेत मॉरिशस, श्रीलंका, भुटान, मालदीव और कई देशों के प्रमुख राष्ट्रपति भवन पहूंचे.

मनमोहन सिंह राष्ट्रपति भवन पहूंचे
बीजेपी, कांग्रेस और कई दलों के दिग्गज नेता समेत कई उद्योगपति समारोह स्थल पहूंचे.
एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद.

मंत्रिमंडल के सभी प्रमुख मंत्रालय लगभग तय
राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद और कई अन्य नेताओं के पद लगभग तय.

नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को शुक्रिया अदा किया
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को शुक्रिया कहा और शपथ ग्रहण स्थल में उपस्थित सभी मेहमानों को वेलकम किया.

नरेन्द्र मोदी 5:45 तक राष्ट्रपति भवन पहूंचेंगे
नरेन्द्र मोदी 5:30 मिनट में गुजरात भवन से निकलेंगे. नवाज़ शरीफ़ भी अपने होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना.

शपथ ग्रहण स्थल पर नेशनल और इंटरनेशनल मेहमान पहुंचे
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भावी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, राम बिलास पासवान, चंद्रबाबू नायडु उमा भारती और कई अन्य प्रमुख नेताओं के साथ उद्योगपति मुकेश अंहानी भी मौजूद.

लता दी और अमिताभ बच्चन नही आ रहे
अमिताभ की पीआर टीम के अनुसार,अमिताभ बच्चन का इस समारोह में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है.
लता मंगेशकर के मैनेजर प्रीतम के अनुसार, "लता दीदी को मोदी जी ने समारोह में आमंत्रित तो किया है लेकिन दीदी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी."

मेहमानों के आने का सिलसिला
पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ, अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति हामिद करजई, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंद्र राजपक्षे सहित तमाम मेहमानो के आने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा.

बैठकों का दौर
राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजली देने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से मिलने उनके निवास पहुंचे. वहां से लौटने के बाद बीजेपी और घटक दलों के नेताओं से मिलने और बैठकों का दौर शुरू हुआ. वह अब तक जारी है.

Friday, May 23, 2014

Clooney wooed amal by flirty emails now planning luxurious wedding

किस कदर अमाल के दीवाने हैं क्लू‍नी

एक सोशल कॉजेस के लिए फंड रेज करने वाले फंक्शन में लास्ट इयर सितंबर में अमाल अलामुद्दीन से मिलने वाले जॉर्ज क्लूकनी पहली नजर में प्यार के शिकार बन गए. वो अमाल से इतने इंप्रेस हुए कि वहीं उनसे उनका फोन नंबर मांगा लेकिन अमाल ने पहले उन्हें सीरियसली नहीं लिया और नंबर नहीं दिया. बस फिर क्या था जॉर्ज जो अमाल को हद से ज्यादा पसंद करने लगे थे इस बात से टेंशन में थे कि कहीं कोई और अमाल के दिल पर कब्जा ना कर ले.

फाइनली क्लूनी ने अमाल का इमेल एड्रेस ढूंढ लिया और उन्हें ढेरो रोमांटिक ईमेल भेजने स्टा‍र्ट कर दिए. एक ईमेल मैसेज में उन्होंने लिखा कि "मुझे लगता है कि वर्ल्ड के सबसे हैंडसम मेन को वर्ल्ड की मोस्ट अट्रैक्टिव हृयूमन राइट लॉयर से मिलना चाहिए." अमान को ये सब बेहद इंट्रस्टिंग लगा और फाइनली वो क्लूनी से दिल लगा बैठीं. इतना पैशन उनको काफी इंप्रेसिव लगा.

इसके बाद तो उन दोनों के प्यार की गाड़ी चल पड़ी फाइनली उन्होंने इंगेजमेंट करली हर तरह से अमाल को इंप्रेस करने और अपने रिलेशन को ग्रैंड लेबल पर सेलिब्रेट करने को तैयार क्लूनी ने अमाल को बेहद एक्सपेंसिव साढ़े सात लाख डालर की इंगेजमेंट रिंग गिफ्ट की. और अब पता चला है कि वो अपनी वैडिंग को भी लैविशली सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

जिस प्यार को अमाल एक मजाक समझ रहीं थीं उसको नाम देने के लिए जॉर्ज क्लूनी करीब 20 लाख डॉलर खर्च करने वाले हैं. सेलिब्रिटीज के बारे में न्यूज देने वाली एक वेबसाइट के अकॉर्डिंग ये प्रूव करने के लिए कि क्लूनी अपनी फियांसे अमाल अमालुद्दीन को कितना चाहते वे अपनी वेडिंग पर ये मैसिव अमाउंट स्पेंड करने वाले हैं. पता चला है कि मैरिज इटली की कोमो लेक पर बने क्लूनी के विला ओलेंड्रा एस्टेट में होनी है. यह 30 करोड़ डॉलर की प्राइस वाला 15 बेडरूम हाउस है. वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन तक चलेगा जिसमें एक्सपेंसिव ड्रिंक्स और डिनर के साथ बोटिंग और फायर वर्क्स इनक्लूड हैं. ये भी सुनने में आया है क्लूनी की प्लानिंग है कि ड्रिंक्स जिसमें वाइन्स  और शैंपेन शामिल हैं पर 300,000 डॉलर, उनके अरमानी सूट पर करीब 10,000 डॉलर, कोमो लेक की सिक्योरिटी पर 500,000 डॉलर, फूड पर 45,000 डॉलर फ्लॉवर और बाकी डेकोरेशन पर करीब 100,000 डॉलर स्पेंड किए जायेंगे. 

The education tree and women safety

'सुना! उनकी लड़की का रेप हो गया'मगर यह ख़बर एक तरीक़ा है सार्वजनिक जगहों पर आम लोगों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का, ताकि यौन हिंसा को लोग एक ख़बर समझकर भूल न जाएं.

फ्रीज़ मॉब के ज़रिए लोगों को जागरूक बना रहे हैं.

भीड़ में घुल-मिलकर ये लोग अचानक स्थिर हो जाते हैं और हर किसी की नज़र इन पर टिक जाती है.

इन नौजवानों के हाथों में मौजूद पोस्टर और तख्तियां महिलाओं के प्रति समाज के नज़रिए को बयां करते हैं और लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने मिलकर एजुकेशन ट्री के नाम से एक ग्रुप बनाया और फेसबुक के ज़रिए छात्र इससे जुड़ने लगे.

इस ग्रुप का मक़सद नए से नए तरीकों से सार्वजनिक जगहों पर आम लोगों को यौन हिंसा, महिलाओँ के अधिकार, बाल श्रम जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए उकसाना है.

 
दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्र पारस अब तक इस तरह कई आयोजनों में हिस्सा ले चुके हैं. वो कहते हैं, ''जब हम अचानक फ्रीज़ हो जाते हैं, तो लोग रुकते हैं, हमारे पास आते हैं और पोस्टर पढ़ते हैं. एक बार एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि लड़कियों के तौर-तरीके भी तो देखो, लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ कहता वहां मौजूद दूसरे लोग उसके साथ बातचीत में जुट गए और उसे समझाने लगे. यही तो हम चाहते हैं.''..



Nitin gadkari defamation case arvind kejriwal jailed for 14 days next hearing on june

केजरीवाल को 14 दिन की ज्युडिसियल कस्टडी

नितिन गडकरी मानहानि केस में केजरीवाल ने अदालत की तरफ़ से निर्धारित 10 हज़ार रुपए का निजी मुचलका भरने से शुक्रवार को एक बार फिर मना कर दिया. केजरीवाल अब छह जून तक तिहाड़ जेल में रहेंगे.

इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने मुचलका भरने से इनकार कर दिया था और अदालत ने उन्हें शुक्रवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.

यह मामला आम चुनाव से पहले का है, जब केजरीवाल ने एक पत्रकार वार्ता में 13 लोगों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था, जिनमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का भी नाम लिया गया था.
इसके बाद कई अन्य नेताओं समेत गडकरी ने केजरीवाल पर मानहानि का मुक़दमा किया था.

रणनीति

कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. न्यायाधीश ने केजरीवाल के वकील से कहा कि अगर वह संतुष्ट नहीं हैं, तो ऊपरी अदालत में जा सकते हैं, लेकिन इस वक़्त कोर्ट के लिए अपने पिछले आदेश को बदलना मुमकिन नहीं है.

गडकरी की वकील पिंकी आनंद ने बताया कि अदालत ने व्यक्तिगत तौर पर केजरीवाल को पूरी क़ानूनी प्रक्रिया समझाई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ज़मानत के लिए निजी मुचलका भरने से इनकार कर दिया.

इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि शाम को पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

उन्होंने कहा कि निचली अदालत के इस फ़ैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी.

उधऱ, आम आदमी पार्टी के नेता और जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी कहा है कि वह जल्द से जल्द निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.

Arvind kejriwal will prefer jail to furnishing bond aam aadmi party

अरविन्द केजरीवाल ने बेल बॉण्ड भरने से फिर से किया इन्कार, सुनवाई जारी

आम आदमी पार्टी के संयोचक और दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद हैं.आप सूत्रों के अनुसार,केजरीवाल ने जमानत राशि भरने से इनकार किया है.

केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील शांति भूषण और प्रशांत भूषण केस लड़ रहे हैं.कोर्ट में केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी योगेन्द्र यादव, कुमार विश्वास और कई अन्य नेता मौजूद हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट सख्त

अरविन्द केजरीवाल को दिए गये ऑर्डर में पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा, "अदालत उनके नखरे नही सहेगी". कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल जान-बूझकर ये कर रहे हैं जबकि ये जमानत की रकम भरने में सक्षम हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता नितिन गड़करी को सर्वाधिक भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट में शामिल करने के कारण केजरीवाल पर गड़करी ने मानहानि का केस दायर किया था जिसमें बेल बॉण्ड ना भरने पर केजरीबाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

Sushmita get beautiful marriage ceremony

शानदार होगी मेरी शादी: Sushmita Sen

सुष्मिता सेन का कहना है कि वो शादी जरूर करेंगी और बेहद ग्रैंड और ब्यूटीफुल तरीके से अपनी वेडिंग सेरेमनी ऑग्रेनाइज करेंगी. सुष्मिता ने दो बेटियां अडाप्ट की हुई हैं. 

सुष्मिता सोशल रिच्युल्स को अपने रास्ते का बैरियर नहीं मानतीं और कहती हैं कि वो इसलिए शादी नहीं करेंगी क्योंकी सोसायटी में मैरिज का सिस्टम बनाया गया है, बल्कि इसलिए करेंगी कि उन्हें इस रिलेशन की जरूरत है. सुष का नाम रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित कई दूसरे एक्टर्स और सेलिब्रिटीज के साथ जोड़ा जाता रहा है.
Sush in bridal look

सुष्मिता का मानना है कि आप बेस्ट चीज को बाद के लिए बचाकर रखते हैं. उन्हें  नहीं लगता कि वे सोशल सिस्टम के हिसाब से चलने के लिए मजबूर हैं. वे फील करती है कि उनका डीएनए थोड़ा डिफरेंट है और वो जरा हट कर लाइफ इंज्वॉय करती हैं. यही वजह कि वो शादी तो जरूर करेंगी पर अपने स्टाइल से, बहुत ग्रैंड और ब्यूटीफुल तरीके से भी.

Monday, May 19, 2014

Shah rukh khan slams krk over alleged tweet of leaving india if narendra modi comes to power

"उन सभी बेवकूफ़ लोगों को, जो एक ऐसे ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसे मैंने नहीं लिखा मैं ये कहना चाहता हूं कि आप सभी उतने ही ख़राब और बचकाने हैं जितनी उस ट्वीट की गलत-सलत अंग्रेज़ी, और ये बात मैं बहुत संभलकर लिख रहा हूं."
-शाहरुख खान का ट्वीट

सोशल मीडिया पर ये सवाल उठा जब केआरके के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता कमाल आर खान ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के ट्विटर एकाउंट्स की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था, ''अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं भारत छोड़कर पाकिस्तान जाकर बस जाऊंगा.''

लेकिन शाहरुख खान ने इस नकली ट्वीट की तस्वीर के खिलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, ''उन सभी बेवकूफ़ लोगों को, जो एक ऐसे ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसे मैंने नहीं लिखा मैं ये कहना चाहता हूं कि आप सभी उतने ही ख़राब और बचकाने हैं जितनी उस ट्वीट की गलत-सलत अंग्रेज़ी, और ये बात मैं बहुत संभलकर लिख रहा हूं.''

शाहरुख खान के इस ट्वीट को 2799 लोगों ने री-ट्वीट किया.

जाली तस्वीर
केआरके ने जाली ट्वीट वाली तस्वीर लगाकर सवाल पूछा कि क्या ये सच है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने ये ट्वीट किए थे. तस्वीर में दिखाया गया है कि नरेंद्र मोदी से संबंधित आमिर खान के ट्वीट को 950 री-ट्वीट, सलमान खान के ट्वीट को 1219 री-ट्वीट और शाहरुख खान के ट्वीट को 1110 री-ट्वीट मिले.

जाली ट्वीट्स की इन तस्वीरों को कई लोगों ने री-ट्वीट किया हालांकि तुरंत ही लोगों ने इसके झूठ होने की बात भी सामने रख दी. केआरके के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए शाहरुख खान के कई प्रशंसक भी ट्वीट करने में जुट गए.

शाहरुख की नाराज़गी
एसआरके-वॉरियर1 नाम के एक शाहरुख फैन ने लिखा, ''शाहरुख और आमिर खान वाला ट्वीट जाली है. भाजपा की उत्तरप्रदेश इकाई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इन तस्वीरों के जाली होने की बात कही है.''..

Nitish kumar decision to resign as bihar cm is final

इस्‍तीफा आखिरी फैसलाउधर, जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज विधायक दल की बैठक से पहले कहा कि नीतीश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला आखिरी है. अब इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला. आज की बैठक में कुछ एमएलए ने पार्टी प्रमुख शरद यादव को नेक्‍स्‍ट सीएम के तौर पर चुना. हालांकि इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

सीएम बनने से नीतीश का इनकारमाना जा रहा है कि विधायकों के दबाव को देखते हुए फिर से सीएम बनने पर विचार करने के लिए नीतीश ने सोमवार तक का समय मांगा है. बैठक में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव किया गया जिसका मौजूद विधायकों ने समर्थन किया था. प्रस्ताव नरेंद्र सिंह ने किया. हालांकि नीतीश ने फिर से सीएम बनने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा दोबारा सीएम बनने से पार्टी को नुकसान होगा इस लिए मुझे सीएम पद से मुक्त करें.

दोबारा चुन लिया विधायक दल का नेताउधर, शरद यादव ने भी कहा कि नीतीश को दोबारा सीएम बनने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए. इन्कार के बावजूद नीतीश कुमार को दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया, हालाकि नीतीश अब भी मानने को तैयार नहीं हैं. विधायकों ने कहा कि जब तक नीतीश मानेंगे नहीं वह बाहर नहीं निकलेंगे.

राज्‍यपाल से मिले बीजेपी लीडरदूसरी ओर बिहार में चल रहे इस राजनीतिक हलचल को देखते हुए सुशील मोदी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा. नीतीश के इस्तीफे के मामले में केंद्र ने भी बिहार के राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है. केंद्र ने राज्यपाल को बिहार में सरकार बनाने के विकल्प तलाशने को कहा है.

Workers unsure if a gandhi can redeem the party

इसमें वरिष्ठ नेता इस्तीफ़े की पेशकश कर सकते हैं. लेकिन क्या इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम शामिल होगा?

शायद ऐसा हो, लेकिन अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो उनकी जगह कौन लेगा और संसद में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा?

इस चुनाव और चुनाव के नतीजों ने  कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी को मतदाताओं की असली पसंद नहीं बनाया है.

भाजपा से मिली हार
अगर  सोनिया गांधी नेहरू-गांधी परिवार की नहीं होतीं तो, या तो वह इस्तीफा दे देतीं या तो कांग्रेस नेता चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के हाथों मिली इस पराजय के बाद उनके ख़ून के प्यासे हो गए होते.

"चुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करने के अलावा सोनिया गांधी ने भविष्य के लिए अभी ख़ुद कोई संकेत नहीं दिया है."

इसलिए यह सोनिया गांधी की राजनीतिक श्रद्धांजलि नहीं है. इतना ही नहीं, इस हार के बाद भी पार्टी में उनकी मांग बनी हुई है.  कांग्रेस के भीतर परिवारवाद अब भी बना हुआ है.

हो सकता है कि जब उन्होंने 1998 में पार्टी की कमान संभाली थी, उस समय के मुकाबले आज उनकी जरूरत ज्यादा हो. लेकिन चुनाव में मिली शर्मनाक हार ने उनके राजनीतिक भविष्य को सुर्खियों में ला दिया है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है, वो ये कि सबसे अधिक समय तक पार्टी की अध्यक्ष और पार्टी के इतिहास में अब तक के सबसे ख़राब प्रदर्शन के समय पार्टी की अध्यक्ष के लिए अब आगे क्या होगा.

चुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करने के अलावा  सोनिया गांधी ने भविष्य के लिए अभी ख़ुद कोई संकेत नहीं दिया है. भाजपा और भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही समर्थक चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के न केवल ख़राब भविष्य की कल्पना कर रहे हैं बल्कि उनका यह भी कहना है कि इसके साथ नेहरू-गांधी परिवार युग भी खत्म हो गया है.

लेकिन कांग्रेस के ख़ात्मे की बात करना या पार्टी पर इस परिवार की मज़बूत पकड़ के कमजोर पड़ने की बात कहना राजनीतिक भोलापन होगा. ऐसा नहीं लगता कि पार्टी के इस पहले परिवार की प्रतिष्ठा को पार्टी के भीतर कम करके आंका गया है...

Sania mirza lipstick trending coz she wore a purple shade

चंद्रमा से भी नजर आएगा लिपस्टिक कलर
ट्विटर पर चल रही कुछ टिप्‍पणियां तो हम यहां दे रहे हैं लेकिन कुछ यूजर्स ने ऐसे भद्दे ट्विट्स भी किए हैं जिन्‍हें हम यहां नहीं लिख सकते.

-टेनिस को लेकर सानिया कभी इतनी चर्चा में नहीं रही जितनी अपने लिपस्टिक के कलर को लेकर.

-सानिया मिर्जा की लिपस्टिक का ये कलर चंद्रमा से भी बखूबी दिखेगा.

-सानिया को बना दो वूमेन ऑफ द मैच.

-पब्लिसिटी कैसे होती है ये सानिया मिर्जा को अच्‍छी तरह पता है.

परेशान सानिया की ट्वीट

टिप्पणियों से परेशान होकर सानिया मिर्जा ने लिखा है कि लिपस्टिक के कलर के कारण मैं ट्रेंड कर रही हूं. आपको नहीं लगता कि ये कुछ ज्‍यादा हो रहा है. कुछ लोगों को ये बात समझने की जरूरत है.

Every third newly elected mp has criminal background

इनमें से 112 तो ऐसे हैं जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक हिंसा, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं.

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के जरिए नवनिर्वाचित सांसदों के किए गए अध्ययन के मुताबिक़ ये आंकड़ा 34 फ़ीसदी है.

संस्था ने ये आंकड़ा नामांकन के समय दाखिल किए गए हलफमनामें के आधार पर तैयार किया है.

संस्था ने लोकसभा के 543 में से 541 सांसदों के हलफनामे का विश्लेषण किया था.

भाजपा आगे
"सोलहवीं लोकसभा के लिए चुने गए सांसदों में से नौ पर हत्या का मामला चल रहा है. इनमें से चार सासंद भाजपा के हैं. कांग्रेस, लोजपा, राजद स्वाभिमानी पक्ष के एक-एक सांसद पर हत्या का मामला चल रहा है"
-पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च

झारखंड के जमशेदपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुने गए विद्युत बरन महतो और महाराष्ट्र के सतारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीते श्रीमंत चौधरी उदयन राजे प्रताप सिन्हा भोंसले के हलफनामे स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका.

संस्था के मुताबिक़  पंद्रहवीं लोकसभा में आपराधिक मामलों का सामना कर रहे सांसदों की संख्या 158 थी. उस समय 521 सांसदों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया था.

सोलहवीं लोकसभा के लिए चुने गए सांसदों में से नौ पर हत्या का मामला चल रहा है. इनमें से चार  सासंद भाजपा के हैं. कांग्रेस, लोजपा, राजद और स्वाभिमानी पक्ष के एक-एक सांसद पर हत्या का मामला चल रहा है.

वहीं हत्या के प्रयास के आरोप का सामना कर रहे सांसदों की संख्या 17 है. इनमें से 10 सांसद भाजपा के, तृणमूल कांग्रेस के दो, कांग्रेस, राकांपा, राजद, शिवसेना और स्वाभिमानी पक्ष के एक-एक सांसद हैं.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप का दो सांसद सामना कर रहे हैं. इनमें से एक केरल से निर्दलीय चुने गए हैं और दूसरे महाराष्ट्र के चंदरपुर से भाजपा के टिकट पर जीते हैं....

Thursday, May 15, 2014

Grand farewell party at SGRR

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एमएससी स्टूडेंट्स डांस, मस्ती और धमाल के मूड में नजर आए. मौका था फेयरवेल पार्टी का. इस दौरान जहां जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई दी, तो वहीं दूसरी ओर इस पल को यादगार बनाने के लिए जमकर सीनियर्स ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे. इस दौरान स्टूडेंट्स की स्टाइलिंग, कॉन्फिडेंस और इंटेलिजेंस के आधार पर पंकज सैनी और नितिशा सेंदरी को मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुना गया. म्यूजिक, डांस और सिंगिंग के साथ ही डिफरेंट एक्टिविटीज के दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर एंज्वॉय किया. इस मौके पर टीचर्स में एके गुप्ता, श्यामवीर सिंह, एचवी पंत, एचसी जोशी, दीपाली सिंघल, राकेश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे. 

Source: Latest Photos

UP Police brutality caught on camera: beaten a boy inside police station

In Agra at Rakabganj Police Station, 2 policemen Brutally Beaten a boy inside the police station. All this was recorded on a mobile phone. The boy was accused of molestation, now Both the policeman have suspended by DIG Agra.

Lekar Hum Deewana Dil Trailer


Lekar Hum Deewana Dil is an upcoming romantic Bollywood drama film that stars Raj Kapoor’s grandson Armaan Jain and Deeksha Seth. The film has music scored by A. R. Rahman and it is set to release on July 4, 2014.

Source: Latest Movie Trailers

Top 5 Sex Tips for Couples by Shanti Dynamite


Sex is an erotic pleasurable experience for the mind and body starting from passionate kissing to the actual sexual intercourse. However, half baked sexual knowledge can be dangerous for any couple. Have a look on the 5 tips for better sex life, narrates by new Bollywood bombshell Shanti Dynamite.

Source: Latest Lifestyle News

10 Famous cyber crimes of the world - Viral Video


Nuclear power plants, college applications, and even the Military codes, which are safe from cyber criminals. Just watch some globally notorious cyber crimes done by hackers.

Source: Viral Videos 2014

Wednesday, May 7, 2014

Google updates it map applications with three new features

अब गूगल मैप बताएगा रास्‍ता, तीन नए फीचर्स

अब गुम नही होंगे गलियों में
अभी तक गूगल मैप एप्‍लीकेशन हाईवेज और पॉपुलर रोड्स के बारे में ही बताता था लेकिन इस अपडेट के साथ लोग अब तंग गलियों में भी अपना रास्‍ता खोज पाएंगे. इस फीचर का नाम लेन गाइडेंस है. यह फीचर स्‍टेप बाई स्‍टेप डायरेक्‍शन देता है. इस फीचर को यूज करके यूजर्स गलत टर्न्‍स लेने से बच जाएंगे. हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका (हाईवेज और लोकल रोड्स), जापान (नॉन हाईवेज रोड्स) और कनाडा (हाईवेज) के लिए अवेलेबल है.

ऑफलाइन यूज करें एप
गूगल ने इस एप के नए अपडेट में मैप्‍स को स्‍मार्टफोन पर सेव करने का ऑप्‍शन दिया है. इस विकल्‍प से मैप यूजर्स अक्‍सर विजिट की जाने वाली डेस्टिनेशंस को अपने स्‍मार्टफोन पर सेव कर सकते हैं. इस फीचर से इंटरनेट कनेक्‍शन की अनेवलिबिटी में भी मैप को एक्‍सेस कर पांएगे.

कंपेयर करें टैक्‍सी का प्राइस
अगर आपके फोन में उबेर नाम की एप इंसटाल है तो आप वॉकिंग डायरेक्‍शंस पर अवेलेबल टैक्‍सी प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं. हालांकि आप सीधे उबेर एप पर भी जा सकते हैं. इस फीचर में गूगल ने कई फिल्‍टर्स भी लगाए हैं. इन फीचर्स से आप टैक्‍सी ड्राइवर को अवेलबिलिटी, रेटिंग, और प्राइस जैसे फैक्‍टर्स के आधार पर चूज कर सकते हैं.

Moto e may come to india under 10000 rupees price tag

मोटो ई आ सकता है 8500 रुपये में

आएगा आपके बजट में
मोटोरोला का यह फोन आपके बजट में आने की पॉसिबिलिटी है. यह फोन सिर्फ 8500 रुपये (इनक्‍लूडिंग टैक्‍स) पर लांच हो सकता है. गौरतलब है कि एंड्रॉयड किटकैट से लोडेड मोटो ई मोटोरोला कंपनी के मार्केट ग्राफ को कई गुना इनक्रीज कर सकती है.

फोन में मिलेगा एंड्रॉयड किटकैट
इस फोन में एंड्रॉयड किटकैट ओएस लगा है. फोन में एंड्रॉयड किटकैट होने की वजह से यूजर्स को फोन में ओके गूगल, अपडेटेड बैटरी सपोर्ट और स्‍पेशल कैमरा एप्‍लीकेशन मिलेगी. एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 4.4 से लैस होने की वजह से फोन जल्‍दी आउटडेटेड नही होगा.

कैमरा भी है खास
इस फोन में 5 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा होने की पॉसिबिलिटी है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्‍सल का होगा. इसके साथ ही फोन में एलईडी फ्लेश भी है जो कम लाइट में भी अच्‍छी पिक्‍चर्स क्लिक करता है.

बैटरी होगी डिपेंडेबल
इस फोन में 1900mAh की बैटरी लगी है. इंडस्‍ट्री के जानकारों के मुताबिक फोन की बैटरी 12 से 15 घंटे तक चल सकती है. यह फोन दो जीएसएम सिम को सपोर्ट करेगा.

Apple withdraws its iphone 4 device from indian market

...लो बंद हो गया आईफोन 4

सबसे सस्‍ता आईफोन
आईफोन 4 अब तक का सबसे सस्‍ता आईफोन है जो सिर्फ 18882 रुपये में अवेलेबल है. हालांकि इस फोन की ओपन मार्केट सेल 2 वीक पहले बंद हो चुकी है. लेकिन इंटरेस्‍टेड स्‍मार्टफोन यूजर्स इस फोन को ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स से परचेज कर सकते हैं.

आईफोन ने बढ़ाए यूजर्स
एप्‍पल के आईफोन 4 को कम कीमत के साथ लांच करने के पीछे इंडिया, ब्राजील और चाइना जैसी कंट्रीज में अपने यूजर्स बेस इनक्रीज करना रहा है. गौरतलब है कि इस फोन ने इंडिया में इस फोन के यूजर्स की संख्‍या को 25 लाख के पार क्रॉस करा दिया है.

नए यूजर्स होंगे ब्रांड लॉयल
एप्‍पल का मानना है कि आईफोन यूज करने वाला फ्यूचर में आईफोन डिवायसेज यूज करना ही पसंद करता है. इसलिए कंपनी ने 7000 रुपये का बायबैक ऑफर चलाया है जिससे आईफोन यूजर्स अपना पुराना फोन के बदले में आईफोन 4S ले सकते हैं. य‍ह ऑफर आईफोन के 4S मॉडल का प्राइस घटाकर 16699 रुपये कर देता है.

NIT students got seventh position in world aero design contest

NIT students का USA में डंका

हासिल किए 134 points
एनआईटी की एयरो मॉडलिंग व एयरो डिजाइनिंग टीम ‘टीम फोनिक्स’ ने यूएसए में हुए इस ग्लोबल कांटेस्ट में 134 प्वाइंट्स हासिल किए. सात राउंड के इस कॉम्पटीशन में टेक्निकल प्रेजेंटेशन के अलावा डिजाइन रिपोर्टिंग, ज्यादा से ज्यादा वेट लेकर उडऩे के साथ ही सबसे कम वेट वाले इस एयरो मॉडल ने पांच राउंड में बेहतर परफॉर्म किया, जबकि दो राउंड में उसका परफॉरमेंस बेहतर नहीं रहा.

Globally 7th और country में फस्र्ट पोजीशन

यूएसए के जॉर्जिया स्थित लॉकहेड मार्टिन मेरिïट्टा में आयोजित इस कॉम्पटीशन में ग्लोबली 75 टीम ने पार्टिसिपेट किया था, जिनमें कंट्री की सात टीमें शामिल थीं. एनआईटी की टीम इस कांटेस्ट में ग्लोबली सेवेंथ पोजीशन पर रही, जबकि कंट्री में फस्र्ट पोजीशन हासिल किया. इस कांटेस्ट में यूएसए यूनिवर्सिटी ऑफ मेन्नेसोटा ने फस्र्ट पोजीशन हासिल किया.

25 हजार रुपए में तैयार किया मॉडल

‘टीम फोनिक्स’ ने 25 हजार रुपए की लागत से इस माइक्रो एयरो डिजाइन मॉडल को तैयार किया और इसमें टाटा स्टील व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी हेल्प की. इसे बनाने में टीम के कैप्टन तरुण केडिया (मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड इयर) व वाइस कैप्टन आशीष रंजन (इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, थर्ड इयर) के अलावा कुमार हर्षवद्र्धन, सुमित रंजन, अंकिता सिंह, अभिजीत, विशाल, दिव्या व पूजा जायसवाल ने हेल्प की. इस मॉडल को फैकल्टी डिजाइनर एमके सिन्हा की देखरेख में तैयार किया गया.

एक बार चार्जिंग के बाद 15 मिनट तक उड़ सकता है हवा में

एनआईटी के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया यह एयरो मॉडल अपने आप में खास है. इस मॉडल को टीम फोनिक्स के वाइस कैप्टन आशीष रंजन ने एसएई एयरो डिजाइन ईस्ट-2014 में एग्जीविट किया. यह एयरो मॉडल एक बार बैट्री (1300 एमएएच) चार्ज करने के बाद 15 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. एक किलोग्राम वजन वाले इस अनमैन्ड मॉडल को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है और इसकी कैपिसिटी एक बार में 4 किलोग्राम वेट लेकर उडऩे की है.

Spy purpose से किया जा सकता है use

तरुण केडिया ने बताया कि इस मॉडल की खासियत यह है कि इसे छह पार्ट में डिवाइड किया जा सकता है और सबसे कम 3 मिनट में इसे दोबारा असेंबल भी किया जा सकता है. इसे एक व्यक्ति ऑपरेट कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसका यूज जासूसी के लिए यूज किया जा सकता है. इसके साथ ही वैसे प्लेसेज, जहां लोगों का जाना पॉसिबल नहीं है, वहां का टेम्प्रेचर मेजरमेंट के साथ ही किसी भी दूर-दराज के प्लेस का पिक्चर व वीडियो भी लिया जा सकता है.

टीम फोनिक्स ने इससे पहले भी कई माइलस्टोन क्रिएट किया है. यूएसए में हुए कांटेस्ट में टीम ने बेहतर परफॉर्म कर इंस्टीट्यूट के साथ ही कंट्री का भी नाम रौशन किया है. आने वाले समय में टीम व एनआईटी स्टूडेंट्स इससे भी बेहतर परफॉर्म करेंगे. 

Source: Breaking News

Due to injure sourav tiwary will not play IPL

सौैरभ परेशान तो वरूण ने किया हैरान

ऑक्शन मनी भी नहीं मिल पाएगी

 दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से आईपीएल 7 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले सौरभ तिवारी लास्ट इयर के दाहिने सोल्डर में आई इंज्युरी से उबर नहीं पाए हैं. सौरभ ने आई नेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए आईपीएल के मैचेज नहीं खेल पा रहे हैं. सौरभ ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाले हैं. सौरभ की इस इंज्युरी की वजह से उन्हें इस बार ऑक्शन मनी भी नहीं मिल पाएगी. नहीं खेलने के बावजूद अगर वे फिट होते तो उन्हें ऑक्शन मनी मिल जाती. सौरभ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑक्शन के दौरान 70 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.

आईपीएल सीजन 7 में वरूण का शानदार परफॉर्मेंस
आईपीएल-7 स्टार्ट होने के बाद स्टेट के तीन प्लेयर्स से सिटी के क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इनमें सिटी के वरुण एरॉन और सौरभ तिवारी के अलावा बोकारो के शाहबाज नदीम शामिल हैं. वरुण रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से खेलते हुए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल रहे शाहबाज 7 मैचेज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले एक साल में शानदार परफॉर्म करने वाले सिटी के सौरभ तिवारी को क्रिकेट फैन्स की नजरें खोज रही हैं, पर वे टीम के 7 मैच खेले जाने के बाद भी ग्राउंड पर नहीं दिखे हैं. इसी टीम में शामिल स्टेट के चौथे प्लेयर राहुल शुक्ला को भी आईपीएल 7 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

लास्ट इयर सोल्डर इंज्युरी की वजह से थ्रो करने में परेशानी हो रही है, इस वजह से आईपीएल 7 के मैचेज नहीं खेल पाया हूं. मैं ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाला हूं.
-सौरभ तिवारी, क्रिकेटर

आईपीएल में बॉलिंग करना किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अलग और मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें डिफरेंट कंट्रीज के बैट्समैन का सामना एक साथ होता है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि रफ्तार के साथ ही लाइन एंड लेंथ को मेंटेन रखूं.
-वरुण एरॉन, क्रिकेटर

Source: Local News

14 point 23 per cent voting till nine oclock in uttarakhand

उत्तराखंड में नौ बजे तक 14.23 परसेंट वोटिंग

स्टेट के बाकी लोकसभा सीटों पर वोटिंग बदस्तूर जारी है. पौड़ी में 10.47, टिहरी में 14.23, रूद्रप्रयाग में 10, उत्तरकाशी में 9.5, ऊधमसिंहनगर में 20.5, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 10.35, अल्मोड़ा में 7, चंपावत में 9, बागेश्वर में 14.16 और चमोली में 10.33 परसेंट वोटिंग हो चुकी है. सात बजे शुरू हुए मतदान में दो घंटे के भीतर ही भारी संख्या में वोट पडऩा जारी हैं. स्टेट में नौ बजे तक 14.23 परसेंट वोटिंग हो चुकी है.

Uttarakhand votes loksabha elections 2014 live report

उत्‍तराखंड में तीन बजे तक 50 परसेंट वोटिंग

वोटिंग पर मौसम मेहरबान
उत्तराखंड के मौसम ने इस बार मतदाताओं पर रहम करते हुए वोटिंग करने का पूरा मौका दिया है. अभी तक वोटिंग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग होने की उम्मीद है. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग परसेंटेज लगातार बढ़ रहा है. हरिद्वार में  आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वहां भी भारी मतदान जारी है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर चार घंटे के अंदर वोटिंग परसेंटेज 59 तक पहुंच चुका है.

लगातार बढ़ रहा है परसेंटेज
स्टेट के बाकी लोकसभा सीटों पर वोटिंग बदस्तूर जारी है. पौड़ी में 21, टिहरी में 40, रूद्रप्रयाग में 48.73, उत्तरकाशी में 24.70, नैनीताल में 26.28, पिथौरागढ़ में 41.25, अल्मोड़ा में 41, चंपावत में 43 और ऊधमसिंह नगर में 60 परसेंट वोटिंग हो चुकी है. सात बजे शुरू हुए मतदान में तीन बजे तक भारी संख्या में वोट पडऩा जारी है.

Public spat between smriti irani and priyanka gandhi pa preeti sahay

अमेठी: प्रियंका की PA और स्मृती इरानी में हुई बहसबाजी
आरोप
यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जारी मतदान के बीच बीजेपी की कैंडिडेट स्मृति ईरानी और आप के कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगाया है. एक तरफ कुमार विश्वास ने जहां कांग्रेस पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है वहीं स्मृति ईरानी ने मतदान केंद्रों पर कांग्रेस द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

तुरंत हटने को कहा
इतना ही नहीं एक मतदान केंद्र पर स्मृति ईरानी की प्रियंका गांधी की पर्सनल सेक्रेटरी प्रीति सहाय से बहसबाजी भी हो गई. बताया गया है कि एक मतदान केंद्र पर स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी की सचिव से कहा कि आप यहां की मतदाता नहीं है फिर भी यहां क्या कर रही हैं? स्मृति ने प्रीति से आवश्यक कागजात दिखाने को कहा लेकिन प्रीति ने मना कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी भी हो गई. जिस पर जिलाधिकारी ने प्रीति सहाय को वहां से तुरंत हटने का आदेश दिया है. स्मृति ने कांग्रेस पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

US to help find kidnapped nigerian schoolgirls

छात्राओं को तलाशेगा अमरीका
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस दल में सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ शामिल हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई कि बोको हराम की इस हरकत से उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए वैश्विक स्तर पर जनमत तैयार हो सकता है.

इस बीच बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में आठ और लड़कियों का अपहरण कर लिया.

अपहरण की यह ताज़ा घटना रविवार की रात बोर्नो राज्य के वाराबे गाँव में हुई. अपहृत लड़कियों की उम्र 12 से 15 के बीच है.

सोमवार को बोको हराम के नेता अबू बकर शेकाउ ने बोर्नो प्रांत के ही एक स्कूल से 14 अप्रैल से अग़वा की गई 230 से अधिक लड़कियों को 'बेचने' की धमकी दी थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घटना के बढ़ते विरोध के बाद अमरीका ने नाइजीरिया की सरकार को मदद का प्रस्ताव दिया था. ओबामा ने मंगलवार को प्रस्ताव स्वीकार किए जाने की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, "हमने पहले ही एक दल नाइजीरिया रवाना कर दिया है. इसमें सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों के लोग शामिल हैं. यह दल अग़वा की गई लड़कियों की तलाश में मदद करेगा."

ओबामा ने इस घटना को "मर्मभेदी" और "उत्तेजित" करने वाली बताया और  बोको हराम को "सबसे ख़राब क्षेत्रीय चरमपंथी संगठनों में से एक बताया."

लेकिन उन्होंने यह भी कहा, "यह घटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस तरह का ख़तरनाक अपराध करने वाले इस संगठन के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाने के लिए तैयार करेगी."

बोको हराम के नाम का अर्थ है "पश्चिमी शिक्षा वर्जित है". यह संगठन सरकार को सत्ता से बेदख़ल करना चाहता है और उत्तरी नाइजीरिया में इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहता है. इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के संघर्ष में साल 2009 से अब तक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं...



Monica lewinsky breaks her silence over affair with bill clinton

वेनिटी फ़ेयर मैगज़ीन में प्रकाशित लेख में मोनिका लेविंस्की ने कहा है कि उन्हें अपने अफ़ेयर पर गहरा अफ़सोस है.

अपने रिश्ते को सहमति से बना रिश्ता बताते हुए लेविंस्की ने लिखा है कि राष्ट्रपति ने उनका फ़ायदा उठाया.

1998 में मोनिका लेविंस्की के साथ अफ़ेयर को मुद्दा बनाकर बिल क्लिंटन को राष्ट्रपति पद से हटाने में रिपब्लिकन पार्टी नाकाम हो गई थी.

लेकिन अब, जब बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन 2016 में राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में हैं, लेविंस्की प्रकरण एक बार फिर अमरीकी राजनीतिक चर्चाओं में उभर आया है. शायद इसलिए भी क्योंकि रिपब्लिकन अब इसे हिलेरी के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करना चाहते हैं.

वेनिटी फ़ेयर पत्रिका ने लेविंस्की के लेख के जो अंश जारी किए हैं, उसमें लेविंस्की कहती हैं कि वो दोबारा अपनी कहानी सामने लाना चाहती हैं और उन्हें आज भी अमरीका में पहचाना जाता है और मीडिया और पॉप के ज़रिए वे अपना नाम देखती रहती हैं.

बदनामी और शोषण
वे लिखती हैं, "मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के बीच जो कुछ भी हुआ मुझे उस पर गहरा अफ़सोस है. मैं दोबारा ये बात कहती हूँ, जो कुछ भी हुआ मुझे उस पर बहुत अफ़सोस है."

लेविंस्की लिखती हैं कि 1998 में ये स्कैंडल सामने आने के बाद उन्हें बदनामी और शोषण से गुज़रना पड़ा. लेविंस्की मानती हैं कि राष्ट्रपति को बचाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया.

लेविंस्की लिखती हैं, "क्लिंटन प्रशासन, विशेष अभियोजन के चमचे, पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ता और मीडिया मेरी एक छवि बनाने में कामयाब हुए. और वो छवि बनी रही क्योंकि उस पर सत्ता शक्तियों का रंग चढ़ा दिया गया था."

नौकरियों में दिक़्क़त
राष्ट्रपति क्लिंटन का प्रशासन छोड़न के बाद मोनिका ने कुछ दिनों तक हैंडबैग डिज़ाइनर के तौर पर काम किया और फिर एक रियालिटी डेटिंग शो की होस्ट के रूप में.

इसके बाद वो स्नातक की डिग्री लेने के लिए लंदन चली गईं. मोनिका स्वीकार करती हैं कि अपने अतीत के कारण उन्हें अमरीका में नौकरियाँ मिलने में दिक़्क़त हुई.

बिल क्लिंटन से अफ़ेयर के वक़्त मोनिका लेविंस्की 22-23 साल की थीं. रिपब्लिकन पार्टी ने बिल क्लिंटन पर मोनिका लेविंस्की से अफ़ेयर को लेकर संघीय जाँचकर्ताओं से झूठ बोलने का आरोप लगाया. इसी आरोप में रिपब्लिकन पार्टी ने क्लिंटन के ख़िलाफ़ महाभियोग भी शुरू किया लेकिन नाकाम रहे.

बिल क्लिंटन ने अपना कार्यकाल पूरा किया और वे साल 2000 तक अमरीका के राष्ट्रपति रहे.

इसी बीच हिलेरी क्लिंटन इसी बीच सीनेटर चुनी गईं और राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में विदेश मंत्री भी रहीं. हिलेरी को फिलहाल 2016 राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का संभावित दावेदार माना जा रहा है.

अतीत का मक़सद

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माने जा रहे सीनेटर रैंड पॉल ने इसी साल कहा था, "बॉस को अपने दफ़्तर की युवा इंटर्न का शोषण नहीं करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "बिल क्लिंटन ने अपने दफ़्तर में कार्यरत एक बीस वर्षीय इंटर्न का फ़ायदा उठाया. इस पर कोई बहाना नहीं चलेगा, यह हिंसक व्यवहार है."

अपने लेख में लेविंस्की ने लिखा है कि इतने सालों बाद वे अपनी चुप्पी तोड़ रहीं हैं ताकि अपने अतीत को एक मक़सद दे सकें.

वे लिखती हैं, "शायद अपनी कहानी कहकर, मुझे लगता है, मैं शर्मिंदगी से गुज़र रहे लोगों के बुरे वक़्त में उनकी मदद कर सकूं."

लेविंस्की अब ऑनलाइन शर्मिंदगी और शोषण का शिकार पीड़ितों के लिए काम करना चाहती हैं और इस विषय पर सार्वजनिक मंचों पर आवाज़ उठाना चाहती हैं.


Saturday, May 3, 2014

Nokia xl lands in india at rupees 15000 price

नोकिया एक्‍सएल इंडिया में अवेलेबल, जानें 5 स्‍पेशल फीचर्स

एंड्रॉयड में विंडोज
नोकिया ने इस फोन में एप्‍स के आइकॉन्‍स में टाइल्‍स का यूज किया है जिससे यह फोन विंडोज फोन की याद दिलाता है. इस स्‍मार्टफोन में ग्‍लांस स्‍क्रीन टाइमआउट फीचर है. यह फीचर उस टाइम को बताता है जब फोन की स्‍क्रीन ऑन रहने के बाबजूद यूज में नही आती है.

कैरी करने में ईजी
नोकिया का यह फोन सिर्फ 10.8mm थिक होगा. इसके अलावा फोन की टोटल हाइट 5.57 इंच है. फोन की एलसीडी डिस्‍प्‍ले का साइज 5 इंच है. फोन का वजन 190 ग्राम है. फोन के राइट साइड में पावर स्विच और वॉल्‍यूज रॉकर दिया गया है. इस डिजाइन के साथ इस फोन को कैरी करना आसान होगा.

नही दिखेंगे स्‍क्रेचेज
फोन का बैक कवर स्‍क्रेच फ्री नही हैं लेकिन फोन के बॉ‍डी कलर में होने की वजह से स्‍क्रेच दिखाई नही पड़ते हैं. फोन की पिक्‍चर्स देखने के लिए क्लिक करें.

कैमरा होगा ऑटोफोकस
इस फोन में ऑटोफोकस फोन के बैक पैनल में 5 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस बैक कैमरा दिया है. कैमरे के ठीक ऊपर फ्लेश है. फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है.

बनेगा स्‍टाइल स्‍टेटमेंट
फोन के बैक कवर कई कलर्स में अवेलेबल होंगे जिससे यंगेस्‍टर्स इस फोन को अपने स्‍टाइल स्‍टेटमेंट से मैच कर पांएगे. 

Apple new earpods may have sensors for heartrate and blood pressure

अब गुम नहीं होंगे एप्‍पल के हेडफोन

ईयरपॉड्स में होंगे नए सेंसर्स
एक एनोनिमस रिपोर्ट के एकॉर्डिंग एप्‍पल के नए हेडफोन में हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर चैक करने के लिए डेडिकेटेड सेंसर्स हो सकते हैं.

हेडफोन नही होंगे गुम
एप्‍पल ने हार्ट रेट और ब्‍लड प्रेशर चैक करने के सेंसर्स के साथ नए हेडफोन में आईबीकन नाम की टेक्‍नोलॉजी का यूज किया है. इस नई टेक्‍नोलॉजी से आप अपने गुम हेडफोन का फाइंड कर सकते हैं.

करना होगा चार्ज
एप्‍पल के इस नए हेडफोन को चार्जिंग की जरूरत होगी. हेडफोन में अवेलेबल सेंसर्स और आईबीकन टेक्‍नोलॉजी को एनर्जी की जरूरत होगी. कंपनी ने इस प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व करने के लिए हेडफोन का जैक फोन की बॉटम में लगाया है.

Facebook acquired fitness app moves

अब फेसबुक रखेगा आपको फिट

फेसबुक बनेगी फिटनेस डायरी
मूव्‍स एप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ऑल-डे एक्टिविटी डायरी का काम करती है. इस एप के एक्‍यूजीशन के बाद फेसबुक अपने यूजर्स के लिए फिटनेस डायरी की तरह काम करेगा.

एप के हैं 40 लाख लोग यूजर्स
एप बनाने वाली कंपनी के अनुसार इस एप को अभी तक 40 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए अवेलेबल है. इस एप को जनवरी 2013 में लांच किया गया था. एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को अपने स्‍मार्टफोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. आईफोन यूजर्स इस एप को आईट्यूंस से इंस्‍टॉल कर सकते हैं. 

Top 10 social media controversies in india

दस फ़ेसबुक विवाद जिन्होंने खींचा सबका ध्यान

कंपनी के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार दुनियाभर में करीब सवा अरब यूज़र्स इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं.

एक कॉलेज नेटवर्किंग टूल से इस मुकाम तक पहुंचने में फ़ेसबुक को दस साल का वक्त लगा और आज इसकी दसवीं सालगिरह भी मनाई जा रही है.
इन दस वर्षों में ये एक सोशल ऐक्टिविज़म टूल के तौर पर भी स्थापित हुआ. भारत में भी लोग खुलकर इसका प्रयोग करने लगे और मुखर होकर अपनी बात सार्वजनिक मंच पर रखने लगे.

फ़ेसबुक से सामाजिक बदलाव की कहानियों के बीच कुछ विवाद भी उपजे जिन्होंने सोशल मीडिया की भूमिका पर गंभीर बहस शुरू की. आइए एक नज़र डालते हैं ऐसे ही दस विवादों पर:
1. जब ‘आहत’ हुईं भावनाएं – शिवसेना बनाम पलघर की शाहीन और रेणु
महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर पलघर की दो लड़कियों, शाहीन ढाडा और रेणु श्रीनिवासन को पुलिस ने बाल ठाकरे की मौत के बाद मुंबई में बंद के खिलाफ़ एक फेसबुक पोस्ट लिखने और लाइक करने पर गिरफ़्तार किया था.

शाहीन ने ये पोस्ट लिखा था और रेणु ने इसे ‘लाइक’ किया था.

इन लड़कियों पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में और आईटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई हुई. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया और फिर 15,000 रुपए के मुचलके पर छोड़ दिया गया.

फ़ेसबुक पोस्ट पर गिरफ्तारी के इस मामले को लेकर ज़बरदस्त विवाद उठा और दो पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया. तत्कालीन ज़िला मजिस्ट्रेट का तबादला भी किया गया...

Poonam pandey detained for indecent acts

इंडीसेंट एक्ट में अरेस्ट हुईं पूनम पाण्डे
मॉडल टर्न एक्ट्रेस पूनम पाण्डे को फ्राइडे नाइट मुंबई मीरा रोड एरिया में इंडीसेंट बिहेवियर करने के चार्ज में पुलिस ने उन्‍हें अरेस्ट कर लिया. वैसे तो पूनम अपन बोल्ड इमेजस सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करने के लिए फेमस हैं लेकिन पब्लिक प्लेस पर ऐसा बिहेवियर करते हुए पकड़ा जाना सचमुच अजीब है. वैसे खुद को बेहद शाई गर्ल कहने वाली पूनम की शाईनेस का पहला इंट्रोक्शन तब मिला जब उन्होंने दावा किया था कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया तो वो उसके लिए स्ट्रिप करेंगी. बहरहाल कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने तो अपना दामन बचा लिया.

पर पूनम बाज नहीं आयीं और अलग मौकों पर अलग अलग बहाने से एक के के बाद एक अपनी बोल्ड  पिक्चर्स अपलोड करती रहीं. लेकिन इस बार जो उन्होंने किया सचमुच चौकाने वाला है और इससे उन्हें क्या मिलेगा वो समझ में नहीं आ रहा. क्योंकि ऐसा सब कुछ करके भी वो अपनी फिल्म हिट नहीं करा पायीं. बहरहाल ये पहला मामला नहीं है जब पूनम पांडे को पब्लिक प्ले‍स पर इस तरह की हरकत करते हुए पुलिस ने अरेस्ट किया हो. पहले भी उन्हें इस तरह की हरकत करने के लिए वार्निंग मिल चुकी है. फ्राइडे को भी पुलिस ने पूनम को लेट नाइट तक पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा और उन पर मुबई पुलिस एक्ट के सेक्शन 110 और 117 के अंडर एक्शन लिया और वार्निंग देकर छोड़ दिया.

Nido murder case cbi dr ops murder charges

नीडो हत्याकांड: दुकानदारों पर से हटा हत्या का आरोप

गैर इरादतन हत्या
नस्लवादी टिप्पणी को लेकर लाजपत नगर मार्केट में अरुणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे नीडो तानियम (19) की दुकानदारों की पिटाई से हुई मौत मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा बनाए गए हत्या के केस को सीबीआई ने पलट कर रख दिया है. शुक्रवार को साकेत कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि ये हत्या का नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला है. अब सभी सातों आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा.

पुलिस ने नही की जांच
अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत में सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि इस घटना के सात आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं. सीबीआई ने बताया कि घटना वाले दिन नीडो तानियम से दुकानदारों का झगड़ा हुआ और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. नीडो की पिटाई पहले से प्लॉन नहीं थी. घटना अचानक हुई इसलिए आरोपियों का इरादा नीडो को जान से मारने का नहीं था. मगर पिटाई से आई चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने जांच सही से किए बिना ही इसे हत्या का मामला मान लिया. गौरतलब है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई थी.

Samsung ordered to pay apple

सैमसंग, एपल को करे 12 करोड़ डॉलर का भुगतान

कैलीफ़ोर्निया की एक जूरी ने शुक्रवार को सैन जोसे की संघीय अदालत में दोनों कंपनियों के ताज़ा मुक़दमें में अपना फ़ैसला सुनाया.

महीनों तक चली सुनवाई में एपल ने सैमसंग को स्मार्ट फ़ोन फ़ीचर के पेटेंट के उल्लंघन के दोषी होने का आरोप लगाया था.

अदालत ने यह भी कहा कि एपल ने भी सैमसंग के पेटेंट का उल्लंघन किया है और एपल को 158,000 डॉलर क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश दिया.

पेटेंट की क़ानूनी लड़ाई
एपल ने सैमसंग को अपने पाँच पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए 2.2 अरब डॉलर की माँग की है, इन पेटेंट में "स्लाइड टू अनलॉक" जैसे फंक्शन भी शामिल हैं.

इस मामले में सैमसंग ने कुछ भी ग़लत करने से इनकार करते हुए एपल से कैमरा और वीडियो भेजने से जुड़े दो स्मार्ट फ़ोन पेटेंट के उल्लंघन के लिए 60 लाख डॉलर की माँग की.

यह फ़ैसला विश्व के दो सबसे शीर्ष स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनियों के बीच बौद्धिक संपदा की क़ानूनी लड़ाई से संबंधित है.

पिछले कई सालों से एपल और सैमसंग के बीच कई देशों में पेटेंट की क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

दो साल पहले, एक अन्य जूरी ने सैमसंग को एपल की तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए 93 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था.

अदालत के इस फ़ैसले को भी सैमसंग चुनौती दे रहा है.

No relief for giriraj singh anticipatory bail gets rejected

गिरिराज की मुश्किलें बरकरार, अग्रिम जमानत हुई खारिज
झारखंड कोर्ट जाएंगे
लोकसभा इलेक्शंस के दौरान प्रचार करते समय विवादास्पद भाषण देने के आरोप में झारखंड एक कोर्ट ने गिरिराज सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत खारिज कर दी. देवघर कोर्ट के आदेश के खिलाफ गिरिराज सिंह झारखंड कोर्ट में जमानत के लिए जाएंगे.

दो जगह दर्ज हुई एफआईआर
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग की तरफ से एक एफआईआर बोकारो जिले में और दूसरी देवघर जिले में दर्ज करवाई गई थी. गिरिराज सिंह नवादा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि जो लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

EC not to block upa government move to name a judge for modi snooping case

चुनाव आयोग की मंजूरी

स्नूपगेट(महिला जासूसी मामले) में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की परेशानी बढ़ती दिख रही है. अब चुनाव आयोग ने मामले में जांच आयोग गठित करने की मंजूरी दे दी है. एक अंग्रेजी अखबार में इस आशय का खुलासा किया गया है. चुनाव आयोग के सामने दो मामले रखे गए थे. पहला- सेना प्रमुख की नियुक्ति का था और दूसरा स्नूपगेट मामले में जांच आयोग गठित करने की अनुमति का.

बीजेपी कर रही विरोध

खबरों के अनुसार चनाव आयोग ने सेना प्रमुख की नियुक्ति की अनुमति नहीं दी है. सरकार इस पर चुनाव बाद फैसला कर सकेगी. वहीं मोदी के खिलाफ आयोग गठित करने की अनुमति दे दी गई है. केंद्र सरकार ने बीते हफ्ते में यह अनुमति मांगी थी. हालांकि बीजेपी इसका विरोध कर रही है.

Source: National News