ऑक्शन मनी भी नहीं मिल पाएगी
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से आईपीएल 7 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले सौरभ तिवारी लास्ट इयर के दाहिने सोल्डर में आई इंज्युरी से उबर नहीं पाए हैं. सौरभ ने आई नेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए आईपीएल के मैचेज नहीं खेल पा रहे हैं. सौरभ ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाले हैं. सौरभ की इस इंज्युरी की वजह से उन्हें इस बार ऑक्शन मनी भी नहीं मिल पाएगी. नहीं खेलने के बावजूद अगर वे फिट होते तो उन्हें ऑक्शन मनी मिल जाती. सौरभ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑक्शन के दौरान 70 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.
आईपीएल सीजन 7 में वरूण का शानदार परफॉर्मेंस
आईपीएल-7 स्टार्ट होने के बाद स्टेट के तीन प्लेयर्स से सिटी के क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इनमें सिटी के वरुण एरॉन और सौरभ तिवारी के अलावा बोकारो के शाहबाज नदीम शामिल हैं. वरुण रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से खेलते हुए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल रहे शाहबाज 7 मैचेज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले एक साल में शानदार परफॉर्म करने वाले सिटी के सौरभ तिवारी को क्रिकेट फैन्स की नजरें खोज रही हैं, पर वे टीम के 7 मैच खेले जाने के बाद भी ग्राउंड पर नहीं दिखे हैं. इसी टीम में शामिल स्टेट के चौथे प्लेयर राहुल शुक्ला को भी आईपीएल 7 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
लास्ट इयर सोल्डर इंज्युरी की वजह से थ्रो करने में परेशानी हो रही है, इस वजह से आईपीएल 7 के मैचेज नहीं खेल पाया हूं. मैं ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाला हूं.
-सौरभ तिवारी, क्रिकेटर
आईपीएल में बॉलिंग करना किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अलग और मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें डिफरेंट कंट्रीज के बैट्समैन का सामना एक साथ होता है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि रफ्तार के साथ ही लाइन एंड लेंथ को मेंटेन रखूं.
-वरुण एरॉन, क्रिकेटर
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से आईपीएल 7 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले सौरभ तिवारी लास्ट इयर के दाहिने सोल्डर में आई इंज्युरी से उबर नहीं पाए हैं. सौरभ ने आई नेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए आईपीएल के मैचेज नहीं खेल पा रहे हैं. सौरभ ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाले हैं. सौरभ की इस इंज्युरी की वजह से उन्हें इस बार ऑक्शन मनी भी नहीं मिल पाएगी. नहीं खेलने के बावजूद अगर वे फिट होते तो उन्हें ऑक्शन मनी मिल जाती. सौरभ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑक्शन के दौरान 70 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.
आईपीएल सीजन 7 में वरूण का शानदार परफॉर्मेंस
आईपीएल-7 स्टार्ट होने के बाद स्टेट के तीन प्लेयर्स से सिटी के क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इनमें सिटी के वरुण एरॉन और सौरभ तिवारी के अलावा बोकारो के शाहबाज नदीम शामिल हैं. वरुण रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से खेलते हुए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स से खेल रहे शाहबाज 7 मैचेज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले एक साल में शानदार परफॉर्म करने वाले सिटी के सौरभ तिवारी को क्रिकेट फैन्स की नजरें खोज रही हैं, पर वे टीम के 7 मैच खेले जाने के बाद भी ग्राउंड पर नहीं दिखे हैं. इसी टीम में शामिल स्टेट के चौथे प्लेयर राहुल शुक्ला को भी आईपीएल 7 में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
लास्ट इयर सोल्डर इंज्युरी की वजह से थ्रो करने में परेशानी हो रही है, इस वजह से आईपीएल 7 के मैचेज नहीं खेल पाया हूं. मैं ट्रीटमेंट के लिए बंगलौर जाने वाला हूं.
-सौरभ तिवारी, क्रिकेटर
आईपीएल में बॉलिंग करना किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से अलग और मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें डिफरेंट कंट्रीज के बैट्समैन का सामना एक साथ होता है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि रफ्तार के साथ ही लाइन एंड लेंथ को मेंटेन रखूं.
-वरुण एरॉन, क्रिकेटर
Source: Local News
No comments:
Post a Comment