एंड्रॉयड में विंडोज
नोकिया ने इस फोन में एप्स के आइकॉन्स में टाइल्स का यूज किया है जिससे यह फोन विंडोज फोन की याद दिलाता है. इस स्मार्टफोन में ग्लांस स्क्रीन टाइमआउट फीचर है. यह फीचर उस टाइम को बताता है जब फोन की स्क्रीन ऑन रहने के बाबजूद यूज में नही आती है.
कैरी करने में ईजी
नोकिया का यह फोन सिर्फ 10.8mm थिक होगा. इसके अलावा फोन की टोटल हाइट 5.57 इंच है. फोन की एलसीडी डिस्प्ले का साइज 5 इंच है. फोन का वजन 190 ग्राम है. फोन के राइट साइड में पावर स्विच और वॉल्यूज रॉकर दिया गया है. इस डिजाइन के साथ इस फोन को कैरी करना आसान होगा.
नही दिखेंगे स्क्रेचेज
फोन का बैक कवर स्क्रेच फ्री नही हैं लेकिन फोन के बॉडी कलर में होने की वजह से स्क्रेच दिखाई नही पड़ते हैं. फोन की पिक्चर्स देखने के लिए क्लिक करें.
कैमरा होगा ऑटोफोकस
इस फोन में ऑटोफोकस फोन के बैक पैनल में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस बैक कैमरा दिया है. कैमरे के ठीक ऊपर फ्लेश है. फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट
फोन के बैक कवर कई कलर्स में अवेलेबल होंगे जिससे यंगेस्टर्स इस फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच कर पांएगे.
नोकिया ने इस फोन में एप्स के आइकॉन्स में टाइल्स का यूज किया है जिससे यह फोन विंडोज फोन की याद दिलाता है. इस स्मार्टफोन में ग्लांस स्क्रीन टाइमआउट फीचर है. यह फीचर उस टाइम को बताता है जब फोन की स्क्रीन ऑन रहने के बाबजूद यूज में नही आती है.
कैरी करने में ईजी
नोकिया का यह फोन सिर्फ 10.8mm थिक होगा. इसके अलावा फोन की टोटल हाइट 5.57 इंच है. फोन की एलसीडी डिस्प्ले का साइज 5 इंच है. फोन का वजन 190 ग्राम है. फोन के राइट साइड में पावर स्विच और वॉल्यूज रॉकर दिया गया है. इस डिजाइन के साथ इस फोन को कैरी करना आसान होगा.
नही दिखेंगे स्क्रेचेज
फोन का बैक कवर स्क्रेच फ्री नही हैं लेकिन फोन के बॉडी कलर में होने की वजह से स्क्रेच दिखाई नही पड़ते हैं. फोन की पिक्चर्स देखने के लिए क्लिक करें.
कैमरा होगा ऑटोफोकस
इस फोन में ऑटोफोकस फोन के बैक पैनल में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस बैक कैमरा दिया है. कैमरे के ठीक ऊपर फ्लेश है. फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट
फोन के बैक कवर कई कलर्स में अवेलेबल होंगे जिससे यंगेस्टर्स इस फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच कर पांएगे.
Source: Latest Tech Launches
No comments:
Post a Comment