Friday, May 23, 2014

Clooney wooed amal by flirty emails now planning luxurious wedding

किस कदर अमाल के दीवाने हैं क्लू‍नी

एक सोशल कॉजेस के लिए फंड रेज करने वाले फंक्शन में लास्ट इयर सितंबर में अमाल अलामुद्दीन से मिलने वाले जॉर्ज क्लूकनी पहली नजर में प्यार के शिकार बन गए. वो अमाल से इतने इंप्रेस हुए कि वहीं उनसे उनका फोन नंबर मांगा लेकिन अमाल ने पहले उन्हें सीरियसली नहीं लिया और नंबर नहीं दिया. बस फिर क्या था जॉर्ज जो अमाल को हद से ज्यादा पसंद करने लगे थे इस बात से टेंशन में थे कि कहीं कोई और अमाल के दिल पर कब्जा ना कर ले.

फाइनली क्लूनी ने अमाल का इमेल एड्रेस ढूंढ लिया और उन्हें ढेरो रोमांटिक ईमेल भेजने स्टा‍र्ट कर दिए. एक ईमेल मैसेज में उन्होंने लिखा कि "मुझे लगता है कि वर्ल्ड के सबसे हैंडसम मेन को वर्ल्ड की मोस्ट अट्रैक्टिव हृयूमन राइट लॉयर से मिलना चाहिए." अमान को ये सब बेहद इंट्रस्टिंग लगा और फाइनली वो क्लूनी से दिल लगा बैठीं. इतना पैशन उनको काफी इंप्रेसिव लगा.

इसके बाद तो उन दोनों के प्यार की गाड़ी चल पड़ी फाइनली उन्होंने इंगेजमेंट करली हर तरह से अमाल को इंप्रेस करने और अपने रिलेशन को ग्रैंड लेबल पर सेलिब्रेट करने को तैयार क्लूनी ने अमाल को बेहद एक्सपेंसिव साढ़े सात लाख डालर की इंगेजमेंट रिंग गिफ्ट की. और अब पता चला है कि वो अपनी वैडिंग को भी लैविशली सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

जिस प्यार को अमाल एक मजाक समझ रहीं थीं उसको नाम देने के लिए जॉर्ज क्लूनी करीब 20 लाख डॉलर खर्च करने वाले हैं. सेलिब्रिटीज के बारे में न्यूज देने वाली एक वेबसाइट के अकॉर्डिंग ये प्रूव करने के लिए कि क्लूनी अपनी फियांसे अमाल अमालुद्दीन को कितना चाहते वे अपनी वेडिंग पर ये मैसिव अमाउंट स्पेंड करने वाले हैं. पता चला है कि मैरिज इटली की कोमो लेक पर बने क्लूनी के विला ओलेंड्रा एस्टेट में होनी है. यह 30 करोड़ डॉलर की प्राइस वाला 15 बेडरूम हाउस है. वेडिंग सेलिब्रेशन तीन दिन तक चलेगा जिसमें एक्सपेंसिव ड्रिंक्स और डिनर के साथ बोटिंग और फायर वर्क्स इनक्लूड हैं. ये भी सुनने में आया है क्लूनी की प्लानिंग है कि ड्रिंक्स जिसमें वाइन्स  और शैंपेन शामिल हैं पर 300,000 डॉलर, उनके अरमानी सूट पर करीब 10,000 डॉलर, कोमो लेक की सिक्योरिटी पर 500,000 डॉलर, फूड पर 45,000 डॉलर फ्लॉवर और बाकी डेकोरेशन पर करीब 100,000 डॉलर स्पेंड किए जायेंगे. 

No comments:

Post a Comment