Monday, May 26, 2014

Interview of zafar sareshwala on narendra modi

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे अहमदाबाद के व्यापारी ज़फर सरेशवाला ने बीबीसी से खास बातचीत की और कहा है कि  'मोदीत्व' कोई विचारधारा नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी के प्रशासन का अंदाज़ है.

सरेशवाला का कहना था, ''मोदी हिंदुत्व विचारधारा वाले ज़रूर समझे जाते जाते हैं लेकिन वो संविधान की प्रक्रिया में जो फिट बैठे उसे ही स्वीकार करेंगे. जो भी  संगठन संविधान को मानकर चले उससे मोदी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.''

दो टूक शब्दों में बोलने वाले ज़फर सरेशवाला कहते हैं कि  मोदी के मंत्रिमंडल में पहले मंत्री से लेकर आखिरी मंत्री तक पर मोदी की छाप होगी और किसी भी मंत्रालय के सचिव का उनसे सीधा संपर्क होगा.

लेकिन क्या इससे तानाशाही का ख़तरा पैदा नहीं होता? सरेशवाला कहते हैं कि मोदी सबकी सुनते हैं लेकिन फैसला उनका होता है और 'हमें ऐसा लीडर चाहिए जो फैसला ले सके'.

नए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जिस नरेंद्र मोदी को नज़दीक से जानते हैं वो आखिर कौन हैं?

क्या हैं नरेंद्र मोदी?
इस सवाल के जवाब में ज़फर सरेशवाला कहते हैं, "वो एक मेहनती और वक्त के पाबंद इंसान हैं. उन्होंने गुजरात में सरकारी कामकाज का तरीका बदला. मोदी हर चीज़ का फैसला तुरंत करते हैं. वो ईमानदार हैं और खाने के शौकीन हैं. मेहमान-नवाज़ी के लिए जाने जाते हैं. मोदी के बारे में लोगों का चाहे जो भी विचार हो, लेकिन जो भी उनसे एक बार मिल लेता है, उनके विचार उन्हें लेकर बदल जाते हैं.''..

No comments:

Post a Comment