Monday, May 26, 2014

Narendra modi swearing in ceremony live

मोदी की ताजपोशी live: मोदी के बाद राजनाथ, सुषमा और जेटली ने ली शपथ

राष्‍ट्रपति ने मोदी को शपथ दिलाई
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. मोदी ने हिंदी में संविधान की मर्यादा और गरिमा की शपथ ली. मोदी के बाद राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली ने शपथ ली.

विभिन्न देशों के प्रमुख समारोह स्थल पहूंचे
नवाज़ शरीफ़, सुशील कोईराला समेत मॉरिशस, श्रीलंका, भुटान, मालदीव और कई देशों के प्रमुख राष्ट्रपति भवन पहूंचे.

मनमोहन सिंह राष्ट्रपति भवन पहूंचे
बीजेपी, कांग्रेस और कई दलों के दिग्गज नेता समेत कई उद्योगपति समारोह स्थल पहूंचे.
एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद.

मंत्रिमंडल के सभी प्रमुख मंत्रालय लगभग तय
राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद और कई अन्य नेताओं के पद लगभग तय.

नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को शुक्रिया अदा किया
नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके सभी को शुक्रिया कहा और शपथ ग्रहण स्थल में उपस्थित सभी मेहमानों को वेलकम किया.

नरेन्द्र मोदी 5:45 तक राष्ट्रपति भवन पहूंचेंगे
नरेन्द्र मोदी 5:30 मिनट में गुजरात भवन से निकलेंगे. नवाज़ शरीफ़ भी अपने होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना.

शपथ ग्रहण स्थल पर नेशनल और इंटरनेशनल मेहमान पहुंचे
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भावी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, राम बिलास पासवान, चंद्रबाबू नायडु उमा भारती और कई अन्य प्रमुख नेताओं के साथ उद्योगपति मुकेश अंहानी भी मौजूद.

लता दी और अमिताभ बच्चन नही आ रहे
अमिताभ की पीआर टीम के अनुसार,अमिताभ बच्चन का इस समारोह में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है.
लता मंगेशकर के मैनेजर प्रीतम के अनुसार, "लता दीदी को मोदी जी ने समारोह में आमंत्रित तो किया है लेकिन दीदी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगी."

मेहमानों के आने का सिलसिला
पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ, अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति हामिद करजई, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति महिंद्र राजपक्षे सहित तमाम मेहमानो के आने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा.

बैठकों का दौर
राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजली देने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से मिलने उनके निवास पहुंचे. वहां से लौटने के बाद बीजेपी और घटक दलों के नेताओं से मिलने और बैठकों का दौर शुरू हुआ. वह अब तक जारी है.

No comments:

Post a Comment