एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एमएससी स्टूडेंट्स डांस, मस्ती और धमाल के
मूड में नजर आए. मौका था फेयरवेल पार्टी का. इस दौरान जहां जूनियर्स ने
सीनियर्स को विदाई दी, तो वहीं दूसरी ओर इस पल को यादगार बनाने के लिए जमकर
सीनियर्स ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे. इस दौरान स्टूडेंट्स की
स्टाइलिंग, कॉन्फिडेंस और इंटेलिजेंस के आधार पर पंकज सैनी और नितिशा
सेंदरी को मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुना गया. म्यूजिक, डांस और सिंगिंग के
साथ ही डिफरेंट एक्टिविटीज के दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर एंज्वॉय किया. इस
मौके पर टीचर्स में एके गुप्ता, श्यामवीर सिंह, एचवी पंत, एचसी जोशी,
दीपाली सिंघल, राकेश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे.
Source: Latest Photos



No comments:
Post a Comment