सबसे सस्ता आईफोन
आईफोन 4 अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है जो सिर्फ 18882 रुपये में अवेलेबल है. हालांकि इस फोन की ओपन मार्केट सेल 2 वीक पहले बंद हो चुकी है. लेकिन इंटरेस्टेड स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन को ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स से परचेज कर सकते हैं.
आईफोन ने बढ़ाए यूजर्स
एप्पल के आईफोन 4 को कम कीमत के साथ लांच करने के पीछे इंडिया, ब्राजील और चाइना जैसी कंट्रीज में अपने यूजर्स बेस इनक्रीज करना रहा है. गौरतलब है कि इस फोन ने इंडिया में इस फोन के यूजर्स की संख्या को 25 लाख के पार क्रॉस करा दिया है.
नए यूजर्स होंगे ब्रांड लॉयल
एप्पल का मानना है कि आईफोन यूज करने वाला फ्यूचर में आईफोन डिवायसेज यूज करना ही पसंद करता है. इसलिए कंपनी ने 7000 रुपये का बायबैक ऑफर चलाया है जिससे आईफोन यूजर्स अपना पुराना फोन के बदले में आईफोन 4S ले सकते हैं. यह ऑफर आईफोन के 4S मॉडल का प्राइस घटाकर 16699 रुपये कर देता है.
आईफोन 4 अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है जो सिर्फ 18882 रुपये में अवेलेबल है. हालांकि इस फोन की ओपन मार्केट सेल 2 वीक पहले बंद हो चुकी है. लेकिन इंटरेस्टेड स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन को ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स से परचेज कर सकते हैं.
आईफोन ने बढ़ाए यूजर्स
एप्पल के आईफोन 4 को कम कीमत के साथ लांच करने के पीछे इंडिया, ब्राजील और चाइना जैसी कंट्रीज में अपने यूजर्स बेस इनक्रीज करना रहा है. गौरतलब है कि इस फोन ने इंडिया में इस फोन के यूजर्स की संख्या को 25 लाख के पार क्रॉस करा दिया है.
नए यूजर्स होंगे ब्रांड लॉयल
एप्पल का मानना है कि आईफोन यूज करने वाला फ्यूचर में आईफोन डिवायसेज यूज करना ही पसंद करता है. इसलिए कंपनी ने 7000 रुपये का बायबैक ऑफर चलाया है जिससे आईफोन यूजर्स अपना पुराना फोन के बदले में आईफोन 4S ले सकते हैं. यह ऑफर आईफोन के 4S मॉडल का प्राइस घटाकर 16699 रुपये कर देता है.
Source: Latest Tech News in Hindi
No comments:
Post a Comment