Wednesday, May 7, 2014

Monica lewinsky breaks her silence over affair with bill clinton

वेनिटी फ़ेयर मैगज़ीन में प्रकाशित लेख में मोनिका लेविंस्की ने कहा है कि उन्हें अपने अफ़ेयर पर गहरा अफ़सोस है.

अपने रिश्ते को सहमति से बना रिश्ता बताते हुए लेविंस्की ने लिखा है कि राष्ट्रपति ने उनका फ़ायदा उठाया.

1998 में मोनिका लेविंस्की के साथ अफ़ेयर को मुद्दा बनाकर बिल क्लिंटन को राष्ट्रपति पद से हटाने में रिपब्लिकन पार्टी नाकाम हो गई थी.

लेकिन अब, जब बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन 2016 में राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में हैं, लेविंस्की प्रकरण एक बार फिर अमरीकी राजनीतिक चर्चाओं में उभर आया है. शायद इसलिए भी क्योंकि रिपब्लिकन अब इसे हिलेरी के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करना चाहते हैं.

वेनिटी फ़ेयर पत्रिका ने लेविंस्की के लेख के जो अंश जारी किए हैं, उसमें लेविंस्की कहती हैं कि वो दोबारा अपनी कहानी सामने लाना चाहती हैं और उन्हें आज भी अमरीका में पहचाना जाता है और मीडिया और पॉप के ज़रिए वे अपना नाम देखती रहती हैं.

बदनामी और शोषण
वे लिखती हैं, "मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के बीच जो कुछ भी हुआ मुझे उस पर गहरा अफ़सोस है. मैं दोबारा ये बात कहती हूँ, जो कुछ भी हुआ मुझे उस पर बहुत अफ़सोस है."

लेविंस्की लिखती हैं कि 1998 में ये स्कैंडल सामने आने के बाद उन्हें बदनामी और शोषण से गुज़रना पड़ा. लेविंस्की मानती हैं कि राष्ट्रपति को बचाने के लिए उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया.

लेविंस्की लिखती हैं, "क्लिंटन प्रशासन, विशेष अभियोजन के चमचे, पक्ष-विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ता और मीडिया मेरी एक छवि बनाने में कामयाब हुए. और वो छवि बनी रही क्योंकि उस पर सत्ता शक्तियों का रंग चढ़ा दिया गया था."

नौकरियों में दिक़्क़त
राष्ट्रपति क्लिंटन का प्रशासन छोड़न के बाद मोनिका ने कुछ दिनों तक हैंडबैग डिज़ाइनर के तौर पर काम किया और फिर एक रियालिटी डेटिंग शो की होस्ट के रूप में.

इसके बाद वो स्नातक की डिग्री लेने के लिए लंदन चली गईं. मोनिका स्वीकार करती हैं कि अपने अतीत के कारण उन्हें अमरीका में नौकरियाँ मिलने में दिक़्क़त हुई.

बिल क्लिंटन से अफ़ेयर के वक़्त मोनिका लेविंस्की 22-23 साल की थीं. रिपब्लिकन पार्टी ने बिल क्लिंटन पर मोनिका लेविंस्की से अफ़ेयर को लेकर संघीय जाँचकर्ताओं से झूठ बोलने का आरोप लगाया. इसी आरोप में रिपब्लिकन पार्टी ने क्लिंटन के ख़िलाफ़ महाभियोग भी शुरू किया लेकिन नाकाम रहे.

बिल क्लिंटन ने अपना कार्यकाल पूरा किया और वे साल 2000 तक अमरीका के राष्ट्रपति रहे.

इसी बीच हिलेरी क्लिंटन इसी बीच सीनेटर चुनी गईं और राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में विदेश मंत्री भी रहीं. हिलेरी को फिलहाल 2016 राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का संभावित दावेदार माना जा रहा है.

अतीत का मक़सद

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माने जा रहे सीनेटर रैंड पॉल ने इसी साल कहा था, "बॉस को अपने दफ़्तर की युवा इंटर्न का शोषण नहीं करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "बिल क्लिंटन ने अपने दफ़्तर में कार्यरत एक बीस वर्षीय इंटर्न का फ़ायदा उठाया. इस पर कोई बहाना नहीं चलेगा, यह हिंसक व्यवहार है."

अपने लेख में लेविंस्की ने लिखा है कि इतने सालों बाद वे अपनी चुप्पी तोड़ रहीं हैं ताकि अपने अतीत को एक मक़सद दे सकें.

वे लिखती हैं, "शायद अपनी कहानी कहकर, मुझे लगता है, मैं शर्मिंदगी से गुज़र रहे लोगों के बुरे वक़्त में उनकी मदद कर सकूं."

लेविंस्की अब ऑनलाइन शर्मिंदगी और शोषण का शिकार पीड़ितों के लिए काम करना चाहती हैं और इस विषय पर सार्वजनिक मंचों पर आवाज़ उठाना चाहती हैं.


No comments:

Post a Comment