Saturday, May 31, 2014

Selection based on ranji player

फ‌र्स्ट टी-ख्0 व‌र्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया को खिताब दिलवाने में अहम रोल निभाने वाले हरियाणा के ऑल राउंडर क्रिकेटर जोगिन्दर शर्मा इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में पसीना बहाकर इंडियन टीम में अपनी वापसी का दावा मजबूत कर रहे हैं. ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप खेलने हरियाणा की ओर से दून पहुंचे जोगिन्द्र शर्मा ने कहा कि टी-ख्0 व‌र्ल्ड खेलना उनके अब तक के करियर में सबसे सुनहरा समय रहा है.

धोनी के विश्वास पर खरा उतरा

जोगिन्द्र शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-ख्0 व‌र्ल्ड कप के फाइनल में जब अंतिम ओवर में म् बॉल पर भ् रन की दरकार थी, तो कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बॉल थमा दी. धोनी ने मुझ पर विश्वास जताया, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. मैं भी उनके फैसले पर खरा उतरा और पाकिस्तान के मिस्बाह का विकेट लेकर मैंने व‌र्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया की झोली में डालने में अपना योगदान दिया. 

शर्मा ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, आईपीएल में न खेलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट में न खेलने का मलाल है. चयन प्रक्रिया पर शर्मा ने कहा कि टीम का चयन आईपीएल के बचाए रणजी टूर्नामेंट की परफॉर्मेस के आधार पर होना चाहिए. क्योंकि ख्0 ओवर के खेल में आप किसी प्लेयर की काबिलियत नहीं जान लेते हैं. देवभूमि उत्तराखंड में आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. गोल्ड कप के दौरान वह पिछले 8 वर्षो में एक-दो सीजन छोड़ दे तो लगातार देहरादून खेलने आते हैं.

Source: Hindi News

No comments:

Post a Comment