अब गुम नही होंगे गलियों में
अभी तक गूगल मैप एप्लीकेशन हाईवेज और पॉपुलर रोड्स के बारे में ही बताता था लेकिन इस अपडेट के साथ लोग अब तंग गलियों में भी अपना रास्ता खोज पाएंगे. इस फीचर का नाम लेन गाइडेंस है. यह फीचर स्टेप बाई स्टेप डायरेक्शन देता है. इस फीचर को यूज करके यूजर्स गलत टर्न्स लेने से बच जाएंगे. हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका (हाईवेज और लोकल रोड्स), जापान (नॉन हाईवेज रोड्स) और कनाडा (हाईवेज) के लिए अवेलेबल है.
ऑफलाइन यूज करें एप
गूगल ने इस एप के नए अपडेट में मैप्स को स्मार्टफोन पर सेव करने का ऑप्शन दिया है. इस विकल्प से मैप यूजर्स अक्सर विजिट की जाने वाली डेस्टिनेशंस को अपने स्मार्टफोन पर सेव कर सकते हैं. इस फीचर से इंटरनेट कनेक्शन की अनेवलिबिटी में भी मैप को एक्सेस कर पांएगे.
कंपेयर करें टैक्सी का प्राइस
अगर आपके फोन में उबेर नाम की एप इंसटाल है तो आप वॉकिंग डायरेक्शंस पर अवेलेबल टैक्सी प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं. हालांकि आप सीधे उबेर एप पर भी जा सकते हैं. इस फीचर में गूगल ने कई फिल्टर्स भी लगाए हैं. इन फीचर्स से आप टैक्सी ड्राइवर को अवेलबिलिटी, रेटिंग, और प्राइस जैसे फैक्टर्स के आधार पर चूज कर सकते हैं.
अभी तक गूगल मैप एप्लीकेशन हाईवेज और पॉपुलर रोड्स के बारे में ही बताता था लेकिन इस अपडेट के साथ लोग अब तंग गलियों में भी अपना रास्ता खोज पाएंगे. इस फीचर का नाम लेन गाइडेंस है. यह फीचर स्टेप बाई स्टेप डायरेक्शन देता है. इस फीचर को यूज करके यूजर्स गलत टर्न्स लेने से बच जाएंगे. हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका (हाईवेज और लोकल रोड्स), जापान (नॉन हाईवेज रोड्स) और कनाडा (हाईवेज) के लिए अवेलेबल है.
ऑफलाइन यूज करें एप
गूगल ने इस एप के नए अपडेट में मैप्स को स्मार्टफोन पर सेव करने का ऑप्शन दिया है. इस विकल्प से मैप यूजर्स अक्सर विजिट की जाने वाली डेस्टिनेशंस को अपने स्मार्टफोन पर सेव कर सकते हैं. इस फीचर से इंटरनेट कनेक्शन की अनेवलिबिटी में भी मैप को एक्सेस कर पांएगे.
कंपेयर करें टैक्सी का प्राइस
अगर आपके फोन में उबेर नाम की एप इंसटाल है तो आप वॉकिंग डायरेक्शंस पर अवेलेबल टैक्सी प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं. हालांकि आप सीधे उबेर एप पर भी जा सकते हैं. इस फीचर में गूगल ने कई फिल्टर्स भी लगाए हैं. इन फीचर्स से आप टैक्सी ड्राइवर को अवेलबिलिटी, रेटिंग, और प्राइस जैसे फैक्टर्स के आधार पर चूज कर सकते हैं.
Source: Latest Tech Launches
No comments:
Post a Comment