चुनाव आयोग की मंजूरी
स्नूपगेट(महिला जासूसी मामले) में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की परेशानी बढ़ती दिख रही है. अब चुनाव आयोग ने मामले में जांच आयोग गठित करने की मंजूरी दे दी है. एक अंग्रेजी अखबार में इस आशय का खुलासा किया गया है. चुनाव आयोग के सामने दो मामले रखे गए थे. पहला- सेना प्रमुख की नियुक्ति का था और दूसरा स्नूपगेट मामले में जांच आयोग गठित करने की अनुमति का.
बीजेपी कर रही विरोध
खबरों के अनुसार चनाव आयोग ने सेना प्रमुख की नियुक्ति की अनुमति नहीं दी है. सरकार इस पर चुनाव बाद फैसला कर सकेगी. वहीं मोदी के खिलाफ आयोग गठित करने की अनुमति दे दी गई है. केंद्र सरकार ने बीते हफ्ते में यह अनुमति मांगी थी. हालांकि बीजेपी इसका विरोध कर रही है.
Source: National News
स्नूपगेट(महिला जासूसी मामले) में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की परेशानी बढ़ती दिख रही है. अब चुनाव आयोग ने मामले में जांच आयोग गठित करने की मंजूरी दे दी है. एक अंग्रेजी अखबार में इस आशय का खुलासा किया गया है. चुनाव आयोग के सामने दो मामले रखे गए थे. पहला- सेना प्रमुख की नियुक्ति का था और दूसरा स्नूपगेट मामले में जांच आयोग गठित करने की अनुमति का.
बीजेपी कर रही विरोध
खबरों के अनुसार चनाव आयोग ने सेना प्रमुख की नियुक्ति की अनुमति नहीं दी है. सरकार इस पर चुनाव बाद फैसला कर सकेगी. वहीं मोदी के खिलाफ आयोग गठित करने की अनुमति दे दी गई है. केंद्र सरकार ने बीते हफ्ते में यह अनुमति मांगी थी. हालांकि बीजेपी इसका विरोध कर रही है.
Source: National News
No comments:
Post a Comment