Saturday, May 3, 2014

Nido murder case cbi dr ops murder charges

नीडो हत्याकांड: दुकानदारों पर से हटा हत्या का आरोप

गैर इरादतन हत्या
नस्लवादी टिप्पणी को लेकर लाजपत नगर मार्केट में अरुणाचल प्रदेश के विधायक के बेटे नीडो तानियम (19) की दुकानदारों की पिटाई से हुई मौत मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा बनाए गए हत्या के केस को सीबीआई ने पलट कर रख दिया है. शुक्रवार को साकेत कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि ये हत्या का नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला है. अब सभी सातों आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा.

पुलिस ने नही की जांच
अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत में सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि इस घटना के सात आरोपियों में से तीन नाबालिग हैं. सीबीआई ने बताया कि घटना वाले दिन नीडो तानियम से दुकानदारों का झगड़ा हुआ और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. नीडो की पिटाई पहले से प्लॉन नहीं थी. घटना अचानक हुई इसलिए आरोपियों का इरादा नीडो को जान से मारने का नहीं था. मगर पिटाई से आई चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने जांच सही से किए बिना ही इसे हत्या का मामला मान लिया. गौरतलब है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई थी.

No comments:

Post a Comment