प्राइस है बढि़या
इंटेक्स ने यह फोन सिर्फ 6850 रुपये में लांच किया है. इस प्राइस रेंज में कई स्मार्टफोन अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में मोटो ई, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2, लावा आईरिस एक्स वन एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन के साथ अवेलेबल हैं. इसलिए इस डिवाइस को टफ मार्केट कंपटीशन फेस करना पड़ सकता है.
प्रोसेसिंग भी होगी फास्ट
इस फोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए 1.3Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है जो 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. इस फोन में माली का 400 जीपीयू भी लगा है. इसलिए इस फोन से ईजिली गेम्स खेले जा सकते हैं. इस फोन में डुअल सिप सर्पोट अवेलेबल है. यह फोन 3G कनेक्शन को भी सर्पोट करता है.
चार सेंसर्स से लैस
इनटैक्स का यह स्मार्टफोन चार सेंसर्स से लैस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में लाइट, प्रॉक्सिमिटी और जी सेंसर लगाए हैं. इस फोन में 500mAh की बैटरी लगी है
कैमरा भी है जोरदार
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन के रियर कैमरे को लो लाइट शॉटस में सर्पोट करने के लिए एक फ्लेश भी अवेलेबल है. इस कैमरे में जिओ टैगिंग फीचर भी है.
इंटेक्स ने यह फोन सिर्फ 6850 रुपये में लांच किया है. इस प्राइस रेंज में कई स्मार्टफोन अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि इस प्राइस रेंज में मोटो ई, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2, लावा आईरिस एक्स वन एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन के साथ अवेलेबल हैं. इसलिए इस डिवाइस को टफ मार्केट कंपटीशन फेस करना पड़ सकता है.
प्रोसेसिंग भी होगी फास्ट
इस फोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए 1.3Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है जो 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. इस फोन में माली का 400 जीपीयू भी लगा है. इसलिए इस फोन से ईजिली गेम्स खेले जा सकते हैं. इस फोन में डुअल सिप सर्पोट अवेलेबल है. यह फोन 3G कनेक्शन को भी सर्पोट करता है.
चार सेंसर्स से लैस
इनटैक्स का यह स्मार्टफोन चार सेंसर्स से लैस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में लाइट, प्रॉक्सिमिटी और जी सेंसर लगाए हैं. इस फोन में 500mAh की बैटरी लगी है
कैमरा भी है जोरदार
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन के रियर कैमरे को लो लाइट शॉटस में सर्पोट करने के लिए एक फ्लेश भी अवेलेबल है. इस कैमरे में जिओ टैगिंग फीचर भी है.
Source: Current Hindi News Headlines
No comments:
Post a Comment