आएगा आपके बजट में
मोटोरोला का यह फोन आपके बजट में आने की पॉसिबिलिटी है. यह फोन सिर्फ 8500 रुपये (इनक्लूडिंग टैक्स) पर लांच हो सकता है. गौरतलब है कि एंड्रॉयड किटकैट से लोडेड मोटो ई मोटोरोला कंपनी के मार्केट ग्राफ को कई गुना इनक्रीज कर सकती है.
फोन में मिलेगा एंड्रॉयड किटकैट
इस फोन में एंड्रॉयड किटकैट ओएस लगा है. फोन में एंड्रॉयड किटकैट होने की वजह से यूजर्स को फोन में ओके गूगल, अपडेटेड बैटरी सपोर्ट और स्पेशल कैमरा एप्लीकेशन मिलेगी. एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.4 से लैस होने की वजह से फोन जल्दी आउटडेटेड नही होगा.
कैमरा भी है खास
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होने की पॉसिबिलिटी है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही फोन में एलईडी फ्लेश भी है जो कम लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक करता है.
बैटरी होगी डिपेंडेबल
इस फोन में 1900mAh की बैटरी लगी है. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक फोन की बैटरी 12 से 15 घंटे तक चल सकती है. यह फोन दो जीएसएम सिम को सपोर्ट करेगा.
मोटोरोला का यह फोन आपके बजट में आने की पॉसिबिलिटी है. यह फोन सिर्फ 8500 रुपये (इनक्लूडिंग टैक्स) पर लांच हो सकता है. गौरतलब है कि एंड्रॉयड किटकैट से लोडेड मोटो ई मोटोरोला कंपनी के मार्केट ग्राफ को कई गुना इनक्रीज कर सकती है.
फोन में मिलेगा एंड्रॉयड किटकैट
इस फोन में एंड्रॉयड किटकैट ओएस लगा है. फोन में एंड्रॉयड किटकैट होने की वजह से यूजर्स को फोन में ओके गूगल, अपडेटेड बैटरी सपोर्ट और स्पेशल कैमरा एप्लीकेशन मिलेगी. एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.4 से लैस होने की वजह से फोन जल्दी आउटडेटेड नही होगा.
कैमरा भी है खास
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होने की पॉसिबिलिटी है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का होगा. इसके साथ ही फोन में एलईडी फ्लेश भी है जो कम लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक करता है.
बैटरी होगी डिपेंडेबल
इस फोन में 1900mAh की बैटरी लगी है. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक फोन की बैटरी 12 से 15 घंटे तक चल सकती है. यह फोन दो जीएसएम सिम को सपोर्ट करेगा.
Source: Latest Tech Updates
No comments:
Post a Comment