उत्तराखंड सरकार के महालेखाकार ऑडिट सौरभ नारायण, आपदा प्रबंधन के सचिव भाष्करानंद व जिलाधिकारी डॉ राघव लंगर ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण से जुड़े कार्यो का निरीक्षण किया। हेलीकाप्टर से यह टीम केदारनाथ पहुंची। यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
हेलीपैड निर्माण, प्रीफेब्रिकेट हट निर्माण, सुरक्षा दीवार समेत व एमआई-26 के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ में चल रहे सभी निर्माण कार्यो की जानकारी टीम के सदस्यों को दी। केदारनाथ में मंदिर के पीछे सुरक्षा दीवार, मंदाकिनी व सरस्वती नदी के कटाव को रोकने के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, प्रीफेब्रिकेट हटों का निर्माण के बारे में बताया। केदारनाथ में शून्य डिग्री से भी नीचे के तापमान में सभी निर्माण कार्य निम कर रहा है। यहां पर तीन सौ से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं। आगामी 10 से 15 दिसंबर के बीच एमआई-26 की लैंडिग केदारनाथ में होनी है, इसको लेकर भी प्रदेश सरकार संजीदा है। इस हेलीकाप्टर से भारी मशीनें व सामान भेजा जाना है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य को गति मिल सकेगी।
Source: Horoscope 2015
हेलीपैड निर्माण, प्रीफेब्रिकेट हट निर्माण, सुरक्षा दीवार समेत व एमआई-26 के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ में चल रहे सभी निर्माण कार्यो की जानकारी टीम के सदस्यों को दी। केदारनाथ में मंदिर के पीछे सुरक्षा दीवार, मंदाकिनी व सरस्वती नदी के कटाव को रोकने के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, प्रीफेब्रिकेट हटों का निर्माण के बारे में बताया। केदारनाथ में शून्य डिग्री से भी नीचे के तापमान में सभी निर्माण कार्य निम कर रहा है। यहां पर तीन सौ से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं। आगामी 10 से 15 दिसंबर के बीच एमआई-26 की लैंडिग केदारनाथ में होनी है, इसको लेकर भी प्रदेश सरकार संजीदा है। इस हेलीकाप्टर से भारी मशीनें व सामान भेजा जाना है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य को गति मिल सकेगी।
Source: Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment