Monday, December 8, 2014

Maharaj took Dauji Hot Couture

बृज के राजा दाऊजी महाराज के 434 वे प्राकट्योत्सव पर उन्हें स्नान कराने के बाद श्रंगार कर शीतकालीन गरम वस्त्र धारण करा दिए गए। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे।

इस अवसर पर आकर्षक ढंग से सजे दाऊजी मंदिर में ही शहनाई वादन हुआ। दाऊजी महाराज का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य अभिषेक किया गया और श्रृंगार में हीरे जवाहरात धारण कराये गये। 21 ब्राहृमणों ने बलभद्र सहस्त्रनाम का पाठ व यज्ञ किया। मंदिर में दिन भर दाऊजी महाराज और माता रेवती के जयकारे गूंजते रहे।

श्रृद्धालु बृज के राजा बलदाऊ के दर्शन कर निहाल हो रहे थे। सुबह से देर रात्रि तक मंदिर में दर्शनार्थियों का आने का क्रम लगा रहा। सौर सवांरि उढ़ाय, प्यारी नेक सौर संवार, सिर तो खस, पावन तर आई, शीत सतावे आए के पद के साथ रात्रि में दाऊजी महाराज और रेवती मइया को शीतकालीन वस्त्र धारण कराये गये। मंदिर में समाज गायन, आरती में भी श्रृद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर रिसीवर आरके पाण्डेय ने बताया कि यह मेला लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है।


No comments:

Post a Comment