उन्होंने बताया कि कुल्लू शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की छानबीन के बाद तीन संदिग्धों की पहचान की गई है, जो नौ दिसंबर को सुबह बस अड्डा से सरवरी के बीच देखे गए हैं। इनकी आयु 20 से 27 वर्ष के बीच है। संदिग्धों के बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी देकर इन्हें पकडऩे पर प्रदेश सरकार ने 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। उधर, देव कारकूनों ने रघुनाथ जी के मंदिर में पूछ डाली (भविष्यवाणी) व मूर्ति के जमीन के नीचे दबे होने की बात उठी है। देव कारकूनों के कहने पर पुलिस ने उस स्थान पर मेटल डिटेक्टर से भी खोज अभियान चलाया है। पुलिस की एक टीम भी मंडी में ही बिठा दी गई है। इधर, कुल्लू जिला पुलिस व विशेष जांच टीम भी अपने स्तर पर काम कर रही है। पुलिस मामले में इंटरपोल, दूतावासों, सीआइएसएफ, आरपीएफ व एसएसबी समेत कई एजेंसियों की भी मदद ले रही है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों में भी कुछ टीमें रवाना की गई हैं। अभी छानबीन चल रही है। हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
Source: Daily Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment