Wednesday, December 17, 2014

Police evacuated the statue stolen in Raghunathji

अधिष्ठाता श्री रघुनाथ जी की मूर्ति को चोरी हुए एक सप्ताह बीत गया लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस का कहना है कि मूर्ति चोरी मामले में विभिन्न राज्यों में लगभग छह पुलिस टीमों को भेजा गया है। पूर्व में ऐसी वारदातों से जुड़े कुछ शातिर पुलिस के निशाने पर हैं। विभिन्न राज्यों में रह रहे इन शातिरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

आइजी मध्य रेंज पीएल ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की कुछ टीमों को अन्य राज्यों में भेजा गया है। कुल्लू में राष्ट्रीय राजमार्ग-21 वामतट मार्ग, संपर्क मार्गो व ट्रैकिंग रूटों पर पहले ही पहरा बिठा दिया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार सदस्यीय एक टीम पुणो रवाना की गई है। वारदात के एक सप्ताह बाद भी श्री रघुनाथ जी की त्रेता युगकालीन मूर्ति समेत अन्य मूर्तियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पिछले सप्ताह सोमवार की रात घटी इस घटना ने रघुनाथ जी के भक्तों को सांसत में डाल रखा है। वारदात के तीन दिन बाद हालांकि पुलिस ने जिला बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन संदिग्धों के दिखने का भी दावा किया है लेकिन वे भी पुलिस की पहुंच से बहुत दूर हैं। पता चला है कि सोमवार देर सायं पुलिस की एक टीम ने मंडी जिले के साथ लगते नगवाईं में भी दबिश दी थी लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला। वहीं इंटरपोल इमीग्रेशन कार्यालयों (दूतावासों) सीआइएसएफ, एसएसबी व आरपीएफ से भी हिमाचल पुलिस संपर्क में है। इनके माध्यम से पुलिस विदेशों से आने वाले तथा विदेशों को जाने वाले लोगों, इंडो-नेपाल बार्डर तथा अन्य सीमाओं, हवाई अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर नजर रखे हुए है। इस पूरे मामले को देख रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुंडू भी मंडी में डटे हुए हैं।

कुंडू के निर्देशों पर ही प्रदेश पुलिस इस मामले पर काम कर रही है। आइजी मध्य रेंज पीएल ठाकुर ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और टीमों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी दो दिन से मंडी में हैं।

अधिष्ठाता रघुनाथ जी की त्रेता युगकालीन मूर्ति को ढूंढने के लिए पुलिस खूब हाथ-पांव मार रही है। पुलिस ने लगभग 24 पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया है। टीम में छह महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। टीम के सदस्य सादी वेशभूषा में आम लोगों के बीच घूमेंगे और चोरी संबंधी सुराग ढूंढेंगे। पुलिस को शक है कि रघुनाथ जी की मूर्ति तथा चोरीशुदा अन्य मूर्तियां अभी कुल्लू जिला में ही हैं। बर्फबारी का फायदा उठा कर शातिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी इन मूर्तियों को चोरी छिपे ले जाकर प्रदेश से बाहर ठिकाने लगा सकते हैं। इस बिंदू पर भी पुलिस की जांच केंद्रित हैं। मंडी, बिलासपुर व राष्ट्रीय राजमार्ग-20 व 21 पर भी पहरा बिठाया हुआ है। आइजी मध्य रेंज पीएल ठाकुर ने कहा कि पुलिस किसी भी बिंदू पर कोई ढील नहीं बरतना चाहती। पुलिस टीम अपना काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment