Showing posts with label suspects in theft. Show all posts
Showing posts with label suspects in theft. Show all posts

Wednesday, December 17, 2014

Raghunath Temple released footage of the three suspects in theft

कुल्लू के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से एकत्र तीन संदिग्धों की फुटेज जारी की है। पुलिस ने बुधवार को कुल्लू जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में भी दबिश दी। इस दौरान कुछ घरों व भूतनाथ मंदिर के पास बाजार में भी जांच की। पुलिस मध्य क्षेत्र मंडी के महानिरीक्षक पीएल ठाकुर ने रघुनाथ मंदिर में चोरी के मामले में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुल्लू शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की छानबीन के बाद तीन संदिग्धों की पहचान की गई है, जो नौ दिसंबर को सुबह बस अड्डा से सरवरी के बीच देखे गए हैं। इनकी आयु 20 से 27 वर्ष के बीच है। संदिग्धों के बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी देकर इन्हें पकडऩे पर प्रदेश सरकार ने 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। उधर, देव कारकूनों ने रघुनाथ जी के मंदिर में पूछ डाली (भविष्यवाणी) व मूर्ति के जमीन के नीचे दबे होने की बात उठी है। देव कारकूनों के कहने पर पुलिस ने उस स्थान पर मेटल डिटेक्टर से भी खोज अभियान चलाया है। पुलिस की एक टीम भी मंडी में ही बिठा दी गई है। इधर, कुल्लू जिला पुलिस व विशेष जांच टीम भी अपने स्तर पर काम कर रही है। पुलिस मामले में इंटरपोल, दूतावासों, सीआइएसएफ, आरपीएफ व एसएसबी समेत कई एजेंसियों की भी मदद ले रही है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों में भी कुछ टीमें रवाना की गई हैं। अभी छानबीन चल रही है। हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।