Saturday, December 6, 2014

Reduction in the river, affecting the work of the Magh Mela

मेला प्रशासन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ठेका नहीं होने के कारण मेले की तैयारियों प्रभावित चल रही थीं। अब गंगा तट पर हो रहे कटान ने अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। काली मार्ग के पास गंगा में तेजी से कटान हो रहा है जिसके चलते मेला की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं।
 
गंगा पर पीपे के पुलों और सड़क निर्माण समेत अन्य काम चल रहे हैं। बुधवार को गंगा के बहाव में तेजी आने से काली मार्ग के उत्तरी क्षेत्र में कटान शुरु हो गई है। एक लंबे हिस्से में कटान हुआ है।

कटान के कारण मेला प्रशासन ने काम रुकवा दिया। अधिकारियों के मुताबिक एक दो दिन में कटान बंद नहीं हुआ तो पानी मेला क्षेत्र में घुस जाएगा। मेला अधिकारी डा. आरके शुक्ला ने बताया कि कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है।माघ मेला में गंगा की तेज धारा के कारण हो रहे कटान से काम में अवरोध हो रहा है।

Source: Horoscope 2015 

No comments:

Post a Comment