Wednesday, December 17, 2014

Reconstruction work began again in Kedarnath

मौसम ठीक होने के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्य फिर शुरू हो गया है। हालांकि बर्फबारी से कार्य में रुकावट पैदा जरूर हुई है।

इधर, देश का सबसे बड़ा मालवाहक हेलीकॉप्टर एमआई-26 केदारनाथ एक बार फिर उड़ान नहीं भर सका है। प्रशासन का दावा था कि 15 दिसंबर तक इस हेलीकॉप्टर से भारी मशीनें केदारनाथ पहुंंचा दी जाएंगी लेकिन बर्फ जमने के कारण

ऐसा संभवन नहीं हो पा रहा। आगामी दिनों में इसका असर पुनर्निर्माण कार्य की रफ्तार पर पड़ सकता है। बुधवार को निम के मजदूर और कर्मचारी केदारनाथ में पूरे जोश के साथ काम में जुटे रहे। सबसे पहले एमआई-26 के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया, सभी कर्मचारियों व मजदूरों ने अपने घरों के रास्तों व आंगन से भी बर्फ हटाई। मजदूरों की सुविधा के लिए एक छोटे हेलीकॉप्टर से मिट्टी तेल केदारनाथ पहुंचाया गया।

इस बीच, केदारनाथ में बर्फ काटने वाली मशीन व पुनर्निर्माण कार्यों में काम करने के लिए भारी मशीनें एमआई-26 से 15 दिसंबर तक पहुंचाई जानी थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। बर्फबारी के बाद हेलीपैड से बर्फ हटाने के साथ ही अधूरा काम किया जाना बाकी है। ऐसे में हाल फिलहाल इस मालवाहक हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं दिख रही है, जिसका असर सीधे पुनर्निर्माण कार्यों पर पड़ेगा। यदि आगे भी बर्फबारी जारी रही तो एमआई-26 की उड़ान में और देरी हो सकती है।

बर्फबारी के बाद एक बार फिर से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। हेलीपैड से बर्फ हटाई जा रही है। हेलीकॉप्टर से मिट्टी का तेल मंगवाया गया है। 

No comments:

Post a Comment