Tuesday, December 9, 2014

Raghunath temple sculptures stolen from Kullu Ashtdhatu

ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर से सोमवार देर रात चोर श्रीराम, हनुमान, भगवान नृसिंह की अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए। यह मूर्तियां16वीं सदी में अयोध्या से लाई गई थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात को चोर मंदिर की छत उखाड़ कर अंदर घुसे। चोरी की घटना का पता सुबह चला जब पुजारी पूजा के लिए पहुंचे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है व पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही कुल्लू, मंडी व बिलासपुर में नाकाबंदी की जा रही है और वाहनों की गहनता से जांच की जी रही है। यह मूर्तियां पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं में शामिल हैं।

मंदिर में इसी साल जनवरी में भी चोरी हुई थी। इस समय चोर मंदिर की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे थे। जनवरी में सोने-चांदी के आभूषण और चांदी व अष्टधातु के बर्तन चुरा ले गए थे।

No comments:

Post a Comment