विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त व दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 348वें प्रकाशोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुद्वारा परिसर में 28दिसंबर 2014 को मुख्य समारोह के लिए नवनिर्मित स्थल पर आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। इस दौरान 14 दिवसीय समारोह की शुरुआत मंगलवार को प्रभातफेरी के साथ हो जाएगी। प्रभातफेरी 26 दिसंबर को समाप्त होगी।
सुबह पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर से प्रभातफेरी निकालकर बाललीला गुरुद्वारा तक ले जाया जाएगा। 26 से 28 दिसंबर तक मनाए जाने वाले तीनदिवसीय जयंती समारोह में देश-विदेश से आए संत शामिल होंगे। 27 दिसंबर को गायघाट गुरुद्वारा से नगर-कीर्तन निकलेगा, जबकि28 दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मुख्य समारोह मनाया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती की है। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ आरएस गांधी व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरुपर्व में हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। गुरुद्वारा के अलावा स्कूल,कॉलेज, धर्मशाला व होटलों में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सुबह पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर से प्रभातफेरी निकालकर बाललीला गुरुद्वारा तक ले जाया जाएगा। 26 से 28 दिसंबर तक मनाए जाने वाले तीनदिवसीय जयंती समारोह में देश-विदेश से आए संत शामिल होंगे। 27 दिसंबर को गायघाट गुरुद्वारा से नगर-कीर्तन निकलेगा, जबकि28 दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मुख्य समारोह मनाया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती की है। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ आरएस गांधी व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरुपर्व में हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। गुरुद्वारा के अलावा स्कूल,कॉलेज, धर्मशाला व होटलों में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है।
Source: Daily Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment