Wednesday, September 23, 2015

Bcb Student Leaders Fight Election

बरेली कॉलेज ने इलेक्शन के लिए डीएम को प्रपोजल तो भेज दिया है, लेकिन कैंपस में जो मौजूदा हालात हैं, वह इलेक्शन कंडक्ट कराने की राह में रोड़ा पैदा करते दिखाई दे रहे हैं. सीएम ने भी चेताया था कि उन्हें स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन छात्रनेताओं के हंगामे से पार्टी की छवि भी खराब हो रही है. ट्यूजडे को एनवायरमेंटल साइंस डिपार्टमेंट में दो छात्रनेता भिड़ गए. तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ मामला गाली गलौज तक पहुंचा. मामला इतना गर्म हो गया कि नौबत हाथापाई तक की आ गई और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को पुलिस भी बुलानी पड़ी.  http://inextlive.jagran.com/bcb-student-leaders-fight-election-92879

The Girl Student Hanged, Death

कल्याणपुर में फेल होने से परेशान बीए की स्टूडेंट ने मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुबह उसका शव देख भाई के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. 

लगा रही थी यूनिवर्सिटी के चक्कर

कल्याणपुर के मिर्जापुर में रहने वाले कमलेश शुक्ला प्राइवेट कर्मी हैं. उनके परिवार में पत्नी ममता, दो बेटी और एक बेटा है. जिसमें उर्मिला उर्फ जूली (18) कानपुर विद्या मंदिर में बीए की स्टूडेंट थी. उसके इंग्लिश में तीन नम्बर कम आने से बैक लग गई थी. कुछ कारणों से वह बैक का फार्म भी नहीं भर पाई. http://inextlive.jagran.com/the-girl-student-hanged-death-92799

Plaster Crush In Sandli Mosquue In Taj

ताज महल में मंगलवार को संदली मस्जिद की छत का प्लास्टर गिर गया. जौहर की नमाज पढ़ने के प्लास्टर गिरने से लोगों में खलबली मच गई. घटना में लोग बाल-बाल बच गए. यहां पर शाहजहां की पहली पत्‍‌नी कंधारी बेगम का मकबरा और संदली मस्जिद है. दो माह पूर्व भी इसकी एक मीनार टूटकर गिरी थी.

इस परिसर में तीन अन्य कब्र भी मौजूद हैं. ये सभी कब्रें शाहजहां की पत्नियों की हैं. पश्चिमी गेट पर फतेहपुरी महल बेगम, पूर्वी गेट पर सरहिंदी बेगम और इसके पास में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उद्यान शाखा के पास कंधारी बेगम का मकबरा है. इसे संदली मस्जिद भी कहते हैं. यह ताजमहल की दीवार के बाहर मौजूद है, लेकिन इसे ताजमहल का हिस्सा ही माना जाता है.

बताया जा रहा है कि मस्जिद के हाफिज जुनैद ने मंगलवार की दोपहर करीब पौने दो बजे जौहर की नमाज पढ़ाना शुरू किया था. उसी समय तेज आवाज हुई. तेज आवाज सुनकर लोग खड़े हो गए. हाफिज जुनैद ने बताया कि यहां पर दो दर्जन लोग मौजूद थे. सभी तेजी सी पीछे भागे. http://inextlive.jagran.com/plaster-crush-in-sandli-mosquue-in-taj-92869

House Tax Increases

महंगाई के दौर में अभी कुछ दिनों पहले ही बढ़ा हुआ सर्किल रेट जारी होने के बाद पब्लिक को झटका लगा है. वहीं जल्द ही पब्लिक को एक और जबर्दस्त झटका लगने वाला है. क्योंकि एक महीने बाद हाउस टैक्स बढ़ने वाला है. ऐसा इसलिए होने वाला है, क्योंकि नगर निगम ने नए नियम के अनुसार डोमेस्टिक और कामर्शियल भवनों का असेसमेंट किया है. असेसमेंट पूरा हो चुका है, इसे बस अब लागू होना है.

1.90 लाख डोमेस्टिक और कॉमर्शियल भवन

शहर में करीब एक लाख 90 हजार आवासीय और कामर्शियल बिल्डिंग हैं. जिन पर लगाए गए हाउस टैक्स का गवर्नमेंट के आदेश पर रिवीजन कराया गया है. नए सिरे से असेसमेंट कराया गया है.  http://inextlive.jagran.com/house-tax-increases-92857

Legal Action Against Illegal Buildings

दिल्ली-हरिद्वार रोड पर बिना परमिशन के बन रही दो बि¨ल्डगों को प्रशासन ने सील कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.

लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध

पिछले दिनों रुड़की-हरिद्वार विकास प्राधिकरण की ओर से रुड़की की कई कॉलोनियों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम को दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर मैथोडिस्ट कॉलेज के पास दो बि¨ल्डग का निर्माण होते हुये मिला. इस पर प्राधिकरण की सचिव ने अभिलेख खंगाले तो निर्माण तय मानचित्र के अनुसार नहीं था. सचिव ने बि¨ल्डग को सील कराने की संस्तुति करती हुई रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भेज दी. http://inextlive.jagran.com/legal-action-against-illegal-buildings-92791

Police Arrested Five Burglars

सुमेर सागर से पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया. उनके पास से चोरी का माल, नकदी बरामद हुई. पकड़े गए चोरों का एक साथी धर्मशाला पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता था. उसको देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए. हालांकि गैंग में शामिल एक युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता था. चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया. 

दिनदहाड़े पुलिस ने किया अरेस्ट 

गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामविलास पांडेय, अरुण कुमार, सुशील कुमार राय और धर्मवीर के साथ गश्त पर निकले. सुमेर सागर में चोरों के गैंग के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया.  http://inextlive.jagran.com/police-arrested-five-burglars-92781

Record Voting In Singhbhum Chamber Of Commerce And Industries Election

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में 8क् परसेंट वोटिंग हुई. शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनाव के दौरान क्फ्80 सदस्यों में से क्क्क्9 ने वोटिंग की. यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. वार्षिक आमसभा के बाद निर्वाचन प्रक्रिया दोपहर करीब क्ख् बजे से शाम पांच बजे तक चली. निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने में चुनाव पदाधिकारियों व उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की, वहीं पुलिस-प्रशासन की चौकसी ने फर्जी वोटरों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली. चुनाव खत्म होने के बाद शाम छह बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू हुई जो देर रात चली. 

बांस से बैरीकेडिंग 

चैंबर भवन के मेन गेट पर ही बांस से संकरा रास्ता बना दिया गया था, जिससे एक ही व्यक्ति अंदर जा सकता था. वैसे बगल से चुनाव पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि आदि के आने-जाने का रास्ता बनाया गया था. गेट पर ही उम्मीदवारों की प्रचार टीम मतदाताओं को पर्ची पकड़ा रहे थे. http://inextlive.jagran.com/record-voting-in-singhbhum-chamber-of-commerce-and-industries-election-92861

dengau news

डेंगू के संभावित मरीजों के बढ़ते तादाद को देखते हुए डीएम राजमणि यादव ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मंडलीय हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया. लोहता, कोटवा गांव के एडमिट मरीजों के इलाज में लापरवाही की कम्पलेन मिलने पर उन्होंने सीएमएस व सीएमओ की जमकर क्लास ली. कहा कि मरीजों को हर हाल में पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलनी चाहिये. दवाओं की कमी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिये, लोकल परचेजिंग करके दवाओं की पूर्ति करायी जाये. दवा के अभाव में एक भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिये. http://inextlive.jagran.com/dengau-92815

Gangrape Victim In Again Water Tank

अंबेडकरनगर निवासी गैंगरेप पीडि़ता मंगलवार सुबह हजरतगंज स्थित डीआरएम ऑफिस के पीछे मौजूद पानी की टंकी पर जा चढ़ी. इंसाफ की गुहार लगा रही पीडि़ता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नीचे छलांग लगाने की बात कह रही थी. करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पीडि़ता को किसी तरह ऑफिसर्स ने कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा. गौरतलब है कि पीडि़ता इससे पहले बीती 11 जून को भी सिविल हॉस्पिटल की टंकी पर चढ़ गई थी. जिस वजह से वहां कई घंटे तक अफरातफरी मची रही थी. http://inextlive.jagran.com/gangrape-victim-in-again-water-tank-92855

Source:  Lucknow News and Lucknow Newspaper

Farmers Climb On Water Tank For Compensation In Meerut

शताब्दीनगर के सेक्टर चार में पिछले 16 महीनों से मुआवजे या जमीन वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का बांध टूट गया और महिलाएं, युवा और किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए. प्रशासन और एमडीए अधिकारियों को ललकारते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो पानी की टंकी से कूदकर सभी लोग अपनी जान दे देगें. टंकी पर चढ़े लगभग तीन दर्जन लोगों ने केरोसिन के कनस्तर अपने साथ ले रखे थे. दिन भर चले किसानों का विरोध प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन पर शाम को खत्म हुआ. किसान टंकी से उतरने को राजी हुए, तब जाकर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली. ताज्जुब की बात तो ये है कि किसानों के समर्थन में भूपेंद्र बाफर भी पहुंचा. बाफर पर कई हत्या, रंगदारी और धमकी का आरोप है. http://inextlive.jagran.com/farmers-climb-on-water-tank-for-compensation-in-meerut-92826

Firing On Pharmacy Students, Injured

दोस्त का बर्थ डे पार्टी मनाकर बाइक से राजकीय फार्मेसी संस्थान के हॉस्टल लौट रहे स्टूडेंट्स के साथ लूटपाट की कोशिश की गई. जब स्टूडेंट्स ने बाइक नहीं रोकी तो उन पर फायरिंग की गई. घटना आलमगंज थाना एरिया के टीबीडीसी गेट के पास की है. स्टूडेंट श्याम ने बताया कि मंडे की देर रात दो बाइक पर सवार हो पांच स्टूडेंट बजरंगपुरी से दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे. एक बाइक पर ब्रजेश, गौरव व संत तथा दूसरे पर रवि व रामेश्वर था. जैसे ही सभी सत्यवान पार्क टर्निग से गुजर रहे थे टीबीडीसी के गेट के पास पल्सर बाइक पर दो अपराधी खड़े थे. दोनों का चेहरा ढंका था. दोनों ने बाइक रोकने का इशारा किया. ऐसा नहीं करने पर उसने गोली चलानी शुरू कर दी. http://inextlive.jagran.com/firing-on-pharmacy-students-injured-92789

power cut in jharkhand

राज्य भर के 3000 मैनडेज कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद सभी जिलों के सब स्टेशन व ग्रिड ठेकेदारों के हवाले कर दिए गए हैं. मंगलवार को बिजली बोर्ड मुख्यालय के सामने हड़ताल पर मैंडेज कर्मियों के बैठने के बाद यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके तहत राज्य भर के ग्रिड व सब स्टेशन ठेकेदार के आदमी संभालेंगे. लेकिन, इसमें भी डर सता रहा है कि कहीं ये भी काम न छोड़ दें. क्योंकि इनका भी पैसा बकाया है.

ठेकेदारों का भी है बकाया

बिजली विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार ने बताया कि अप्रैल में जब सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, तो हमलोगों से काम करवाया गया था. लेकिन हमलोग को उस समय का पैसा अब तक विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. अब दोबारा हमलोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है. लेकिन बगैर पैसा हम लोग भला काम कैसे कर पाएंगे.

सीएमडी से वार्ता विफल

मंगलवार की सुबह से ही रांची सर्किल में काम करने वाले सभी मैनडेज कर्मी बोर्ड मुख्यालय के पास जमा होने लगे. दोपहर तक दूसरे जिलों से भी कर्मचारी रांची पहुंचे.  http://inextlive.jagran.com/power-cut-in-jharkhand-92891

Friday, September 11, 2015

Youth Died In A Road Accident

गोलमुरी के टुईलाडुंगरी में कार बैक करने के दौरान इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह वाशिंग सेंटर पर काम करता था. मरने वाला युवक टुइलाडुंगरी के लाइन संख्या भ्, ए ब्लॉक, मकान नंबर-8 का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. 
 
ऐसे हुई घटना

टुईलाडुंगरी दुर्गापूजा मैदान के अंदर राम सवैयां विवेक गुंदुआ के वाशिंग सेंटर में कार वॉश करने का काम करता था. शुक्रवार को जब राम सवैयां काम पर पहुंचा, तो उसके पास कुछ काम नहीं था. इस वजह से वह उडि़या स्कूल के सामुदायिक भवन के पास बैठ पेपर पढ़ने लगा. इसी बीच टुइलाडुंगरी लाइन संख्या-ब् में रहने वाले सतनाम सिंह अपनी टाटा इंडिगो (जेएच0भ्एडब्लूभ्897) वॉश कराने के लिए वाशिंग सेंटर आए. वाशिंग सेंटर के मालिक विवेक गुंदुआ का साला लखन होनागा भी उसी के साथ मुंशी का काम करता है. सतनाम सिंह की कार वॉश करने के लिए मुंशी लखन होनागा कार बैक कर रहा था. इस दौरान राम सवैयां को रौंद दिया. घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. http://inextlive.jagran.com/youth-died-in-a-road-accident-91607


No Admission In Ddu Without Id Card

डीडीयू में मुश्किल होगी आउटसाइडर्स की एंट्रीगोरखपुर यूनिवर्सिटी में ईवटीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सख्त हो गया है. लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कैंपस में आउट साइडर्स की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को एंट्री के लिए आईकार्ड या फीस की रेसीद दिखानी होगी. दोनों न होने की कंडीशन में उनको कैंपस में एंट्री करने से रोका जा सकता है. इतना ही नहीं इसकी निगरानी के लिए चीफ प्रॉक्टर खुदमेन गेट पर तैनात रहेंगे. 

पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है माहौल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नया सेशन स्टार्ट होने के बाद इधर कुछ दिनों से कैंपस का माहौल खराब हो गया है. शोहदे बेरोकटोक कैंपस में एंट्री कर ले रहे हैं और ग‌र्ल्स पर फब्तियां कस रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा खराब हालत कैफेटेरिया के आसपास की है, जहां इनका जमावड़ा लगा रहता है. बुधवार को भी कुछ शोहदों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ किए दु‌र्व्यवहार किया. इसकी शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गंभीर हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन के निर्देशन में चीफ प्राक्टर ने गुरूवार से स्वयं मेन गेट पर एक स्टूडेंट के आईकार्ड चेक करते हुए नजर आए. http://inextlive.jagran.com/no-admission-in-ddu-without-id-card-91511


Fake IFS Arest By The Police

देश को एक से बढ़कर एक आईएएस अधिकारी देने वाली लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी का गलत कारणों से चर्चा में आने का क्रम लगातार जारी है. कई माह तक फर्जी आईकार्ड के जरिए ट्रेनी आईएएस अधिकारी बनकर एकेडमी में रही रूबी चौधरी का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि एक बार फिर एक युवक ने एकेडमी पहुंचकर खुद को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में चयनित बताकर एडमिशन के लिए अंदर घुसने का प्रयास किया. लखनऊ निवासी इस युवक के पास कोई कागजात नहीं होने और अपने पास भारतीय लोकसेवा आयोग से आई लिस्ट में इसका नाम नहीं होने के चलते एकेडमी प्रशासन ने उसे हैप्पीवैली पुलिस चौकी के हवाले कर दिया. फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है, लेकिन मामले में एकेडमी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

खुद को बताया आईएफएस में चयनित

लखनऊ निवासी युवक रोमी महेंद्रू पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार महेंद्रू सैटरडे 5 सितंबर को देर शाम एलबीएस एकेडमी मुख्य द्वार पर पहुंचा और खुद को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) 2014 में सलेक्टिड बताया. उसके एकेडमी में प्रवेश का प्रयास करने पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे अगले दिन आने को कहा. संडे को रोमी फिर से एकेडमी गेट पर पहुंचा और प्रवेश की मांग की. द्वार पर तैनात कर्मियों ने उससे अपना पहचान पत्र और यूपीएससी से दिया गया चयन पत्र दिखाने को कहा, लेकिन युवक मात्र वोटर आईडी कार्ड ही दिखा पाया. इससे शक होने पर एकेडमी कर्मचारियों ने पास ही स्थित हैप्पीवैली पुलिस चौकी से पुलिस बुला ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. http://inextlive.jagran.com/fake-ifs-arest-by-the-police-91190

Source: Dehradun News

Security Guard Dead To His Bullet

अपनी ही गोली से मारा गया गार्डएयरफोर्स के एसबीआई एटीएम के बाहर गुरुवार शाम सिक्योरिटी गार्ड अपनी ही बंदूक की गोली से मारा गया. वह कैश वैन में चढ़ रहा था तभी उसकी एक नाली बंदूक का ट्रिगर उसमें फंस गया. चढ़ते वक्त ही फायर हो गया और गोली उसके गर्दन को चीरते सिर के पिछले हिस्से में जा धंसी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शाम छह बजे का मामला

एसबीआई एटीएम में कैश डालने का काम साइंटीफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड करती है. कंपनी की कैश वैन से कैशियर तरुण कुमार कुशवाहा व कस्टोडियन सुधांशु श्रीवास्तव बमरौली एयरफोर्स के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम में कैश डालने गए थे. कैश डालने के बाद तीनों वापस निकले. गार्ड नवाबगंज के सिकरा के सराय दादन का 40 साल का राम सुमेर यादव वैन का पिछला दरवाजा खोल रहा था. उसने बाएं हाथ के कंधे पर एकनाली बंदूक टांग रखी थी. http://inextlive.jagran.com/security-guard-dead-to-his-bullet-91528


Agra News

फायरिंग में एसडीएम भी घायलगुरूवार को फतेहाबाद का माहौल गरमा उठा. फतेहाबाद के बाईपास पर सुबह 11 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंद डाला. हादसे में मौसेरे भाइयों समेत महिला की मौत हो गई, जबकि आठ साल की बच्ची उछलकर दूर गिरने से बच गई. सड़क पर तीन लाशों के चिथड़े देख गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा. रोडवेज बस समेत कई वाहनों में तोडफोड़ कर पथराव किया. बवाल में एसडीएम और इंस्पेक्टर समेत पांच लोग घायल हुए हैं. लोगों को खदेड़ने को पुलिस ने फायरिंग करनी पड़ी. इसमें मृत युवक का भाई घायल हो गया. लगभग ढाई घंटे तक लगा जाम मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा के बाद ही खुल सका.

गल्ला मंडी के पास हुई टक्कर

फतेहाबाद के तिवाहा गांव निवासी 22 वर्षीय राशिद गुरुवार को सुबह 11 बजे अपने मौसेरे भाई दिल्ली के संगम विहार निवासी सोनू और उसकी पत्‍‌नी सोनी बेगम के साथ बाइक से आठ साल की भतीजी खुशी को दवा दिलाने कस्बा जा रहा था. फतेहाबाद बाइपास स्थित नवीन गल्ली मंडी के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जबर्दस्त टक्कर में राशिद, सोनी और सोनू की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 साल की खुशी दूर जा गिरी और बच गई. http://inextlive.jagran.com/clash-between-public-and-police-in-agra-91613

Source: Agra News

Children Lost His Eyesight Because Of Beaten By Teacher

स्कूल में प्रबंधक की पिटाई से छात्र की आंख की रोशनी गईसीसामऊ के गांधी ग्राम में विवेकानन्द स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को छात्र को पीटने का आरोप लगाया है. जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है. उसकी शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गांधीग्राम में रहने वाले मुमताज अहमद का चट्टा है. उनका बेटा मो. अदनान (7) विवेकानन्द स्कूल की क्लास 1 का स्टूडेंट है. आरोप है कि 11 अगस्त को अदनान स्कूल गया था. वो क्लास के बाहर खेल रहा था. उसी वक्त स्कूल प्रबंधक अनूप तिवारी वहां पहुंच गए. उन्होंने अदनान को क्लास के टाइम पर खेलने पर पीट दिया. जिसमें अदनान की आंख पर चोट लग गई. 

रोते हुए घर पहुंचा अदनान

अदनान रोते हुए घर पहुंचा तो उसकी हालत देख अहमद के होश उड़ गए. वो बेटे को लेकर पहले डॉक्टर के पास गए. इसके बाद उन्होंने स्कूल में जाकर हंगामा किया तो प्रबंधक समेत स्टाफ घबरा गया. प्रबंधक अनिल ने माफी मांगते हुए अदनान के इलाज को भरोसा दिलाया तो वो समझौते को राजी हो गए. उन्होंने यहां पर बेटे के आंख का आपरेशन कराया, लेकिन उसको कोई फायदा नहीं हुआ.  http://inextlive.jagran.com/children-lost-his-eyesight-because-of-beaten-by-teacher-91537

Source: Kanpur News

Gabbar Make Plan Shyam Murder

गब्बर का था प्लान, गोल्डी व अनिल ने ली थी जानसुभाषनगर के श्याम मर्डर की हत्या गोल्डी और शेरू के भाई अनिल ने की थी. जबकि हत्या की पूरी प्लानिंग गब्बर ने बनाई थी. प्लानिंग में रोहित भी शामिल था, जो शुरू से पुलिस से झूठ बोलता आया है. पुलिस के हाथ गोल्डी आया, तो उसने सारे राज खोल दिए. उसने बताया कि शेरू के बड़े भाई गब्बर ने एक तीर से दो निशाना साधा. एक तो उसने भाई की हत्या का बदला लेना था और दूसरा इज्जतनगर स्थित अवैध स्टैंड पर कब्जा करना. श्याम का मर्डर शेरू के पर्सनल तमंचे से किया गया. 

4 बार जेल जा चुका है गोल्डी 

पुलिस पूछताछ में गोल्डी ने बताया कि उसका पूरा नाम गोल्डी सक्सेना है. वह 4 बार जेल जा चुका है. उसके माता-पिता नहीं हैं और न ही उसके पास कोई घर है. वह सुभाषनगर में किराए पर रहता था. वह शेरू के गैंग में कुछ दिनों पहले ही शामिल हुआ था. वह जुर्म की दुनिया में नाम कमाना चाहता है. बताया कि शेरू के भाई गब्बर ने उसे मर्डर के लिए तैयार किया था. गब्बर अपने भाई के मर्डर का बदला लेने के साथ-साथ इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बने अवैध आटो स्टैंड पर कब्जा करना चाहता है. http://inextlive.jagran.com/gabbar-make-plan-shyam-murder-91600

Source: Bareilly News

Mayer Mieting

पार्षद अपने वॉर्ड में खुद करायें सफाईस्वच्छ काशी और सुंदर काशी अभियान के साथ सिटी को क्लीन करने के लिए सभी पार्षदों को जी जान से जुटने का निर्देश मेयर राम गोपाल मोहले ने दिया है. गुरुवार को उन्होंने पार्षदों के साथ मीटिंग की और कहां कि अपने-अपने वॉर्ड में वह सफाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. 

कहा कि साफ-सफाई के साथ जनता की जरूरी बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं की पूरी जानकारी लें और उसका निराकरण करायें. मीटिंग में यह भी कहा कि पब्लिक की सुविधा के लिए किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के तौर पर लें. 

काम का करें निरीक्षण

भाजपा के पार्षदों के साथ मीटिंग में मेयर ने कहा कि वह अपने वॉर्ड में कराये गये काम का लेखा जोखा अपने पास रखें. इसके साथ ही कितने काम कराये जाने बाकी हैं इसकी भी जानकारी रखें. http://inextlive.jagran.com/mayer-mieting-91557

Source: Varanasi News

Students Data Will Be Online In Uptu

ऑनलाइन होगी यूपीटीयू स्टूडेंट्स की कुंडलीउत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी यानि यूपीटीयू आने वाले दिनों में अपने सभी स्टूडेंट्स का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन करने जा रहा है. इसके लिए यूनिवर्सिटी एक मोबाइल एप लांच करने की तैयारी में है. खास बात यह है कि इससे स्टूडेंट्स का पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड एक ही क्लिक पर मिल जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को मार्कशीट्स व डिग्री और दूसरे काम के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने होंगे. 

एक-एक सेमेस्टर की डिटेल

मोबाइल एप पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के एक-एक सेमेस्टर की डिटेल भी अपलोड कर देगी. जिससे स्टूडेंट्स को पता चल सकेगा की उसके किस सेमेस्टर में कितने मा‌र्क्स हैं और कितने में उसका बैक है. यही नहीं कब बैक पेपर देने का ऑप्शन मौजूद है, ताकि एग्जाम देकर रिजल्ट क्लियर कर सके. एप पर स्टूडेंट्स के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट्स और कोर्स पूरा होने के बाद डिग्री भी अपलोड की जाएगी. 

चार साल का डाटा अपलोड 

यूपीटीयू के वाइस चांसलर प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि एप पर पहले चरण में 2011 से अब तक स्टूडेंट्स के मार्कशीट्स और डिग्री अपलोड की जाएगी. प्रक्रिया में यूपीटीयू सभी कोर्सेस के स्टूडेंट्स को शामिल करेगा. प्रक्रिया को पूरा होने के बाद दूसरे चरण में 2004 के पहले बैच तक के स्टूडेंट्स का पूरा डाटा भी अपलोड होगा. एप डाउनलोड करने के बाद मार्कशीट्स या डिग्री गायब होने पर छात्रों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, बस एक क्लिक पर वह उसे डाउनलोड कर सकेगा. http://inextlive.jagran.com/students-data-will-be-online-in-uptu-91560

Source: Lucknow News

Chaudhary Charan Singh University Await Result

अभी तक नहीं आया रिजल्टसीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित 14 कॉलेजों की लापरवाही के कारण छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है. यूनिवर्सिटी की ओर से कई बार आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. लेकिन कॉलेजों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. 

भुगत रहे खामियाजा 

विश्वविद्यालय ने करीब चार माह पूर्व कॉलेजों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए थे. कई बार निर्देश जारी करने के बाद ज्यादातर कॉलेजों ने अंक अपलोड कर हार्ड कापी विश्वविद्यालय में भेज दी थी. वहीं 14 कॉलेज अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर हार्ड कापी नहीं भेजी है. अंक न आने के कारण इन कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं पा रहा है. कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा रहा है.http://inextlive.jagran.com/chaudhary-charan-singh-university-await-result-91534

Source: Meerut News

Bihar Vidhansabha Election Dates Release In Patna

पटना में 28 अक्टूबर को होगा चुनावनिवार्चन आयोग ने बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों के लिए आम चुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई. बिहार के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि अब जो भी पार्टियों के अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया है, जहां आमलोग किसी भी तरह के चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. इस बार चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए जाएंगे
पांच फेज में होंगे चुनाव
इस बार विधानसभा चुनाव पांच फेज में आयोजित किए जाएंगे.
पहला फेज
समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडि़या, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई के 49 सीटों पर चुनाव.
दूसरा फेज
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के 32 सीटों पर चुनाव.
तीसरा फेज
सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 सीटों पर चुनाव.
चौथा फेज
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के 55 सीटों पर चुनाव.
पांचवां फेज
मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के 57 सीटों पर चुनाव.
पांच फेज की डेट
पहला फेज - 12 अक्टूबर
दूसरा फेज - 16 अक्टूबर
तीसरा फेज - 28 अक्टूबर
चौथा फेज - 01 नवंबर
पांचवा फेज - 05 नवंबर
मतगणना की तिथि- 08 नवंबर http://inextlive.jagran.com/bihar-vidhansabha-election-dates-release-in-patna-91447

Source: Patna News

Thursday, September 10, 2015

Food festival

चांदी की थाली में परोसा जाएगा कबाबस्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसिडेंसी के मिलांज रेस्टोरेंट में शुक्रवार क्क् सितंबर से कबाब-बिरयानी फूड कार्निवल की शुरुआत हो रही है. जिसमें लोगों को चांदी की थाली में वेज और नॉन वेज खाना परोसा जाएगा. इसके लिए होटल के शेफ असित कुंडू और उनके सहयोगी शेफ्स ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. होटल के डायरेक्टर करणवीर भाटिया ने बताया कि पिछली बार का रिस्पांस काफी अच्छा था इसे देखते हुए हमने इस बार कुछ नया करने का सोचा. इसबार का थीम लोगों को काफी पसंद आएगा. जिसमें सिलवर सेट में ही लोगों को डेजर्ट से लेकर खाना तक परोसा जाएगा. यह कार्निवल दिन के क्ख् बजे से लेकर रात क्क् बजे तक चलेगा. 

विभिन्न राज्यों से मंगाई गई है खाद्य सामग्री
लोगों को खाने में जो वैरायटी परोसी जाएगी उसके लिए उसी इलाके की खाद्य सामग्रियां मंगवाई गई है. ताकि लोगों को वहीं स्वाद मिल सके. लोगों को जो खाना परोसा जाएगा उसमें राजमा गलौटी, दही पालक, चपली कबाब, सिकंदरी रान, यखनी बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, सब्जदम बिरयानी के अलावा इंडियन दाल, करी, वेज ग्रेवी और स्वीट्स भी रखे गए है. http://inextlive.jagran.com/food-festival-91586

Source: Ranchi News

Wednesday, September 9, 2015

Acid Potato Make Shopkeeper Market

पुराना आलू शहर में नए रेट में धड़ल्ले से बिक रहा है. व्यापारी पुराने आलू पर केमिकल का रंग चढ़ाकर नया आलू बना दे रहे है. जोकि, हेल्थ के लिहाज से बेहद खतरनाक है. लेकिन, मुनाफा के चक्कर में पड़ कर चंद व्यापारी यह खेल खुलेआम कर रहे है. मंडी और रिटेल मार्केट में नया आलू जोकि, पुराना है खूब बिक रहे है. पुराना आलू को नया बनाने के लिए मिट्टी, तेजाब, गेरू और रंग जैस हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आइए, हम आपको बताते है क्या है मार्केट में बिक रहे नए आलू के रंग की असली हकीकत. 

पुराना आलू को बना रहे हैं नया

इन सारे खेल के पीछे नया और पुराना आलू के रेट में अंतर है. रिटेल मार्केट में पुराना आलू जहां 10 रुपए प्रति केजी है. वहीं नया आलू दुकानदार 20 रुपए प्रति केजी बेच रहे है. प्राइस जस्ट डबल होने के चलते बिचौलिए इस खेल को अंजाम दे रहे है. सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, पुराना आलू को नया बनाने के लिए तेजाब, गेरू रंग और मिट्टी कर इस्तेमाल हो रहा है. सबसे पहले आलू पर तेजाब का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि, आलू का छिलका कहीं-कही से उतर जाता है. जोकि, प्राय: खेत में जो नए आलू की खुदाई होता है वैसा हो जाता है. फिर इसके बाद मिट्टी में गेरू और रंग मिलाकर आलू को मिलाया जाता है और नया आलू मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाता है. एक कट्टा पुराना आलू को नया बनाने में बमुश्किल पांच से दस मिनट का समय लगता है. http://inextlive.jagran.com/acid-potato-make-shopkeeper-market-91392

Source: Bareilly News

For Giving Gift To His Girlfriend Was Robbed

नशे की लत और गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने का शौक इंसान को क्या से क्या बना देता है. मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा स्टू़डेंट और लूट में पकड़ा जाए. सुन के हैरानी होती है. पर कल्याणपुर में रंगेहाथ लूट करते पकड़े गए बदमाशों में एक मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा है. वो गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने और नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अन्जाम देता था. यह खुलासा मंगलवार को पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को साथी समेत मीडिया के सामने पेश कर किया. 
 
लिफ्ट लेने के बाद..

कल्याणपुर में सोमवार की रात को दो लुटेरे कार सवार को लूटने की कोशिश कर रहे थे. ड्राइवर के शोर मचाने पर इलाकाई निवासी जितेंद्र शुक्ला और गोपाल त्रिपाठी वहां पहुंच गए. दोनों युवक बहादुरी का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गए और लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को हिरासत में लिया. http://inextlive.jagran.com/for-giving-gift-to-his-girlfriend-was-robbed-91318

Source: Kanpur News

Man Murdered For Dead Money

उधारी के 20 हजार रुपये न लौटाने तथा मांगने पर अपमानित करने से क्षुब्ध युवक ने श्रीओम की हत्या की योजना बनाई. यह खुलासा पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी भोला ने किया है. 

शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला सुंदर के समीप खेत में एक युवक का शव मिला था. शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को मंगलवार सुबह दस बजे बालाजी मंदिर के समीप से मृतक की बाइक संख्या यूपी 83 एडी 4647 समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक की बाइक और तमंचा बरामद किया है. 

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने श्रीओम की हत्या करने का जुर्म इकबाल कर लिया. थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि श्रीओम पुत्र बादाम सिंह निवासी नगला दलशाह थाना खैरगढ़ की हत्या के पीछे रुपयों का लेनदेन था. उन्होंने बताया कि श्रीओम ने थाना क्षेत्र के ग्राम चैरई निवासी भोला उर्फ सुमन पुत्र दयाशंकर यादव से 20 हजार रूपये उधार लिए थे. http://inextlive.jagran.com/man-murdered-for-dead-money-91371

Source: Agra News

Hari Bhari Work Door To Door For Garbage Collection

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इलाहाबाद में जल्द ही कूड़ा कलेक्शन भी स्मार्ट होने जा रहा हैं. अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होगा जिसे नगर निगम नहीं बल्कि हरी-भरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैंडिल करेगा, जो भारत में पहली बार कूड़ा कलेक्शन के लिए बड़े पैमाने पर एनएफसी यानी नीयर फिल्ड कम्युनिकेशन रेडियो फ्रिक्वेंसी डिवाइस लगाने जा रहा है. इससे पर डे घर-घर से कूड़ा कलेक्शन होने या फिर न होने का डाटा हरी-भरी को मिलता रहेगा. इससे जहां शहर के लोगों को क्विक एंड फास्ट सर्विस मिलेगी, वहीं शहर नीट एंड क्लीन बना रहेगा. 

अशोक नगर से शुरुआत

हर मोहल्ले में दो-चार ऐसे लोग जरूर मिल जाएंगे जो रोज सुबह उठते हैं, और धीरे से अपने घर का कचरा दूसरे के दरवाजे पर डाल आते हैं. मगर, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हरी-भरी अब घर-घर पहुंच कर कूड़ा कलेक्शन करेगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को अशोक नगर से की गई. अशोक नगर में रहने वाले रामनाथ के घर पर पहला एनएफसी टैग लगाया गया. टैग का उद्घाटन मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय ने किया. इस दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रामनाथ के परिवार को तुलसी का एक पौधा भी सौंपा. http://inextlive.jagran.com/hari-bhari-work-door-to-door-for-garbage-collection-91365


Protest For Power Rostring

औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन क्0 से क्ख् घंटे हो रही कटौती के खिलाफ मंडे को उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा. भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले सभी उद्यमी रुड़की में ऊर्जा निगम के उप महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुये धरना दिया. धरने पर डीजीएम के देर से पहुंचने पर उद्यमियों ने इसकी शिकायत एमडी से की. बाद में डीजीएम ने आश्वासन दिया कि औद्योगिक इकाईयों को 

 घंटे बिजली दी जाएगी. इस पर एसोसिए

ान के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि यदि एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरी तो डीजीएम दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा.

कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा

एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से लगातार कटौती की जा रही है. इसकी वजह फैक्ट्रियों में उत्पादन कम हो गया है. साथ ही जनरेटर चलाने की वजह से लागत काफी ज्यादा बढ़ जा रही है. कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इस बारे में कहा गया, लेकिन बिजली आपूर्ति को सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मजबूरन उद्योगों को बंद करना पडे़गा. http://inextlive.jagran.com/protest-for-power-rostring-91188

Source: Dehradun News

ATM Card Captured By Young Man

बरडाढ़ चौराहे पर एटीएम से रुपए निकालने गई महिला बाल-बाल बच गई. मदद के बहाने एक युवक महिला का एटीएम कार्ड लेकर भाग खड़ा हुआ. महिला के शोर मचाने पर सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया. युवक के पास से कार और पांच एडीएम कार्ड मिले. खजनी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. 

पहले से मौजूद था शातिर

खजनी एरिया के बरडाढ़ चौराहे पर एसबीआई का एटीएम लगा है. मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे तालनवर की एक महिला रुपए निकालने गई. कार्ड से रुपए निकालने का तरीका महिला को नहीं पता था. इसको देखते हुए एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने महिला की मदद का झांसा देकर उससे पासवर्ड पूछकर रुपए निकालने को कहा. एटीएम में पैसे नहीं थे. अचानक एटीएम कार्ड लेकर युवक भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर बैंक ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल महादेव और कांस्टेबल दीनदयाल पहुंच गए. सिपाहियों ने युवक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से अलग-अलग बैंक के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए. वह कार से वहां आया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. http://inextlive.jagran.com/atm-card-captured-by-young-man-91327


Monday, September 7, 2015

University Teachers Will Be Fight In Bihar Vidhansabha Election 2015

राजनीति की शुरुआत कॉलेज या यूनिवर्सिटी कैंपस से होती है. ऐसे भी पटना यूनिवर्सिटी में राजनीति की जमीन बहुत उपजाऊ है. बिहार पॉलिटिक्स में वर्तमान में जितने भी बड़े नाम हैं, वे कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में पीयू से जरूर जुड़े हैं. एक बार फिर विधानसभा चुनाव को लेकर पीयू में राजनीति गरमाने लगी है. अभी ही दर्जनभर नाम सामने आ गए हैं, जो इस बार विधानसभा पहुंचने की जुगत में लगे हैं. आज टीचर्स डे के मौके पर आइए जानते हैं यूनिवर्सिटी की राजनीति के रास्ते विधानसभा पहुंचने में कौन किस तरह से अपनी तैयारी कर रहे हैं..

एकता ही मेरी ताकत..

बीजेपी के टिकट पर नवादा सीट से 13वीं लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे संजय पासवान भी विधानसभा इलेक्शन में फाइट करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बार चुनाव तो लडूंगा, पर सुरक्षित सीट से नहीं. मुझे पार्टी किसी भी सामान्य सीट से टिकट दे दे. वैसे मेरा इंटरेस्ट दरभंगा, समस्तीपुर और नवादा कोई भी विधानसभा क्षेत्र हो सकता है. उन्होने कहा, मेरी दावेदारी इसलिए भी मजबूत है कि मैं लोकसभा का सदस्य रह चुका हूं और वाजपेयी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री भी. संजय ने कहा कि मैं वर्षो से संगठन से जुड़ा हूं. सांगठनिक एकता ही मेरे लिए प्लस प्वाइंट है, साथ ही दर्जनों सामाजिक संगठनों से भी जुड़ाव जीत में एक कड़ी का काम करेगी. 

हार को अबकी जीत में बदलूंगी 

वरिष्ठ समाजवादी व पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता की बेटी व सीनियर लीडर आलोक मेहता की बहन सुहेली मेहता हाल के दिनों में बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से उभर रही हैं. कॉलेज की राजनीति से संसद के गलियारे तक पहुंचने का सपना लिए सुहेली पिछले लोकसभा चुनाव में भी लड़ी थी, पर जीत नहीं मिली. चिराग पासवान के साथ आई खटास के बाद उन्हें लोजपा से निकाल दिया गया. सुहेली कहती हैं बीजेपी से भी टिकट मिले, तो लड़ सकती हूं, वैसे राजद की ओर से भी हामी मिली है, देखते हैं क्या होता है. http://inextlive.jagran.com/university-teachers-will-be-fight-in-bihar-vidhansabha-election-2015-90855

Source: Patna News

Registration Of Plot And Flat Affected Due To Dead Writers Strike

जमीन रजिस्ट्रेशन में दस्तावेजों से न हो छेड़छाड़जमीन की रजिस्ट्री को लेकर हाईकोर्ट द्वारा कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य किए जाने और डीड राइटर्स की कलमबंद हड़ताल को देखते हुए डीसी ने शुक्रवार रजिस्ट्रार के साथ मीटिंग की. इस मौके पर उन्होंने सभी रजिस्ट्रार को हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखकर ही रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के जमीन रजिस्ट्री को लेकर दस्तावेजों को कंपल्सरी किए जाने के बाद रजिस्ट्री की संख्या काफी कम हो गई है. जिस वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. ऐसे में रजिस्ट्री को लेकर लोगों को हो रह परेशानियों को भी दूर करने की प्रशासन कोशिश कर रही है.
डीसी ने दिए ये निर्देश
-रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज देनेवाले की पहचान जरूर होनी चाहिए http://inextlive.jagran.com/registration-of-plot-and-flat-affected-due-to-dead-writers-strike-90937

Source - Ranchi News

Wednesday, September 2, 2015

Two Nagar Nigam Jone Inaugurated

नगर निगम के दो नए जोनों की शुरुआत ट्यूज्डे से कर दी गई. इंदिरा नगर स्थित जलकल कार्यालय में जोन सात कार्यालय का फीता काटकर मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया. रायबरेली रोड हैवतमऊ मवइया स्थित डूडा कालोनी मे नगर निगम के जोन 8 कार्यालय का उद्घाटन मेयर ने किया.

जोनल कार्यालय में जमकर सकेंगे हाउस टैक्स

नगर निगम के नए जोन बढ़ने के बाद खरिका वार्ड में 52 हजार, इब्राहिमपुर में 42 हजार, शारदा नगर में 72 हजार, विद्यावती प्रथम 42 हजार, विद्यावती द्वितीय 35 हजार, बिजलीपासी 35 हजार, हिंद नगर के 35 लोग अपने क्षेत्र में हो रही जन समस्याओं को ऑनलाइन लाइन शिकायत और गृहकर जमा करा सकेंगे. समारोह में नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त विशाल भारद्वाज, जोनल अधिकारी उमेश चंद्रा, कर अधिक्षक संजय कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बीर भद्र सिंह, रूपेन्द्र भास्कर और सातों वार्डो से पार्षदों मौजूद रहे.

Source: Lucknow News

Patan Airport Is Not Safe For Passengers Of Bihar

सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर शहनवाज हुसैन ने नौ सितंबर 2002 को कहा था कि पटना एयरपोर्ट बंद नहीं होगा. इसके रनवे एक्सपैंशन के लिए बिहार सरकार जमीन मुहैया करवाएगी और उसका पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट देगा. शहनवाज ने कहा था कि इस इनिनिशएटिव के बाद जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बेहतर एयरपोर्ट बन जाएगा. गौरतलब है कि उस वक्त स्टेट गवर्नमेंट को आगाह किया गया था कि अगर एयरपोर्ट का एक्सपैंशन नहीं किया गय या यहां से नहीं शिफ्ट किया गया, तो पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट इसे बंद करवा देगा. 

जू के पेड़ भी काटे गए थे

गौरतलब है कि तत्कालीन सिविल एविएशन के डीजी एचएस खोसला ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया था कि स्टेट गवर्नमेंट एयरपोर्ट मामले पर हेल्प नहीं कर रही है. ऐसे में हमें पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के मद्देनजर एयरपोर्ट को बंद ही करना पड़ेगा. तब डिपार्टमेंट की ओर से यह भी दलील दी गई थी कि एयरपोर्ट के बगल में स्थित संजय गांधी बोटैनिकल गार्डेन के बड़े-बड़े पेड़ सेफ उड़ान में बाधक बन रहे हैं.  http://inextlive.jagran.com/patan-airport-is-not-safe-for-passengers-of-bihar-90518

Source: Patna News

Session Late In Pg Departments Of Ranchi University

रांची यूनिवर्सिटी के पीजी का सेशन दिन-प्रतिदिन विलंब होता जा रहा है. सेशन के हिसाब से पीजी फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम जून-जुलाई के बीच हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक एग्जामिनेशन शिड्यूल तक जारी नहीं हुआ है. कब परीक्षा होगी? कब तक कॉपी चेक की जाएगी? एग्जाम का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा? यह स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पीजी स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 

कोशिशें हो जाती हैं फेल
 
गवर्नर कम चांसलर ने रांची यूनिवर्सिटी को यूजी और पीजी सेशन रेगुलर करने के निर्देश कई बार दिए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सेशन को पटरी पर लाने में नाकाम हो जा रही है. सेशन में विलंब से यूनिवर्सिटी के कामकाज पर तो असर पड़ता ही है, साथ में इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है. http://inextlive.jagran.com/session-late-in-pg-departments-of-ranchi-university-90571

Source: Ranchi News