Monday, February 29, 2016

चटपटा मजेदार मिस्‍सा मेथी थेपला

सामग्री- गेहूं का आटा -150 ग्राम, बेसन -25-30 ग्राम, मेथी -1/2 कप ( बारीक कटी हुई), दही -1/4 कप, तेल -1/4 कप, धनिया -1/2 छोटी चम्मच, नमक - स्‍वादानुसार, अजवायन -1/4 छोटी चम्मच, लाल मिर्च -1/4 छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर -1/4 छोटी चम्मच

विधि- गेहूं के आटे को किसी बर्तन में निकाल लीजिये। इसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, अजवायन, कटी हुई मेथी, दही और 2 छोटे चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये।
पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये। आटे को सैट होने के लिए 20 मिनट ढंककर रख दीजिये। हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को चिकना कर लीजिये। Read more http://goo.gl/B9pMWT

स्‍मार्टफोन से जुड़ी ये 10 बातें हैं झूठी, लेकिन लोग मानते हैं सच

मिथ 1 : प्रोसेसर डबल करने से फोन परफार्मेंस डबल होती है
फैक्‍ट : आपको बता दें कि प्रोसेसर की चिप सिंगल कोर से बदलकर डबल या क्‍वॉड कोर हो जाए। लेकिन फोन के अन्‍य रिसोर्सेज तो वही रहते हैं। प्रोसेसर बदलने के बावजूद फोन की बैटरी और मेमोरी तो लिमिटेड रहती है। ऐसे में फोन परफॉर्मेंस डबल होने का कोई मतलब नहीं बनता।

मिथ 2 : ज्‍यादा मेगापिक्‍सल से बेहतर फोटोग्राफी
फैक्‍ट : आमतौर पर यूजर्स सोचते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल होने से इमेज क्वालिटी बेहतर होगी लेकिन यह गलत है। ज्यादा मेगापिक्सल किसी इमेज को बड़ी शीट पर प्रिंट करने के लिए यूजफुल होता है। फोटो की इमेज क्वालिटी कैमरे की शटर स्पीड और अपर्चर पर निर्भर करती है, न कि मेगापिक्सल पर।

मिथ 3 : डिस्‍प्‍ले बचाने के लिए स्‍क्रीन गॉर्ड जरूरी

फैक्‍ट : स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए यूजर्स फोन में स्क्रीन गार्ड लगाते हैं। लेकिन अब लगभग सभी स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और स्क्रीन प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो कि स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने में केपेबल हैं। यानी स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना जरूरी नहीं है।

मिथ 4 : स्‍मार्टफोन में वायरस और मालवेयर

फैक्‍ट : अगर आप थर्ड पार्टी या अनऑथराइज्ड सोर्स से एप डाउनलोड करते हैं, तब ही आपके फोन में मालवेयर्स आएगें। एंड्रायड डिवाइसेस की बात की जाए तो अगर आप Google प्ले स्टोर से एप्‍स डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में मालवेयर्स नहीं आ सकते। Read more http://goo.gl/2X1hLa

'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर को ऐसे अलग अंदाज में देख चौंक जाएंगे आप भी

खबर है कि करीना कपूर फिल्‍म में एक डॉक्‍टर की भूमिका निभाने वाली हैं। इस बारे में करीना ने बताया कि फिल्‍म में उन्‍होंने एक डॉक्‍टर की भूमिका निभाई है। ये बेहद साधारण और अच्‍छा रोल है। उनका कहना है कि उनके लिए ये किरदार उनके अब तक के निभाए किरदारों में से सबसे अलग है।

चार साल रिसर्च के बाद बनी ये फिल्‍म
वैसे एक दिलचस्‍प बात ये है कि करीना इस फिल्‍म से पहले भी फिल्‍म 'क्‍योंकि', 'कम्‍बख्‍त इश्‍क' और '3 इडियट्स' में डॉक्‍टर की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके बावजूद इस फिल्‍म में इनकी भूमिका हर बार से कुछ अलग होगी। निर्देशक अभिषेक चौबे ने फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया है।

फिल्‍म की कहानी होगी ऐसी
फिल्‍म की कहानी के बारे में बताया गया है कि ये पंजाब में ड्रग्‍स के फैले जाल के ईर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा करीना कपूर ने ये भी कहा कि उनकी ये फिल्‍म, उनकी पिछली फिल्‍म 'की एंड का' से बहुत अलग है। Read more http://inextlive.jagran.com/revealed-kareena-kapoor-to-play-a-doctor-in-udta-punjab-201603010006

पेट्रोल के दामों में कमी तो डीजल के दामों में हुआ इजाफा

वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कल देश का आम बजट पेश किया। ऐसे में सब बजट को लेकर अपनी अपनी राय बता रहे हैं। वहीं सरकार ने कल आम बजट से पहले पेट्रोल व डीजल के दामों में फेरबदल हो गया है। इंडियन आयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल में सातवीं बार कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए हैं। यह डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि की गई है। ऐसे में इन दामों में फेरबदल से पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया है। डीजल के दामों से लोगों के चेहरे पर जहां थोड़ी मायूसी दिखाई दी। डीजल मूल्यों में यह इस महीने दूसरी वृद्धि है।

दामों में हुई कमी
इससे पहले डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। वहीं पेट्रोल के दामों में कमी आने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी भी दिखी है। पेट्रोल के दामों में यह लगातार सातवीं बार की कटौती है। इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल के दाम 32 पैसे लीटर घटाए गए थे। Read more http://inextlive.jagran.com/petrol-cheaper-and-diesel-hike-201603010007

ब्रॉडी स्‍टिल को पटखनी देकर खली ने लिया अपना बदला, जीता महामुकाबला

करीब 15 मिनट तब चली इस फाइट में पहले तो तीनों विदेशी खिलाड़ी खली पर भारी पड़ गए। इस बीच सिर पर चोट के कारण खली के डॉक्‍टर ने रिंग में स्‍ट्रेचर मंगवा दिया और खली को बाहर ले जाया जाने लगा, लेकिन बीच में ही खली स्‍ट्रेचर से उतर गए और वापस रिंग में पहुंचे।

तीनों पहलवानों को खली ने लगा दिया ठिकाने
इसके बाद एक-एक कर तीनों पहलवानों को खली ने ठिकाने लगा दिया। खली की रोमांचक जीत से दर्शकों के भी चेहरे खिल गए। इससे पूर्व पहले मुकाबले में ब्राइन केज ने जस्टीन कवलर को पटखनी दी। वहीं पहला टीम इवेंट राहुल हंसा व सैनी सिंह और विकास बब्बर व अश्वनी के बीच हुआ। इसमें राहुल हंस और सैनी सिंह ने जीत दर्ज की।  

Read more Sports News

Sunday, February 28, 2016

Budget 2016 : किसानों के लिए ई-प्‍लेटफार्म, खेती-किसानी के लिए 35984 करोड़ रुपये

किसानों में बांटेंगे 9 लाख करोड़ रुपये का कर्जकिसानों की फसल को सुरक्षित बनाए रखने और फसल खराब होने की स्थिति में उसका मुआवजा देने के मकसद से भी सरकार ने फसल बीमा योजना शुरू की है। इसके लिए 5500 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। वहीं किसानों को इस वित्त वर्ष में नौ लाख करोड़ का कृषि ऋण देने का प्रावधान है। इसके अलावा मनरेगा के लिए 38599 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ई-प्‍लेटफार्म पर आएंगे किसानकिसानों के लिए ई-प्लेटफार्म की शुरुआत की जाएगी। किसानों के कल्याण के लिए जेटली ने 35,984 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जारी स्वच्छता मिशन के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए उन्होंने 19,000 करोड़ रुपये दिए हैं।

See Live Budget 2016

आम बजट LIVE : ससंद में पेश हुआ आम बजट, गरीबों को राहत देकर अमीरों की काटी जेब

लोकसभा में वित्‍त मंत्री का भाषण शुरु

दुनियाभर में मंदी का असर : वित्‍त मंत्री

सरकार की आर्थिक नीतियां मजबूत : वित्‍त मंत्री

आईएमएफ ने भारत को बताया संभावनाओं का देश : वित्‍त मंत्री

जीडीपी की दर 7.5 हुई : वित्‍त मंत्री

एक्‍सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई : वित्‍त मंत्री

OROP के कारण बोझ बढ़ेगा : वित्‍त मंत्री

स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना लागू करेगी सरकार : वित्‍त मंत्री

ग्रामीण इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर ज्‍यादा खर्च होगा : वित्‍त मंत्री

किसान की रक्षा के लिए फसल बीमा योजना : वित्‍त मंत्री

किसान को सबसे ज्‍यादा मुआवजा मिलेगा : वित्‍त मंत्री

किसानों की आय को अगले 5 वर्षों में दोगुना किया जाएगा : वित्‍त मंत्री

बजट में 9 विशेष योजनाओं पर जोर : वित्‍त मंत्री

कृषि के लिए सिंचाई पर जोर : वित्‍त मंत्री

कृषि के लिए 35,984 करोड़ का फंड : वित्‍त मंत्री

आधार को संवैधानिक अधिकार मिलेगा : वित्‍त मंत्री

बैंको को ज्‍यादा पूंजी देने की व्‍यवस्‍था करेंगे : वित्‍त मंत्री

सिंचाई के लिए 17000 करोड़ की रकम : वित्‍त मंत्री

नाबार्ड को 20 हजार करोड़ का सिंचाई फंड : वित्‍त मंत्री

6000 करोड़ भू-जल संसाधन के लिए : वित्‍त मंत्री

5 लाख एकड़ में जैविक खेती होगी : वित्‍त मंत्री

शहर के कचड़े को कंपोस्‍ट में बदलने की नीति : वित्‍त मंत्री

मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब बनेंगे : वित्‍त मंत्री

दालों के उत्‍पादन के लिए 500 करोड़ : वित्‍त मंत्री

दुनियाभर में मंदी का असर : वित्‍त मंत्री

किसानों के लिए 9 लाख करोड़ लोन : वित्‍त मंत्री

किसानों को 25 हजार करोड़ का आवंटन : वित्‍त मंत्री

प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ : वित्‍त मंत्री

90 फीसदी शहद का निर्यात : वित्‍त मंत्री

फसल बीमा के लिए 5500 करोड़ रुपये : वित्‍त मंत्री

बीपीएल परिवारों तक पहुंचेगी एलपीजी : वित्‍त मंत्री

सूखाग्रस्‍त इलाकों के लिए दीनदयाल अंत्‍योदय योजना : वित्‍त मंत्री

मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ का फंड : वित्‍त मंत्री

आपदा वाले इलाकों में खेती पर ध्‍यान : वित्‍त मंत्री

23 फरवरी 2016 तक 5516 गांवों में बिजली पहुंची : वित्‍त मंत्री

स्‍वच्‍छ भारत के लिए 9 हजार करोड़ का फंड : वित्‍त मंत्री

गांवों में सफाई पर जोर : वित्‍त मंत्री

ग्राम पंचायतों को 2.87 लाख करोड़ की मदद : वित्‍त मंत्री

मनरेगा में अब तक की सबसे बड़ी राशि : वित्‍त मंत्री

मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली : वित्‍त मंत्री

जमीन का डिजिटल ब्‍यौरा रखने के लिए नई योजना : वित्‍त मंत्री  

Watch Live Budget 2016

Thursday, February 25, 2016

OMG! अक्षय-रजनीकांत स्‍टारर 'रोबोट 2' तोड़ेगी बजट के सारे रिकॉर्ड

गौरतलब है कि 'बाहुबली' को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है। इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपये में बने हैं। दूसरे भाग पर अभी काम जारी है। इस लिहाज से 'रोबोट 2' तो इससे दोगुनी लागत वाली फिल्‍म हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे के लिए ये अनुमान है कि एक फिल्म में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।

सिर्फ स्‍टार कास्‍ट का बजट है इतना
इसको लेकर कहा तो ये भी जा रहा है कि 150 करोड़ रुपये तो बतौर फीस सिर्फ रजनीकांत, निर्देशक शंकर और अक्षय कुमार में ही बंट जाएंगे। वैसे भी शंकर को अब तक का काफी महंगा निर्देशक माना जाता रहा है। ‍शंकर ने इसके भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है।  http://goo.gl/nssPbd

जिया खान आत्‍महत्‍या मामले में सूरज पंचोली को मिली अंतरिम राहत

बता दें कि अदालत की ओर से यह फैसला जिया की मां राबिया खान की याचिका पर सुनाया है। जिया की मां ने अदालत में सीबीआई  की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की थी। सीबीआई ने जिया की मौत को अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या ही बताया है। उधर, दूसरी ओर राबिया इसे साफतौर पर हत्या का मामला मानती हैं।

उठाई गई मांग
इसपर जस्टिस आरवी मोरे, वीएल अचीलिया की खंडपीठ ने सुनवाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई को याचिका का जवाब देने के लिए कहा है। याचिका में विशेष जांच दल बनाने व हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। याचिका में पिछले साल दिसंबर में दायर सीबीआई की चार्जशीट में कई खामियों को भी उजागर किया गया है। http://goo.gl/cJmrMd

दुनिया की सबसे खतरनाक जेल को बंद करना चाहते हैं ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में एक ऐतिहासिक फैसला करना चाह रहे हैं। ओबामा का कहना है कि दुनिया की सबसे खूंखार जेल माने जानी वाली ग्वांतानामो जेल को बंद कर दिया जाए। हालांकि अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकिन पार्टी के सदस्यों ने ओबामा की ग्वांतानामो जेल बंद कराने की योजना की कड़ी आलोचना की है। राष्ट्रपति बराक ओबामा लंबे समय से जेल को बंद करवाने की पैरवी करते रहे हैं।

कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जाए
ग्वांतानामो जेल को बंद करने के बाद सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि इसके कैदियों को कहां रखा जाएगा। ऐसे में पेंटागन का सुझाव है कि जेल में मौजूद कुछ कैदियों को या तो उनके देश भेज दिया जाए या फिर उन्हें अमेरिका की सैन्य या नागरिक जेलों में स्थानांतरित कर दिया जाए। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान का कहना है कि कैदियों को अमेरिका स्थानांतरित कर देने का प्रस्ताव गैरकानूनी है। सीनेट में रिपब्लिकन दल के नेता मिच मैककोनल का कहना है कि प्रतिनिधि सभा यानी अमेरिकी कांग्रेस इस कदम को ब्लॉक कर देगी। राष्ट्रपति ओबामा ग्वांतानामो जेल को अमेरिकी मूल्यों के ख़िलाफ़ मानते हैं। http://goo.gl/IwuxQn

Asia Cup T20: मलिंगा के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने यूएई को 14 रन से हराया

मलिंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि मलिंगा अभी पूरी तरह स्‍वस्‍थ नहीं हुए हैं। मैच के बाद उन्‍होंने कहा- मैं अभी ठीक नहीं हूं। पूरी तरह रिकवरी नहीं की है। मलिंगा ने बताया कि वह इस मैच में युवाओं को सीख देने के लिए खेलने उतरे थे। उन्‍होंने कहा- मैं इस मैच में खेलना चाहता था और टीम के अन्‍य खिलाडि़यों की मदद करते हुए बताना चाहता था कि टीम को आपसे जो भी जरूरत हो, उसे पूरा करो। मेरे पास अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का अच्‍छा अनुभव है। संगा और महेला अनुभवी खिलाड़ी थे, हमे अपने युवाओं को समय देना होगा।

श्रीलंका पर दबाव बनाया
इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले नुवान कुलसेकरा ने कहा- चोट से लौटा हूं। मेरे लिए यह शानदार वापसी रही। हमे इस तरह की पिच की उम्‍मीद थी। बीपीएल में ऐसे ही पिच पर मैच खेले गए। कम स्‍कोर वाले मैच दबाव वाले होते हैं। यूएई ने शानदार गेंदबाजी की। http://goo.gl/PY27kM

मुर्दे के साथ सेक्‍स कर गर्भवती हुई महिला

38 साल की मॉर्नंग ग्लोरी नाम की महिला कब्रिस्तान में काम करती है। उसने दावा किया कि मुर्दे के साथ सोने पर प्रेग्नेंट हो गई। मुर्दे से सेक्‍स करने के बाद उस पर भारी मुआवजे का दबाव है। ग्लोरी ने बताया कि मुझे नहीं पता कि उस समय मुझे क्या हो गया था। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा करने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मुर्दे से सेक्स के कुछ हफ्ते बाद ही उसे अहसास हुआ कि वह प्रेग्नेंट हो चुकी है।

मुर्दे की संपति पर मांग रही है हक

मुर्दे से सेक्‍स करने के बाद जब महिला ने अपना टेस्ट कराया तो डॉक्टरों ने भी उसे बताया कि वो प्रेग्‍नेंट है। पुलिस ने इस महिला को एक मृत व्यक्ति के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। http://goo.gl/vqo2KE

OMG! वॉशरूम में ही मांग ली बिग बी के साथ सेल्‍फी, जानिए फिर क्‍या हुआ आगे...

अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग में पोस्‍ट किया कि वह अब अपने जीवन की इस तरह की भयानक घटनाओं से अब तंग आ चुके हैं। उन्‍होंने आगे लिखते हुए बताया कि हाल ही में एक ऐसी घटना उनके साथ सार्वजनिक शौचालय में घटी।

ऐसा हुआ तब
बिल्‍कुल सही सुना आपने, सार्वजनिक शौचालय में। उन्‍होंने बताया कि वहां एक अटेंडेंट उनके साथ एक सेल्‍फी खींचना चाहता था। अब आप सोचिए कि क्‍या हुआ होगा आगे। बिग बी ने लिखा कि क्‍या आप पागल हैं! आपने सोचा भी कैसे कि वह उसके लिए मान जाएंगे। http://inextlive.jagran.com/when-big-b-was-asked-for-selfie-in-washroom-201602260004

जानिए, संजय दत्‍त ने जेल के अंदर कैसे कमाए 38,000 रुपये

ऐसी है जानकारी
बताया गया है संजय दत्‍त ने यरवदा सेंट्रल जेल में अर्द्ध कुशल कामगार के तौर पर काम किया और पेपर बैग्‍स बनाकर कमाई की। इस काम को करते हुए उन्‍होंने यहां करीब 38,000 रुपये कमाए, लेकिन घर ले जाने को उनको सिर्फ 440 रुपये मिले। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि बाकी बचे पैसों को जेल के अंदर उन्‍होंने दैनिक कार्यों पर इस्‍तेमाल किया। यहां दत्‍त को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से काम करने के बदले पैसे दिए जाते थे।

ऐसे किया लोगों के तनाव को दूर
इस पूरी तन्‍ख्‍वाह को उनके पेरोल को ध्‍यान में रख्‍ाते हुए 256 दिन के हिसाब से जोड़ा गया। जेल के अंदर कई तरह के काम करने के दौरान संजय दत्‍त ने बतौर रेडियो जॉकी भी सबका मनोरंजन किया। यहां इनका कैदी नंबर 16656 था। अन्‍य कैदियों को इनका रेडियो जॉकी वाला अवतार काफी पसंद आया। कैदी से रेडियो जॉकी बने संजय दत्‍त से यहां उनके फेमस डायलॉग बोलने की गुजारिश की जाती थी। इस तरह से जेल के अंदर वो लोगों का तनाव दूर करते थे।

बतौर आरजे किया काम
उनके इस काम को लेकर बताया गया कि तीन कैदियों के साथ मिलकर संजय यहां बतौर आरजे काम करते रहे। इसके साथ ही पेपर बैग भी बनाया। हालांकि संजय दत्‍त को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बावजूद उनके अच्‍छे व्‍यवहार को देखते हुए चार साल, तीन महीने और 14 दिन में ही इनकी सजा को पूरा कर दिया गया।  http://inextlive.jagran.com/guess-how-much-sanjay-dutt-earned-making-paper-bags-in-jail-201602260002

Wednesday, February 24, 2016

मात्र 2 रन से एशिया कप जीतते रह गया था बांग्‍लादेश, जानें ऐसे ही 10 रोचक तथ्‍य

1. एशिया कप में सर्वाधिक व्‍यक्‍ितगत स्‍कोर की बात करें तो इसमें भारतीय प्‍लेयर का नाम नंबर तीन पर हैं। जी हां श्रीलंका के लीजेंड सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं उन्‍होंने 1220 रन बनाए हैं, दूसरे नबंर पर कुमार संगकारा (1075) और तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971) हैं।

2. सबसे ज्‍यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका और भारत के नाम है, दोनों ने 5-5 बार यह खिताब जीता है। पाकिस्‍तान ने दो बार जीता जबकि बांग्‍लादेश के हिस्‍से में अभी एक भी खिताब नहीं आया।

3. क्‍या आप जानते हैं कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और हर दो साल बाद इसका आयोजन किया जाता है। 

4. बांग्‍लादेश तीसरी बार एशिया कप होस्‍ट कर रही है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी एशिया कप के सभी मैच बांग्‍लादेश में ही हुए थे।

5. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में सबसे ज्‍यादा बार कप्‍तानी करने वाले प्‍लेयर बन गए हैं। उन्‍होंने 13 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें कि 9 में जीत और 4 में हार मिली है।

6. 2012 में बांग्‍लादेश एशिया कप जीतने से मात्र 2 रन से चूक गई थी। फाइनल मैच पाकिस्‍तान ने दो रन से जीता था।

7. एशिया कप 2016 पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, अभी तक यह 50-50 ओवर में खेला जाता था। See more http://inextlive.jagran.com/10-facts-you-should-know-about-the-asia-cup-201602250008

एक महिला की नज़रों में Gentleman बनने के आसान तरीके

- याद रखिये आपका जरूरत से ज्‍यादा मजाकिया अंदाज लड़कियों को कई बार बचकाना लग सकता है, वास्‍तव में उन्‍हें सैम्‍य और शिष्‍ट पुरुष ही भद्र पुरुष लगते हैं।

2- अधिकांश महिलाएं पुरुषों से मित्रता के मामले में एक मर्यादित, सभ्य तथा संतुलित व्यवहार चाहती हैं।

3- जब लड़कियों से बासत करें तो उस समय इधर-उधर ना देखें, ना किसी आते-जाते पर कमेंट करें। इन सब आदतों से बचें और लड़की की बात को आराम से सुनें।

4- कुछ बेसिक एटिकेट्स मानें जैसे पान खाकर कहीं भी थूक देना, छींकते या जम्‍हाई लेते समय मुंह पर हाथ न रखना आदि। ये छोटी-छोटी बातें लड़कियों को आपके बारे में काफी जानकारी दे देती हैं। तो इन बातों का खयाल रखकर आप किसी लड़की को प्रभावित कर सकते हैं।

5- अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनने वाले लड़के लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं आते। भले ही आप सच क्‍यों न बोल रहे हों, लेकिन लड़कियों का मानना होता है कि तारीफ वो, जो दूसरे करें। इसलिए खुद की अधिक तारीफ करने से बचें।

6- लड़की से बातचीत के दौरान अपनी कम कहें, उसकी अधिक सुनें। जानें उसकी महत्‍वकांक्षायें क्‍या हैं, सपने क्‍या हैं, उसे क्‍या पसंद है और क्‍या उसे गुस्‍सा दिला सकता है। See more  http://inextlive.jagran.com/how-to-become-a-true-gentleman-in-front-of-a-woman-201602250005

रेल बजट LIVE : रेलमंत्री सुरेश प्रभु पहुंचे संसद, 25 मिनट बाद पढ़ेगे रेल बजट

संसद भवन पहुंच रेलमंत्री सुरेश प्रभु

सुरेश प्रभु ने शुरु किया रेल बजट पढ़ना।

यह बजट भारत के आम नागरिकों की हसरत का आईना है : रेल मंत्री

यात्री की गरिमा, रेल की गति देश की प्रगति हमारा लक्ष्‍य : रेल मंत्री

यह चुनौती भरा समय है अंतरराष्‍ट्रीय मंदी का असर है : रेल मंत्री

रेलवे देश को जोड़ती है : रेल मंत्री  Watch Live Budget 2016 http://inextlive.jagran.com/budget

मात्र 2 रन से एशिया कप जीतते रह गया था बांग्‍लादेश, जानें ऐसे ही 10 रोचक तथ्‍य

1. एशिया कप में सर्वाधिक व्‍यक्‍ितगत स्‍कोर की बात करें तो इसमें भारतीय प्‍लेयर का नाम नंबर तीन पर हैं। जी हां श्रीलंका के लीजेंड सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं उन्‍होंने 1220 रन बनाए हैं, दूसरे नबंर पर कुमार संगकारा (1075) और तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971) हैं।

2. सबसे ज्‍यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका और भारत के नाम है, दोनों ने 5-5 बार यह खिताब जीता है। पाकिस्‍तान ने दो बार जीता जबकि बांग्‍लादेश के हिस्‍से में अभी एक भी खिताब नहीं आया।

3. क्‍या आप जानते हैं कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और हर दो साल बाद इसका आयोजन किया जाता है। 

4. बांग्‍लादेश तीसरी बार एशिया कप होस्‍ट कर रही है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी एशिया कप के सभी मैच बांग्‍लादेश में ही हुए थे।

5. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में सबसे ज्‍यादा बार कप्‍तानी करने वाले प्‍लेयर बन गए हैं। उन्‍होंने 13 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें कि 9 में जीत और 4 में हार मिली है। Read more  http://inextlive.jagran.com/10-facts-you-should-know-about-the-asia-cup-201602250008

संजय दत्‍त यरवदा जेल से रिहा हो कर घर रवाना

घर आ रहे हैं संजू बाबा
हालाकि सजय दत्‍त की रिहाई का विरोध भी हो रहा है। पुणे की यरवदा जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। प्रर्शनकारियों का कहना है कि जेल में और भी कैदी हैं पर उन्हें संजय जैसी सुविधा नहीं दी जा रही है। इसको देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। बहरहाल इस सबके बीच संजू बाबा जेल से रिहा होकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। संजय दत्त को जेल में अच्छे बर्ताव के लिए 8 महीने और 16 दिन की सजा में छूट मिली है। पुणे से वो वो मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर और अपनी मां की कब्र पर भी जाएंगे।

खुश है परिवार
संजय की रिहाई के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट में एक पीआईएल डाल दी गई है जो पहले हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। इन सारी परिस्‍थितियों के बावजूद संजय की रिहाई से उनका सारा परिवार बेहद खुश है। उनकी बेटी त्रिशाला ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संजय उनके शेर हैं और उनका शेर पिंजरे से बाहर जंगल में आ रहा है। अपनी सजा अवधि के दौरान अनियमित छूट पाने और अधिकारियों की ओर से विशेष सुविधा दिए जाने के आरोपों के कारण अभिनेता विवादों में भी रहे। गौरतलब है कि संजय दत्त को मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दौरान अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने के आरोप में पहली बार 19 अप्रैल, 1993 को तब गिरफ्तार किया गया था जब वो एक फिल्म की शूटिंग से मॉरीशस से लौट रहे थे और यह गिरफ्तारी एयरपोर्ट पर हुई थी। 18 दिन के अंदर ही उनको जमानत भी मिल गई थी। Read more http://inextlive.jagran.com/sanjay-dutt-released-from-yerawada-jail-201602250002

यू-ट्यूब पर वायरल हुआ 'संस्‍कारी बाबूजी' के साथ सनी लियोन का यह एड

दीपक करना चाहते हैं सनी से शादी
इस एड में दीपक एक बीमार व्‍यक्‍ित का रोल निभा रहे हैं और डॉक्‍टर ने उन्‍हें जवाब दे दिया है। डॉक्‍टर का कहना है कि उनकी मौत कभी भी हो सकती है। ऐसे में दीपक के पिता (आलोकनाथ) अपने बेटे की आखिरी इच्‍छा पूरी करना चाहते हैं। हालांकि घर के सभी लोग उस वक्‍त आश्‍चर्य में पड़ जाते हैं जब बेटा कहता है कि उसे सनी से शादी करनी है। पहले तो आलोकनाथ इस बात पर राजी नहीं होते हैं लेकिन बेटे की आखिरी इच्‍छा पूरी करने के लिए वह सनी को बहू बनाकर घर ले आते हैं। इस एड का क्‍लाइमेक्‍स काफी बेहतर है। See more http://inextlive.jagran.com/sunny-leone-and-alok-nath-will-make-you-quit-smoking-in-11-minutes-201602240046

बजट सत्र के पहले दिन स्मृति ईरानी ने दिलायी सरकार को बढ़त

सोशल मीडिया पर छायी
भले ही मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की औपचारिक शिक्षा को लेकर सवाल भी उठते रहे हों और मजाक भी बनते रहे हों। लेकिन बुधवार को लोकसभा में अपनी वाक कला से उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया कि कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता। लोग या तो उनके प्रशंसक होंगे या आलोचक। उनके आलोचक जहां उनके भाषण को 'ड्रामा' करार देने से नहीं चूके, वहीं ऋषि कपूर जैसे विख्यात सिने स्टार ने उन्हें 'फीमेल अमिताभ' करार दे दिया तो परेश रावल ने 'सुनामी'। जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाषण पर ट्वीट किया और कहा- सत्यमेव जयते।

पहले से निर्धारित थी योजना
बुधवार की रणनीति भाजपा ने पहले ही बना ली थी। उसी रणनीति के तहत स्मृति सुबह से ही पूरी तरह तैयार थीं। सुबह राज्य सभा में उन्होंने बसपा मुखिया मायावती को आक्रामकता के साथ जवाब दिया तो दोपहर बाद लोकसभा में लगभग एक घंटे के भाषण में कांग्र्रेस समेत दूसरे दलों को तथ्यों की धार से तार-तार कर दिया। उनके तेवर, उनकी भाव-भंगिमा, लहजा सब कुछ ऐसा था कि विपक्ष तिलमिला जाए और अन्य चुप्पी साधकर उन्हें बस देखते-सुनते रह जाएं। पीएम ने जहां उनके भाषण को ट्वीट किया वहीं सदन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाषण को सदन और देश के लिए 'आई ओपनर' करार दिया। गौरतलब है कि स्मृति को उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में भी देखा जा रहा है। Rad more http://inextlive.jagran.com/smriti-irani-gives-government-advantage-in-budget-session-201602250004

एक मिस कॉल ने रची इश्‍क की ऐसी इबारत, व्‍यापारी को गवांने पड़े एक करोड़ रुपये

मासूम लड़की ने गैंग के साथ किया व्‍यापारी का अपहरण
मासूम सी दिखने वाली वो लड़की अपने गैंग के साथ व्यापारी के अपहरण कर फिरौती वसूलने की ऐसी स्क्रिप्‍ट तैयार कर चुकी थी जिसका तोड़ किसी के पास नहीं था। इस युवती ने हाल ही में मेरठ में अस्पताल चलाने वाले एक व्यवसायी मनोज गुप्ता को मिस कॉल कर ऐसा फंसाया कि सोने व हीरे के जौहरी मनोज एक लड़की का मंसूबा नहीं भांप सके। ममता मसीन नाम की इस युवती की खूबसूरती मनोज को देहरादून में अपने फार्म हाऊस पर खींच लाई। यहां ममता ने अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर मनोज का अपहरण कर लिया। ममता ने फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये और तीन किलो सोना वसूला। इतना ही नहीं बड़े-बड़े दावे कर रही पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर वह फरार भी हो गई। Read more  http://inextlive.jagran.com/meerut-businessman-kidnap-woman-used-as-honey-trap-arrested-from-delhi-201602240052

आज 12 बजे पेश होगा रेल बजट, कुछ ऐसी हैं प्रभु से लोगों को उम्‍मीदें

ये लगी हैं उम्‍मीदें
आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना दूसरा रेल बजट पेश करने वाले हैं। जिसमें लोग अलग अलग तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो आज पेश होने वाले रेल बजट में किराया बढ़ने की उम्‍मीद बिल्‍कुल नहीं है, क्‍योंकि प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक नहीं चाहते कि यात्रियों की जेब पर किराये का बोझ बढ़ाया जाए। इसके अलावा किसी नई ट्रेन का एलान भी नहीं होगा। हालांकि ट्रेनों में 24 कोच की जगह 26 कोच बढ़ाने की संभावना है। जिसमें कि त्‍योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो। रेल बजट में ई कैटरिंग सुविधा के तहत ट्रेनों में बड़े ब्रांड्स का खाना देने का ऐलान भी हो सकता है। रेल की खान पान सेवा यानी आईआरसीटीसी पर ही खाने की गुणवत्ता की जवाबदेही भी तय कर दी जाएगी। जिसके चलते यात्री सफर के दौरान पैसे देकर अपना मनपसंद खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। See more http://inextlive.jagran.com/suresh-prabhu-will-present-rail-budget-2016-201602250001