Wednesday, February 24, 2016

मात्र 2 रन से एशिया कप जीतते रह गया था बांग्‍लादेश, जानें ऐसे ही 10 रोचक तथ्‍य

1. एशिया कप में सर्वाधिक व्‍यक्‍ितगत स्‍कोर की बात करें तो इसमें भारतीय प्‍लेयर का नाम नंबर तीन पर हैं। जी हां श्रीलंका के लीजेंड सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं उन्‍होंने 1220 रन बनाए हैं, दूसरे नबंर पर कुमार संगकारा (1075) और तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971) हैं।

2. सबसे ज्‍यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका और भारत के नाम है, दोनों ने 5-5 बार यह खिताब जीता है। पाकिस्‍तान ने दो बार जीता जबकि बांग्‍लादेश के हिस्‍से में अभी एक भी खिताब नहीं आया।

3. क्‍या आप जानते हैं कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और हर दो साल बाद इसका आयोजन किया जाता है। 

4. बांग्‍लादेश तीसरी बार एशिया कप होस्‍ट कर रही है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी एशिया कप के सभी मैच बांग्‍लादेश में ही हुए थे।

5. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में सबसे ज्‍यादा बार कप्‍तानी करने वाले प्‍लेयर बन गए हैं। उन्‍होंने 13 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें कि 9 में जीत और 4 में हार मिली है।

6. 2012 में बांग्‍लादेश एशिया कप जीतने से मात्र 2 रन से चूक गई थी। फाइनल मैच पाकिस्‍तान ने दो रन से जीता था।

7. एशिया कप 2016 पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, अभी तक यह 50-50 ओवर में खेला जाता था। See more http://inextlive.jagran.com/10-facts-you-should-know-about-the-asia-cup-201602250008

No comments:

Post a Comment