Thursday, February 25, 2016

दुनिया की सबसे खतरनाक जेल को बंद करना चाहते हैं ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में एक ऐतिहासिक फैसला करना चाह रहे हैं। ओबामा का कहना है कि दुनिया की सबसे खूंखार जेल माने जानी वाली ग्वांतानामो जेल को बंद कर दिया जाए। हालांकि अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकिन पार्टी के सदस्यों ने ओबामा की ग्वांतानामो जेल बंद कराने की योजना की कड़ी आलोचना की है। राष्ट्रपति बराक ओबामा लंबे समय से जेल को बंद करवाने की पैरवी करते रहे हैं।

कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जाए
ग्वांतानामो जेल को बंद करने के बाद सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि इसके कैदियों को कहां रखा जाएगा। ऐसे में पेंटागन का सुझाव है कि जेल में मौजूद कुछ कैदियों को या तो उनके देश भेज दिया जाए या फिर उन्हें अमेरिका की सैन्य या नागरिक जेलों में स्थानांतरित कर दिया जाए। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान का कहना है कि कैदियों को अमेरिका स्थानांतरित कर देने का प्रस्ताव गैरकानूनी है। सीनेट में रिपब्लिकन दल के नेता मिच मैककोनल का कहना है कि प्रतिनिधि सभा यानी अमेरिकी कांग्रेस इस कदम को ब्लॉक कर देगी। राष्ट्रपति ओबामा ग्वांतानामो जेल को अमेरिकी मूल्यों के ख़िलाफ़ मानते हैं। http://goo.gl/IwuxQn

No comments:

Post a Comment