गौरतलब है कि 'बाहुबली' को अभी तक की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है।
इसके दोनों भाग 350 करोड़ रुपये में बने हैं। दूसरे भाग पर अभी काम जारी
है। इस लिहाज से 'रोबोट 2' तो इससे दोगुनी लागत वाली फिल्म हुई। ऐसा इसलिए
क्योंकि आगे के लिए ये अनुमान है कि एक फिल्म में लगभग 400 करोड़ रुपये
खर्च हो सकते हैं।
सिर्फ स्टार कास्ट का बजट है इतना
इसको लेकर कहा तो ये भी जा रहा है कि 150 करोड़ रुपये तो बतौर फीस सिर्फ रजनीकांत, निर्देशक शंकर और अक्षय कुमार में ही बंट जाएंगे। वैसे भी शंकर को अब तक का काफी महंगा निर्देशक माना जाता रहा है। शंकर ने इसके भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है। http://goo.gl/nssPbd
सिर्फ स्टार कास्ट का बजट है इतना
इसको लेकर कहा तो ये भी जा रहा है कि 150 करोड़ रुपये तो बतौर फीस सिर्फ रजनीकांत, निर्देशक शंकर और अक्षय कुमार में ही बंट जाएंगे। वैसे भी शंकर को अब तक का काफी महंगा निर्देशक माना जाता रहा है। शंकर ने इसके भव्य क्लाइमेक्स की योजना बनाई है। http://goo.gl/nssPbd
No comments:
Post a Comment