मलिंगा को उनके शानदार
प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि मलिंगा अभी पूरी
तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा- मैं अभी ठीक नहीं
हूं। पूरी तरह रिकवरी नहीं की है। मलिंगा ने बताया कि वह इस मैच में युवाओं
को सीख देने के लिए खेलने उतरे थे। उन्होंने कहा- मैं इस मैच में खेलना
चाहता था और टीम के अन्य खिलाडि़यों की मदद करते हुए बताना चाहता था कि
टीम को आपसे जो भी जरूरत हो, उसे पूरा करो। मेरे पास अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट और आईपीएल का अच्छा अनुभव है। संगा और महेला अनुभवी खिलाड़ी थे,
हमे अपने युवाओं को समय देना होगा।
श्रीलंका पर दबाव बनाया
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले नुवान कुलसेकरा ने कहा- चोट से लौटा हूं। मेरे लिए यह शानदार वापसी रही। हमे इस तरह की पिच की उम्मीद थी। बीपीएल में ऐसे ही पिच पर मैच खेले गए। कम स्कोर वाले मैच दबाव वाले होते हैं। यूएई ने शानदार गेंदबाजी की। http://goo.gl/PY27kM
श्रीलंका पर दबाव बनाया
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले नुवान कुलसेकरा ने कहा- चोट से लौटा हूं। मेरे लिए यह शानदार वापसी रही। हमे इस तरह की पिच की उम्मीद थी। बीपीएल में ऐसे ही पिच पर मैच खेले गए। कम स्कोर वाले मैच दबाव वाले होते हैं। यूएई ने शानदार गेंदबाजी की। http://goo.gl/PY27kM
No comments:
Post a Comment