बता दें कि अदालत की ओर से यह फैसला जिया की मां राबिया खान की याचिका पर
सुनाया है। जिया की मां ने अदालत में सीबीआई की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका
दायर की थी। सीबीआई ने जिया की मौत को अपनी रिपोर्ट में आत्महत्या ही बताया
है। उधर, दूसरी ओर राबिया इसे साफतौर पर हत्या का मामला मानती हैं।
उठाई गई मांग
इसपर जस्टिस आरवी मोरे, वीएल अचीलिया की खंडपीठ ने सुनवाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई को याचिका का जवाब देने के लिए कहा है। याचिका में विशेष जांच दल बनाने व हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। याचिका में पिछले साल दिसंबर में दायर सीबीआई की चार्जशीट में कई खामियों को भी उजागर किया गया है। http://goo.gl/cJmrMd
उठाई गई मांग
इसपर जस्टिस आरवी मोरे, वीएल अचीलिया की खंडपीठ ने सुनवाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई को याचिका का जवाब देने के लिए कहा है। याचिका में विशेष जांच दल बनाने व हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। याचिका में पिछले साल दिसंबर में दायर सीबीआई की चार्जशीट में कई खामियों को भी उजागर किया गया है। http://goo.gl/cJmrMd
No comments:
Post a Comment