Wednesday, February 24, 2016

यू-ट्यूब पर वायरल हुआ 'संस्‍कारी बाबूजी' के साथ सनी लियोन का यह एड

दीपक करना चाहते हैं सनी से शादी
इस एड में दीपक एक बीमार व्‍यक्‍ित का रोल निभा रहे हैं और डॉक्‍टर ने उन्‍हें जवाब दे दिया है। डॉक्‍टर का कहना है कि उनकी मौत कभी भी हो सकती है। ऐसे में दीपक के पिता (आलोकनाथ) अपने बेटे की आखिरी इच्‍छा पूरी करना चाहते हैं। हालांकि घर के सभी लोग उस वक्‍त आश्‍चर्य में पड़ जाते हैं जब बेटा कहता है कि उसे सनी से शादी करनी है। पहले तो आलोकनाथ इस बात पर राजी नहीं होते हैं लेकिन बेटे की आखिरी इच्‍छा पूरी करने के लिए वह सनी को बहू बनाकर घर ले आते हैं। इस एड का क्‍लाइमेक्‍स काफी बेहतर है। See more http://inextlive.jagran.com/sunny-leone-and-alok-nath-will-make-you-quit-smoking-in-11-minutes-201602240046