Wednesday, February 24, 2016

आज 12 बजे पेश होगा रेल बजट, कुछ ऐसी हैं प्रभु से लोगों को उम्‍मीदें

ये लगी हैं उम्‍मीदें
आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना दूसरा रेल बजट पेश करने वाले हैं। जिसमें लोग अलग अलग तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो आज पेश होने वाले रेल बजट में किराया बढ़ने की उम्‍मीद बिल्‍कुल नहीं है, क्‍योंकि प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक नहीं चाहते कि यात्रियों की जेब पर किराये का बोझ बढ़ाया जाए। इसके अलावा किसी नई ट्रेन का एलान भी नहीं होगा। हालांकि ट्रेनों में 24 कोच की जगह 26 कोच बढ़ाने की संभावना है। जिसमें कि त्‍योहारी सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी न हो। रेल बजट में ई कैटरिंग सुविधा के तहत ट्रेनों में बड़े ब्रांड्स का खाना देने का ऐलान भी हो सकता है। रेल की खान पान सेवा यानी आईआरसीटीसी पर ही खाने की गुणवत्ता की जवाबदेही भी तय कर दी जाएगी। जिसके चलते यात्री सफर के दौरान पैसे देकर अपना मनपसंद खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। See more http://inextlive.jagran.com/suresh-prabhu-will-present-rail-budget-2016-201602250001

No comments:

Post a Comment