डीएवी पीजी कॉलेज में इलेक्शन के लिए वोटिंग कल होगी. इलेक्शन में करीब क्7,भ्00 वोटर्स वोट करेंगे. वोटिंग के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. इलेक्शन फीवर स्टूडेंट्स के सर चढ़कर बोल रहा है. सभी ग्रुप्स अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में समर्थक भी निराले तरीकों से प्रचार कर रहे हैं. मंडे को कोई स्पेशल नारे लगाता दिखाई दिया, तो कोई प्रचार सामग्री को जमकर ही खुद पर लपेटे दिखाई दिया. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा हुआ है.
प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए पांच बूथ
इलेक्शन के लिए कॉलेज को चार जोन में बांटा गया है. वोटिंग के लिए ख्फ् बूथ बनाए गए हैं. जिसमें गर्ल स्टूडेंट्स के लिए क्0 बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा बाकी तीन जोन ब्वॉयज स्टूडेंट्स के लिए होंगे. छात्र स्नातक (कला) के लिए पांच, विज्ञान के लिए तीन और कॉमर्स, पीजी, लॉ और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए पांच बूथ हैं. कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डा. कौशल कुमार ने बताया कि ट्यूजडे को तीन बजे तक आई कार्ड्स डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे. सभी स्टूडेंट्स अपना आई कार्ड अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें. उन्होंने बताया कि बिना आई कार्ड कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.
फोटो के साथ होगी वोटर लिस्ट
कॉलेज ने वोटिंग के दौरान फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वोटर लिस्ट को वोटर्स की फोटो सहित तैयार कराया है. बूथ पर स्टूडेंट्स के आई कार्ड से लिस्ट की फोटो का मिलान कराया जाएगा. मिलान होने के बाद ही स्टूडेंट वोट दे पाएंगे.
प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए पांच बूथ
इलेक्शन के लिए कॉलेज को चार जोन में बांटा गया है. वोटिंग के लिए ख्फ् बूथ बनाए गए हैं. जिसमें गर्ल स्टूडेंट्स के लिए क्0 बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा बाकी तीन जोन ब्वॉयज स्टूडेंट्स के लिए होंगे. छात्र स्नातक (कला) के लिए पांच, विज्ञान के लिए तीन और कॉमर्स, पीजी, लॉ और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए पांच बूथ हैं. कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डा. कौशल कुमार ने बताया कि ट्यूजडे को तीन बजे तक आई कार्ड्स डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे. सभी स्टूडेंट्स अपना आई कार्ड अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें. उन्होंने बताया कि बिना आई कार्ड कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.
फोटो के साथ होगी वोटर लिस्ट
कॉलेज ने वोटिंग के दौरान फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वोटर लिस्ट को वोटर्स की फोटो सहित तैयार कराया है. बूथ पर स्टूडेंट्स के आई कार्ड से लिस्ट की फोटो का मिलान कराया जाएगा. मिलान होने के बाद ही स्टूडेंट वोट दे पाएंगे.
Source: Dehradun Local News and Dehradun Newspaper
View: Online Hindi Newspaper and City News Today
No comments:
Post a Comment