Monday, September 29, 2014

Delhi metro ranked 2nd among 18 international metro systems

दुनिया की दूसरी विश्‍वसनीय मेट्रो
दिल्‍ली मेट्रो को दुनिया में विश्‍वसनीयता और भीड़ के आधार पर दूसरे नंबर पर आने का गौरव प्राप्‍त हुआ है. इसके साथ ही दिल्‍ली मेट्रो को लंदन और बैंकॉक के साथ नेट प्रमोटर स्‍कोर की क्‍लास में रखा गया है. गौरतलब है कि दिल्‍ली मेट्रो के लांच होने के बाद से दिल्‍ली शहर के ट्रे‍फिक में आमूलचूल परिवर्तन आया है. दिल्‍ली मेट्रो की सफलता और विश्‍वसनीय क्रियान्‍वन ने इसे आम दिल्‍ली वालों से लेकर विदेशी टूरिस्‍टों के लिए शहर में आवागमन का प्रमुख जरिया बना दिया गया है. दिल्‍ली मेट्रो के बारे में सबसे खास बात इसकी विश्वसनीयता है जिसकी वजह से इसे सोशल मीडिया लिंक सर्वे में दूसरा स्‍थान मिला है.

डीएमआरसी ने बताया महत्‍वपूर्ण
दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्‍त्ता (ईडी) अनुज दयाल ने दिल्‍ली मेट्रो के इस अचीवमेंट को बहुत खास बताया. उन्‍होनें कहा कि 28 अप्रेल से 25 मई के बीच हुए सोशल मीडिया लिंक सर्वे में इंटरनेशनल और लोकल ट्रेवलर्स ने दिल्‍ली मेट्रो की विश्‍वसनीयता को खास बताया. इस सर्वे में दुनिया के 18 इंटरनेशनल मेट्रो सर्विसेज पर यात्रियों के कमेंट्स लिए गए. गौरतलब है कि इस सर्वे में 41 हजार लोगों में भाग लिया.

No comments:

Post a Comment