सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी के एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यूजी के ट्रेडिशनल कोर्स में सीटें लगभग ना के बराबर बची हैं. जिनको पूरा करना भी यूनिवर्सिटी के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है. लेकिन यूनिवर्सिटी इस बार ये एडमिशन खत्म करने का प्लान कर रही है. अब देखना है कि क्या इस प्लान के तहत एडमिशन इन दोनों मेरिट में पूरे हो पाएंगे.
दिक्कत तो आएगी
यूनिवर्सिटी से संबद्ध एडेड और गवर्नमेंट कॉलेजों में ट्रेडिशनल कोर्स में चल रहे एडमिशन अंत की ओर हैं. इसके बाद भी मेरिट डाउन होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में सीटें कम होने के बावजूद कुछ सब्जेक्ट्स में जनरल की मेरिट 80 के पार चली गई. 16वीं व 17वीं मेरिट जारी होने के बाद अभी आगे मेरिट आने की संभावना कम जताई जा रही है. लेकिन अभी स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल होने हैं और उनकी भी मेरिट तैयार होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से पंद्रह सितंबर तक एडमिशन पूरे करने की तैयारी की है. ऐसे में ये एडमिशन पंद्रह सितंबर के बाद भी जारी रहने की संभावना बन रही है.
कॉलेजों में एडमिशन का सीन
डीएन कॉलेज
कुल सीटें - 1020
एडमिशन - 1003
खाली सीटें - 17
आईएन पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 900
एडमिशन - 872
खाली सीटें - 28
कनोहरलाल डिग्री कॉलेज
कुल सीटें - 565
एडमिशन - 496
खाली सीटें - 69
मेरठ कॉलेज मेरठ
कुल सीटें - 2780
एडमिशन - 2643
खाली सीटें - 137
एनएएस कॉलेज
कुल सीटें - 1140
एडमिशन - 1043
खाली सीटें - 97
आरजी पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 1340
एडमिशन - 1301
खाली सीटें - 39
शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 690
एडमिशन - 575
खाली सीटें - 115
दिक्कत तो आएगी
यूनिवर्सिटी से संबद्ध एडेड और गवर्नमेंट कॉलेजों में ट्रेडिशनल कोर्स में चल रहे एडमिशन अंत की ओर हैं. इसके बाद भी मेरिट डाउन होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में सीटें कम होने के बावजूद कुछ सब्जेक्ट्स में जनरल की मेरिट 80 के पार चली गई. 16वीं व 17वीं मेरिट जारी होने के बाद अभी आगे मेरिट आने की संभावना कम जताई जा रही है. लेकिन अभी स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल होने हैं और उनकी भी मेरिट तैयार होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से पंद्रह सितंबर तक एडमिशन पूरे करने की तैयारी की है. ऐसे में ये एडमिशन पंद्रह सितंबर के बाद भी जारी रहने की संभावना बन रही है.
कॉलेजों में एडमिशन का सीन
डीएन कॉलेज
कुल सीटें - 1020
एडमिशन - 1003
खाली सीटें - 17
आईएन पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 900
एडमिशन - 872
खाली सीटें - 28
कनोहरलाल डिग्री कॉलेज
कुल सीटें - 565
एडमिशन - 496
खाली सीटें - 69
मेरठ कॉलेज मेरठ
कुल सीटें - 2780
एडमिशन - 2643
खाली सीटें - 137
एनएएस कॉलेज
कुल सीटें - 1140
एडमिशन - 1043
खाली सीटें - 97
आरजी पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 1340
एडमिशन - 1301
खाली सीटें - 39
शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज
कुल सीटें - 690
एडमिशन - 575
खाली सीटें - 115
Source: Meerut City News and Meerut Newspaper
View: Online Hindi Newspaper and City News Today
No comments:
Post a Comment