Wednesday, September 10, 2014

Admission process will be closed in ccs university

सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी के एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यूजी के ट्रेडिशनल कोर्स में सीटें लगभग ना के बराबर बची हैं. जिनको पूरा करना भी यूनिवर्सिटी के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है. लेकिन यूनिवर्सिटी इस बार ये एडमिशन खत्म करने का प्लान कर रही है. अब देखना है कि क्या इस प्लान के तहत एडमिशन इन दोनों मेरिट में पूरे हो पाएंगे.

दिक्कत तो आएगी

यूनिवर्सिटी से संबद्ध एडेड और गवर्नमेंट कॉलेजों में ट्रेडिशनल कोर्स में चल रहे एडमिशन अंत की ओर हैं. इसके बाद भी मेरिट डाउन होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में सीटें कम होने के बावजूद कुछ सब्जेक्ट्स में जनरल की मेरिट 80 के पार चली गई. 16वीं व 17वीं मेरिट जारी होने के बाद अभी आगे मेरिट आने की संभावना कम जताई जा रही है. लेकिन अभी स्पो‌र्ट्स कोटे के ट्रायल होने हैं और उनकी भी मेरिट तैयार होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से पंद्रह सितंबर तक एडमिशन पूरे करने की तैयारी की है. ऐसे में ये एडमिशन पंद्रह सितंबर के बाद भी जारी रहने की संभावना बन रही है.

कॉलेजों में एडमिशन का सीन

डीएन कॉलेज

कुल सीटें - 1020

एडमिशन - 1003

खाली सीटें - 17

आईएन पीजी कॉलेज

कुल सीटें - 900

एडमिशन - 872

खाली सीटें - 28

कनोहरलाल डिग्री कॉलेज

कुल सीटें - 565

एडमिशन - 496

खाली सीटें - 69

मेरठ कॉलेज मेरठ

कुल सीटें - 2780

एडमिशन - 2643

खाली सीटें - 137

एनएएस कॉलेज

कुल सीटें - 1140

एडमिशन - 1043

खाली सीटें - 97

आरजी पीजी कॉलेज

कुल सीटें - 1340

एडमिशन - 1301

खाली सीटें - 39

शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज

कुल सीटें - 690

एडमिशन - 575

खाली सीटें - 115

No comments:

Post a Comment