आठ साल की हेमा को काफी बेरहमी से गला दबाकर मारा गया है. मासूम की गला को इतना जोर से दबाया गया कि आगे तक बाहर निकलने लगी थी. उसके साथ रेप नहीं हुआ. यह सारी कहानी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां करती है, जो गुरुवार को पटना पुलिस के हाथ आई. उसके स्पाइनल कोर्ट में भी गंभीर चोट है. जैसे मानो ऊपर से फेंका गया हो. वह सिर के बल ही नीचे गिरी थी, नाले के पानी में सिर्फ उसका पैर ही दिख रहा था, जिसे लोगों ने देखकर पुलिस को खबर किया था और लाश बरामद की गई थी. अब पुलिस को इस बात का शक खत्म हो गया कि उसकी किडनैपिंग गंदी नीयत से रेप करने के लिए उठाया गया था. अब पुलिस आपसी दुश्मनी या फिर किसी पुरानी रंजिश को लेकर मामले की छानबीन में लग गई है. जमीन विवाद या फिर किसी पुरानी लड़ाई या झगड़े को लेकर ही छोटी बच्ची को निशाना बनाया जा सकता है. परिवार की हैसियत भी इतनी बड़ी नहीं कि फिरौती के लिए उसे किडनैप किया जाता. हेमा के पिता इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाने का काम करते हैं. हां, एक जमीन विवाद जरूर चल रहा है.
करीबी और पहचान वाले पर ध्यान
अब हेमा मामले की छानबीन में पुलिस किसी पहचान वाले और करीबी पर ही नजर रख रही है. लड़कों को अगमकुआं तक कौन ले गया, इस सवाल का जबाब कातिल तक पहुंचा सकता है. यही सोचकर पुलिस अब इंवेस्टिेगशन कर रही है. हेमा के घर और उसके आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वैसे हेमा का कातिल वही हो सकता है, जो पीरमुहानी एरिया से तो पूरी तरह वाकिफ हो ही साथ ही साथ वह अगमकुआं के जनता फ्लैट एरिया की भी पूरी जानकारी रखता हो या फिर उसका कोई रिश्तेदार उस इलाके में रहता हो. पुलिस का दावा है कि वह अपना काम कर रही है और जल्द ही इसमें कुछ लीड मिलेगी. कई लेवल पर पुलिस की स्पेशल टीम काम कर रही है. सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह क्लीयर हो गया कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है. कोई पहचान वाला इस कांड में शामिल हो सकता है, मगर अबतक उसतक पुलिस पहुंच नहीं पाई है.
करीबी और पहचान वाले पर ध्यान
अब हेमा मामले की छानबीन में पुलिस किसी पहचान वाले और करीबी पर ही नजर रख रही है. लड़कों को अगमकुआं तक कौन ले गया, इस सवाल का जबाब कातिल तक पहुंचा सकता है. यही सोचकर पुलिस अब इंवेस्टिेगशन कर रही है. हेमा के घर और उसके आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वैसे हेमा का कातिल वही हो सकता है, जो पीरमुहानी एरिया से तो पूरी तरह वाकिफ हो ही साथ ही साथ वह अगमकुआं के जनता फ्लैट एरिया की भी पूरी जानकारी रखता हो या फिर उसका कोई रिश्तेदार उस इलाके में रहता हो. पुलिस का दावा है कि वह अपना काम कर रही है और जल्द ही इसमें कुछ लीड मिलेगी. कई लेवल पर पुलिस की स्पेशल टीम काम कर रही है. सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह क्लीयर हो गया कि उसके साथ रेप नहीं हुआ है. कोई पहचान वाला इस कांड में शामिल हो सकता है, मगर अबतक उसतक पुलिस पहुंच नहीं पाई है.
View: City News Today and Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment