प्राधिकरण बुनकरों के लिए एक कॉलोनी को लांच करने जा रहा है. इस कॉलोनी में अपने लिए आशियाना बनाने के साथ अपने काम को भी चला सकेंगे. इसके लिए प्राधिकरण की ओर से डिफ्रेंट कैटेगिरी के प्लॉट निकाले हैं. दस दिसंबर को ये स्कीम लांच की जाएगी. इसी दिन से इसके लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारी इस स्कीम के सफल होने के पूरे आश्वस्त हैं.
डिफरेंट कैटेगिरी के 7ख् प्लॉट
प्लॉट टाइप प्लॉट्स एरिया कॉस्ट रजिस्ट्रेशन फीस रजिस्ट्रेशन फीस आवंटन राशि
(स्क्वॉयर मीटर)(रुपए में) (रुपए में) (रिजर्व कैटेगिरी) (रुपए में)
टाइप ए फ्ख् क्0भ्.7भ् 8फ्ख्78क् 8फ्ख्78 ब्क्म्फ्9 8फ्फ्78
टाइप बी फ्ब् क्0भ् 8ख्म्87भ् 8ख्म्88 ब्क्फ्ब्ब् 8ख्म्88
टाइप सी 08 भ्0 फ्9फ्7भ्0 फ्9फ्7भ् क्9म्88 फ्9फ्7भ्
एक महीने तक चलेगा आवेदन
प्राधिकरण की इस स्कीम के लिए एक महीने तक आवेदन हो सकेगा. क्0 सितंबर से क्0 अक्टूबर तक फॉर्म खरीदकर फॉर्म जमा करने की डेट रखी गई है. फॉर्म एचडीएफसी की किसी भी ब्रांच से लिया जा सकेगा. फॉर्म की कीमत भ्00 रुपए रखी गई है.
पहले फ्लॉप हो चुकी हैं इस तरह की स्कीम
- स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए लाई गई योजना पूरी तरह से फ्लॉप हुई है. इस स्कीम में जितने लोगों को आना चाहिए था वो आए ही नहीं.
- सभी तबेलों को सिटी से बाहर करने के लिए एक योजना प्राधिकरण लेकर आया था. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वो भी घाटे का सौदा साबित हुई.
- कैंची उद्योग को लोहियानगर में शिफ्ट करने के लिए भी योजना लाई गई थी, लेकिन फ्लॉप हो गई.
- कुछ ऐसा ही हाल गंगानगर टाउनशिप का भी हुआ. सुप्रीम कोर्ट से केस जीत जाने के बाद भी प्राधिकरण कुछ नहीं कर सका.
ऑफिशियल स्टैंड
बुनकरों के लाई गई योजना लांच करने जा रहे हैं. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. क्0 सितंबर से फॉर्म उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे.
- राजेश कुमार यादव, वीसी, एमडीए
डिफरेंट कैटेगिरी के 7ख् प्लॉट
प्लॉट टाइप प्लॉट्स एरिया कॉस्ट रजिस्ट्रेशन फीस रजिस्ट्रेशन फीस आवंटन राशि
(स्क्वॉयर मीटर)(रुपए में) (रुपए में) (रिजर्व कैटेगिरी) (रुपए में)
टाइप ए फ्ख् क्0भ्.7भ् 8फ्ख्78क् 8फ्ख्78 ब्क्म्फ्9 8फ्फ्78
टाइप बी फ्ब् क्0भ् 8ख्म्87भ् 8ख्म्88 ब्क्फ्ब्ब् 8ख्म्88
टाइप सी 08 भ्0 फ्9फ्7भ्0 फ्9फ्7भ् क्9म्88 फ्9फ्7भ्
एक महीने तक चलेगा आवेदन
प्राधिकरण की इस स्कीम के लिए एक महीने तक आवेदन हो सकेगा. क्0 सितंबर से क्0 अक्टूबर तक फॉर्म खरीदकर फॉर्म जमा करने की डेट रखी गई है. फॉर्म एचडीएफसी की किसी भी ब्रांच से लिया जा सकेगा. फॉर्म की कीमत भ्00 रुपए रखी गई है.
पहले फ्लॉप हो चुकी हैं इस तरह की स्कीम
- स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए लाई गई योजना पूरी तरह से फ्लॉप हुई है. इस स्कीम में जितने लोगों को आना चाहिए था वो आए ही नहीं.
- सभी तबेलों को सिटी से बाहर करने के लिए एक योजना प्राधिकरण लेकर आया था. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वो भी घाटे का सौदा साबित हुई.
- कैंची उद्योग को लोहियानगर में शिफ्ट करने के लिए भी योजना लाई गई थी, लेकिन फ्लॉप हो गई.
- कुछ ऐसा ही हाल गंगानगर टाउनशिप का भी हुआ. सुप्रीम कोर्ट से केस जीत जाने के बाद भी प्राधिकरण कुछ नहीं कर सका.
ऑफिशियल स्टैंड
बुनकरों के लाई गई योजना लांच करने जा रहे हैं. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. क्0 सितंबर से फॉर्म उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे.
- राजेश कुमार यादव, वीसी, एमडीए
Source: Meerut Latest News and Online Hindi Newspaper
View more: City News Today and Hindi E-paper
No comments:
Post a Comment