Monday, September 29, 2014

Gujarat become first indian state to assemble marine commandos to guard coastline

सैनिक साजो-सामान से लैस हैं कमांडो
गुजरात सरकार ने अपने राज्‍य में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने और नशीले पदार्थों की तस्‍करी के लिए 1000 कमांडोज का दल तैनात किया है. इन कमांडोज की तैनाती के साथ गुजरात देश का पहला ऐसा राज्‍य बन गया है जिसने अपने मरीन कमांडोज तैनात किए हैं. इस बारे में गुजरात के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) एस के नंदा ने बताया कि यह कमांडोज जमीन और पानी दोनों पर ही नजर रखेंगे. यह फोर्स राज्‍य को नशीले पदार्थों की तस्‍करी एवं आतंकियों की घुसपैठ से बचाएगी. नंदा ने कमांडोज की नियुक्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि कमांडोज की 50 परसेंट हाईरिंग स्‍टेट रिजर्व पुलिस बल में से की जाएगी. इसके अलावा बाकि 50 परसेंट कमांडोज को लिए डिफरेंट नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

मरीन पुलिस चौकियों तैनात होंगे कमांडो

गुजरात पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने बताया कि गुजरात प्रशासन ने यह कमांडोज राज्‍य के तटों पर तैनात मरीन पुलिस से अलग होगा. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कमांडोज को समुद्र और जमीन पर निगाह रखने के लिए नौकाएं, जीपें एवं बाइकें उपलब्‍ध कराने की योजना हैं.

No comments:

Post a Comment