फेस्टिव सीजन में मिलेगा मौका
आपको बता दें कि सैमसंग ने रविवार को एक इवेंट के जरिये Galaxy Alpha को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट के दौरान सैमसंग इंडिया (मोबाइल एंड आईटी) के वाइस प्रेसीडेंट असीम वारसी ने संकेत दिया है कि कंपनी दिवाली से पहले Galaxy Note 4 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि कंपनी ने अगले 3 महीनों में फेस्टिव सीजन को देखते हुये Galaxy Note 4 को लॉन्च करने का डिसीजन लिया गया है, ताकि इसकी सेल में काफी इजाफा हो.
56,000 रुपये कीमत
सैमसंग द्वारा लॉन्च गैलेक्सी नोट-4 की कीमत 699 यूरो यानी लगभग 56,000 रुपये है. बर्लिन में कंपनी के ब्रांडेड आउटलेट पर सैमसंग के बिक्री प्रतिनिधि ने कहा कि सैमसंग नोट-4 की कीमत 699 यूरो है. हालांकि इसमें टैक्स भी एडेड है. आपको बता दें कि नोट-4 सैमसंग का सबसे मंहगा स्मार्टफोन हो गया है. नोट-4 में 16 एमपी का रियर कैमरा और 3.7 एमपी का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग के प्रतिनिधि ने बताया कि नोट-4 में बिजली की खपत कम होती है. इसकी बैटरी पिछले मॉडल की तुलना में 7.5 परसेंट अधिक चलती है. फोन में ऐसे फीचर्स हैं जिससे 50 परसेंट बैटरी सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो सकती है.
स्क्रीन और कैमरा
गैलेक्सी नोट4 की 5.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन है. इसके साथ ही स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. वहीं नोट एज की 5.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. नोट4 और नोट एज दोनों में ही 16 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 3.7 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है.
प्रोसेसर, मेमोरी, ओएस और बैट्री
नोट4 के दो प्रोसेसर वर्जन अवेलेबेल हैं- 2.7 GHz और 1GHz क्वैड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर. वहीं नोट एज में भी 2.7 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर है. दोनों में तीन जीबी रैम. नोट4 में की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. वहीं नोट एज के 32 जीबी और 64 जीबी मोमोरी वाले दोनों वैरिएंट अवेलेबल हैं. दोनों फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस से पावर्ड हैं. बात अगर बैट्री की की जाए तो नोट4 3,220mAh की बैट्री विद फास्ट चार्जिंग फीचर है. नोट एज की बैट्री 3000 mAh बैट्री विद फास्ट चार्जिंग फीचर है. दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट, गोल्डेन और पिंक कलर में अवेलेबल हैं. फोन सेल के लिए अक्टूबर में अवेलेबल होंगे. कंपनी ने अभी इनका प्राइस रिवील नहीं किया है. फिर भी टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनकी कीमत 50,000 रुपये के आसपास होगी.
आपको बता दें कि सैमसंग ने रविवार को एक इवेंट के जरिये Galaxy Alpha को लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट के दौरान सैमसंग इंडिया (मोबाइल एंड आईटी) के वाइस प्रेसीडेंट असीम वारसी ने संकेत दिया है कि कंपनी दिवाली से पहले Galaxy Note 4 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि कंपनी ने अगले 3 महीनों में फेस्टिव सीजन को देखते हुये Galaxy Note 4 को लॉन्च करने का डिसीजन लिया गया है, ताकि इसकी सेल में काफी इजाफा हो.
56,000 रुपये कीमत
सैमसंग द्वारा लॉन्च गैलेक्सी नोट-4 की कीमत 699 यूरो यानी लगभग 56,000 रुपये है. बर्लिन में कंपनी के ब्रांडेड आउटलेट पर सैमसंग के बिक्री प्रतिनिधि ने कहा कि सैमसंग नोट-4 की कीमत 699 यूरो है. हालांकि इसमें टैक्स भी एडेड है. आपको बता दें कि नोट-4 सैमसंग का सबसे मंहगा स्मार्टफोन हो गया है. नोट-4 में 16 एमपी का रियर कैमरा और 3.7 एमपी का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग के प्रतिनिधि ने बताया कि नोट-4 में बिजली की खपत कम होती है. इसकी बैटरी पिछले मॉडल की तुलना में 7.5 परसेंट अधिक चलती है. फोन में ऐसे फीचर्स हैं जिससे 50 परसेंट बैटरी सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो सकती है.
स्क्रीन और कैमरा
गैलेक्सी नोट4 की 5.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन है. इसके साथ ही स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. वहीं नोट एज की 5.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. नोट4 और नोट एज दोनों में ही 16 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 3.7 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है.
प्रोसेसर, मेमोरी, ओएस और बैट्री
नोट4 के दो प्रोसेसर वर्जन अवेलेबेल हैं- 2.7 GHz और 1GHz क्वैड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर. वहीं नोट एज में भी 2.7 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर है. दोनों में तीन जीबी रैम. नोट4 में की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. वहीं नोट एज के 32 जीबी और 64 जीबी मोमोरी वाले दोनों वैरिएंट अवेलेबल हैं. दोनों फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस से पावर्ड हैं. बात अगर बैट्री की की जाए तो नोट4 3,220mAh की बैट्री विद फास्ट चार्जिंग फीचर है. नोट एज की बैट्री 3000 mAh बैट्री विद फास्ट चार्जिंग फीचर है. दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट, गोल्डेन और पिंक कलर में अवेलेबल हैं. फोन सेल के लिए अक्टूबर में अवेलेबल होंगे. कंपनी ने अभी इनका प्राइस रिवील नहीं किया है. फिर भी टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनकी कीमत 50,000 रुपये के आसपास होगी.
Source: Agra Latest News
No comments:
Post a Comment