पुलिस ने रंजीत सिंह कोहली के पास से जो तीन सिम कार्ड्स जब्त किए हैं, इनमें से कोई भी रंजीत सिंह कोहली के नाम पर जारी नहीं हुआ है. पुलिस ने जब सिम कार्ड्स की जांच की, तो पाया कि बीएसएनएल सिम 9ब्7क्क्8क्78ख् पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर स्थित चिरियाजीता पहाड़ कच्छीहट्टा निवासी फुलमनी टोपनो के नाम से, वोडाफोन 8ख्98क्म्म्म्भ्फ् अवधेश कुमार सिंह के नाम से और एयरटेल का सिम 7म्77788ख्07 पत्थलगढ्डा, नवाटोली निवासी राहुल राणा के नाम से आवंटित किया गया है. इन सभी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल रंजीत सिंह कोहली किया करता था. पुलिस ने बताया कि रंजीत सिंह कोहली ने जालसाजी और गलत कागजात प्रस्तुत कर ये सिम कार्ड्स लिए थे, जो संज्ञेय अपराध है. संज्ञेय अपराध के तहत पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाना में ब्म्7/ब्म्8/ब्ख्0 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मंत्री सुरेश पासवान से की पूछताछ
तारा शाहदेव प्रकरण में झारखंड के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान से अनुसंधानकर्ता हरिश्चंद्र सिंह ने सोमवार की शाम पूछताछ की. अनुसंधानकर्ता ने मंत्री सुरेश पासवान से रंजीत सिंह कोहली के साथ संबंध, तारा प्रकरण में उनकी भूमिका आदि के बारे में पूछा. इस बात की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि चूंकि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी अपने मधुपुर क्षेत्र में हैं, इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री सुरेश पासवान ने पुलिस को बताया है कि रंजीत सिंह कोहली से उसकी दो-तीन बार मुलाकात हुई है. मुलाकात के वक्त उसने खुद को एनजीओ कर्मी बताया था और नगर विकास के कुछ काम आवंटित करने के लिए कहा था.
सुबह में गइर् थी पुलिस
डेली मार्केट इंस्पेक्टर सह कांड के अनुसंधानकर्ता सोमवार की सुबह मंत्री सुरेश पासवान के घर पूछताछ के लिए विधानसभा आवास पहुंचे थे. इससे पहले वह मंत्री के डिप्टी पाड़ा स्थित आवास पर भी गए थे. दोनों जगहों पर मंत्री सुरेश पासवान नहीं मिले. इस बीच पुलिस ने विधानसभा आवास परिसर में सिक्योरिटी गार्ड और अन्य से पूछताछ की. सुरेश पासवान के नहीं मिलने के बाद इंस्पेक्टर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के डोरंडा स्थित घर गए, वहां पता चला कि हाजी हुसैन अंसारी अपने क्षेत्र में हैं. पुलिस ने उनके बेटे से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वह मंगलवार शाम तक मधुपुर से लौटेंगे. इसके बाद पुलिस लौट गई.
पुलिस ने मंत्री सुरेश पासवान से की पूछताछ
तारा शाहदेव प्रकरण में झारखंड के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान से अनुसंधानकर्ता हरिश्चंद्र सिंह ने सोमवार की शाम पूछताछ की. अनुसंधानकर्ता ने मंत्री सुरेश पासवान से रंजीत सिंह कोहली के साथ संबंध, तारा प्रकरण में उनकी भूमिका आदि के बारे में पूछा. इस बात की पुष्टि एसएसपी प्रभात कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि चूंकि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी अपने मधुपुर क्षेत्र में हैं, इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री सुरेश पासवान ने पुलिस को बताया है कि रंजीत सिंह कोहली से उसकी दो-तीन बार मुलाकात हुई है. मुलाकात के वक्त उसने खुद को एनजीओ कर्मी बताया था और नगर विकास के कुछ काम आवंटित करने के लिए कहा था.
सुबह में गइर् थी पुलिस
डेली मार्केट इंस्पेक्टर सह कांड के अनुसंधानकर्ता सोमवार की सुबह मंत्री सुरेश पासवान के घर पूछताछ के लिए विधानसभा आवास पहुंचे थे. इससे पहले वह मंत्री के डिप्टी पाड़ा स्थित आवास पर भी गए थे. दोनों जगहों पर मंत्री सुरेश पासवान नहीं मिले. इस बीच पुलिस ने विधानसभा आवास परिसर में सिक्योरिटी गार्ड और अन्य से पूछताछ की. सुरेश पासवान के नहीं मिलने के बाद इंस्पेक्टर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के डोरंडा स्थित घर गए, वहां पता चला कि हाजी हुसैन अंसारी अपने क्षेत्र में हैं. पुलिस ने उनके बेटे से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वह मंगलवार शाम तक मधुपुर से लौटेंगे. इसके बाद पुलिस लौट गई.
Source: Ranchi City News and Ranchi Newspaper
View: Online Hindi Newspaper and City News Today
No comments:
Post a Comment