Wednesday, September 10, 2014

Second counselling for admission

 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गे्रजुएशन व पीजी की बची हुई सीटों की सेकेंड काउंसलिंग मंगलवार से स्टार्ट हुई. इस दौरान वेटिंग लिस्ट के कैंडीडेट्स का एडमिशन किया गया. जबकि फ‌र्स्ट लिस्ट में शामिल उन दर्जनों कैंडीडेट्स को लौटा दिया गया जो किन्हीं कारणवश फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग में एडमिशन नहीं ले पाए थे. एचओडी की मानें तो जो कैंडीडेट्स एडमिशन से चूक गए, अब उनका एडमिशन मुश्किल है.

देर से स्टार्ट हुई काउंसलिंग

एंट्रेस लिस्ट में गड़बड़ी के चलते बीकॉम में चार घंटे की देरी से काउंसलिंग स्टार्ट हुई. हुआ यूं कि फीस काउंटर से कॉमर्स फैकल्टी को मिली लिस्ट में कई ऐसे स्टूडेंट्स का नाम गायब था जो एंट्रेस फीस जमा कर एडमिशन ले चुके थे. इस चूक के कारण विभाग को लिस्ट मिलाने में काफी टाइम लग गया. ऐसे में जब यह मामला कुलसचिव तक पहुंचा तब लिस्ट में गड़बड़ी सामने आई और उसे करेक्ट कर लिस्ट जारी की गई. इसके बाद बीकॉम में काउंसलिंग स्टार्ट हो सकी. 

 

No comments:

Post a Comment