Friday, July 15, 2016

अब जनता पूछेगी सवाल, कठघरे में होंगे जिम्मेदार

 जनता से जुड़ी समस्याएं जैसे सफाई, पेयजल आपूर्ति, वाटर लॉगिंग, सीवर समस्या, विद्युत, खाद्यान्न वितरण के साथ कानून व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई और समाधान के लिए शहर में एक बार फिर चौपाल लगाई जाएगी। 21 जुलाई से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन की चौपाल लगेगी। मगर इस बार चौपाल में जनता के सवाल होंगे और कठघरे में जवाब देने के लिए संबंधित अधिकारी होंगे। मतलब साफ है कि पिछली समस्याओं पर अगर कार्रवाई नहीं हुई होगी तो इस बारे जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा। वहीं पहली बार आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

जेपी मेहता इंटर कॉलेज से होगा स्टार्ट

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 21 जुलाई से चौपाल लगाई जाएगी। पहली चौपाल जेपी मेहता इंटर कॉलेज में लगेगी। इसके बाद 22 को नगर निगम जोन कार्यालय नदेसर में, 23 जुलाई को नगर निगम कार्यालय आदमपुर में, 26 जुलाई को डुमराव बाग कॉलोनी पार्क में, 27 को दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में, 28 को भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली में, 29 को प्राइमरी पाठशाला, शिवपुर में, 30 को सरस्वती इंटर कॉलेज, सुडि़या में, 31 को कबीर नगर उपवन पार्क में, दो अगस्त को टाउन हाल मैदान में, तीन को ब्रिज इन्क्लेव पार्क में, चार को सफाई चौकी कार्यालय चेतगंज में, पांच को नगर निगम प्रेक्षागृह में, छह को संकुल भवन चौकाघाट में, नौ को बंगाली टोला इंटर कॉलेज और दस अगस्त को डीएवी इंटर कॉलेज में चौपाल लगेगी। इससे पहले डीएम ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि पूर्व में आयोजित चौपाल में आई समस्या के निस्तारण को लेकर दिये गए निर्देश का अनुपालन न होने पर कार्रवाई तय है। 

Source: InextLive Jagran

Thursday, July 14, 2016

राष्ट्रकवि के नाम से जल्द बने यूनिवर्सिटी : शिक्षा मंत्री

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार संकल्पित है यही कारण है कि बिहार में नकल मुक्तपरीक्षा ली गई। लेकिन सरकार में ही कुछ ऐसे लोग शामिल थे जिनके कारण शिक्षा गर्त में जा रही थी। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। यह बातें बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने जीडी कॉलेज में मिथिला यूनिवर्सिटी के विस्तार केंद्र और नव निर्मित परीक्षा भवन का इनॉगरेशन करते हुए कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, सरकार के सात निश्चय में एक निश्चय यह भी है।

स्टूडेंट को होगा फायदा

विस्तार केंद्र के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि विस्तार केंद्र जीडी कॉलेज में खुलने से जिले के सभी कॉलेजों के छात्र- छात्राओं को फायदा मिलेगा। किसी तरह के कागजी कार्य चाहे एडमिट कार्ड की बात हो या फॉर्म भरने की, सभी यही से किए जा सकेंगे। डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि दिली चाहत है कि बेगूसराय में जल्द ही राष्ट्रकवि दिनकर के नाम से यूनिवर्सिटी खोला जाए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेगूसराय के जीडी कॉलेज में यूनिवर्सिटी के उपकेंद्र खोलने की बात कही गयी थी लेकिन यह उपकेंद्र नहीं बल्कि उसका विस्तार केंद्र है। शिक्षा मंत्री ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर विस्तार केंद्र का इनॉगरेशन किया।

कॉलेज की व्यवस्था सुधारा जाए

बेगूसराय सांसद डॉक्टर भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि विस्तार केंद्र खोलने से पहले जरूरत इस बात की है कि कॉलेज की व्यवस्था को सुधारा जाए। जब छात्र कॉलेज आते ही नहीं हैं तो किस प्रकार इस केंद्र की योजना फलीभूत हो पाएगी। मौके पर बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री मदन मोहन झा, नगर विधायक अमिता भूषण, मिथिला यूनिवर्सिटी के वीसी साकेत कुशवाहा, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, जीडी कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षाविद और छात्र उपस्थित थे। 

Source: InextLive Jagran

'स्मार्ट कैंट' में गंदगी से हाहाकार

कुछ दिन पहले ही स्मार्ट कैंट बनाने की बात हो रही थी, लेकिन आरआर मॉल ध्वस्तीकरण मामले में कैंट बोर्ड अफसरों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों ने क्षेत्र में बुनियादी सेवाएं ठप कर दी। बुधवार को हड़तालियों ने न केवल स्कूल्स व सफाई कार्य ठप किया, बल्कि मेडिकल जैसी इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद कर दिया। जबकि मांग पूरी न होने पर पेयजल आपूर्ति पर भी रोक लगाने की बात कही।

बुनियादी सेवाएं प्रभावित

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को छावनी क्षेत्र के बुनियादी सेवाएं हिला कर रख दी। हड़ताल के चलते कर्मचारियों ने न तो क्षेत्र का कूड़ा उठाया और न ही और न ही झाडू। जिसका प्रभाव छावनी क्षेत्र में साफ देखने को मिला।

स्कूल रहे बंद

हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों ने छावनी क्षेत्र स्थित सीएबी और आधारशिला पब्लिक स्कूल बंद करा दिए। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल बंद उनको वापस लौटाना पड़ा। क्लासेस बिल्कुल खाली दिखाई पड़ी।

भटकते रहे मरीज

हड़तालियों ने इमरजेंसी सेवाओं को भी बख्शा और कैंट हॉस्पिटल को भी बंद करा दिया। हॉस्पिटल के मुख्य द्वारा पर हड़ताल का बैनर लगा कर जनरल ओपीडी बंद करा दी गई। नतीजा यह हुआ कि इलाज की तलाश में मरीज इधर- उधर भटकते रहे।

सड़कों पर पसरा रहा कूड़ा

हड़ताल में शामिल सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने से साफ इंकार कर दिया। बुधवार को न तो सड़कों पर झाडू लगाई गई और न ही कूड़ा उठाया गया। हालत यह हो कूड़े से उठती दुर्गध ने लोगों का रास्तों से गुजरना दूभर कर दिया।

बॉक्स

कैंट ऑफिस में धरना जारी

आरआर मॉल प्रकरण में अफसरों पर मुकदमे के विरोध में बुधवार को कर्मचारियों का धरना जा रहा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के बैनर तले धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 210 बी प्रकरण के मुख्य सूत्रधार को न पकड़ना प्रमाणित करता है कि व्यापारियों के साथ पुलिस भी आनंद प्रकाश को बचाने में लगी है। कर्मचारियों ने व्यापारियों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप भी लगाया। धरने की अध्यक्षता पुजेश लोहरे व संचालन नवीन चंद्र पंत ने किया। इस मौके पर विनोद कुमार बैचेन, राजू, दिनेश चौहान, योगेश भगत व जयपाल तोमर आदि मौजूद रहे। 

Source: InextLive Jagran

बीएसपी से छिन सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

चंद महीनों के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के प्रमुख विरोधी दल बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने का मामला निर्णायक मोड़ पर आ चुका है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग फैसला लेने वाला है। आयोग ने बसपा को विगत 28 जून तक इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा था। बदले हालात में यदि पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा खत्म होने की नौबत आई तो पंजाब में उसे किसी दूसरे सिंबल से चुनाव लड़ना पड़ सकता है।

बार- बार मांगी मोहलत

पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने की नौबत आ गयी थी। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त करने के लिए आयोग ने बीएसपी को नोटिस भी थमाया था। इसके बाद पार्टी ने पहले दिल्ली और फिर बिहार चुनाव तक के लिए मोहलत मांगी थी, लेकिन दोनों ही राज्यों में पार्टी की परफार्मेस अच्छी नहीं रही और वह इतने वोट नहीं जुटा सकी जिससे उनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बच जाए। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय चुनाव आयोग इस बारे में जल्द ही सुनवाई करने वाला है। मालूम हो कि जल्द पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा को खासकर पंजाब और उत्तराखंड में खासी उम्मीदें है। इनमें से उत्तराखंड में ही वह अपने सिंबल पर चुनाव लड़ पाएगी जबकि पंजाब में उसे आयोग द्वारा दिए गये किसी अन्य सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरना पड़ेगा।

ये हैं नियम

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे के लिए किसी भी पार्टी को चार प्रदेशों में कम से कम छह फीसद वोट या तीन चौथाई लोकसभा सीटों पर कम से कम दो फीसदी वोट मिलने चाहिए। इसके अलावा चार राज्यों में राज्य पार्टी के तौर पर उसकी मान्यता होनी चाहिए। बिहार चुनाव में बीएसपी को राष्ट्रीय पार्टी बने रहने के लिए आठ परसेंट वोटों की दरकार थी जबकि उसे सिर्फ 2.07 परसेंट वोट ही हासिल हुए।

1997 में टॉप पर, 2014 से पस्त

बसपा को 1997 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था। उस समय यूपी के अलावा उत्तराखंड, बिहार और दिल्ली में भी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा था। 2014 से बीएसपी का पतन शुरू हुआ। वह लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी उसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी उसे अपेक्षित सीट नहीं मिली। दिल्ली चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के आगे सभी पार्टियां धराशायी हो गयीं। वहीं बिहार चुनाव में भी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।

तो छिन जाएगा हाथी निशान

राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त पार्टियों को ना सिर्फ पूरे देश में चुनाव लड़ने के लिए एक ही सिंबल मिलता है बल्कि आल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त प्रसारण अवधि मिल जाती है। सिंबल्स आर्डर 1968 के तहत अगर बीएसपी का राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छिनता है तो पूरे देश में एक ही सिंबल पर चुनाव लड़ने का अधिकार भी नहीं रहेगा। ऐसे में बीएसपी उन राज्यों में ही हाथी सिंबल पर चुनाव लड़ पायेगी जहां उसकी मान्यता राज्य की पार्टी के रूप में होगी। 

Source: InextLive Jagran

हंसी-खुशी विदा हुई संवासिनियां

एक तरफ जहां नये जीवन में प्रवेश करने की खुशी थी वहीं अपनी सखियों से बिछड़ने गम। नम आंखों संग नये जीवन की शुरुआत करने वाली दस संवासिनियों का कुछ ऐसा ही हाल था। बुधवार जैतपुरा स्थित संवासिनी गृह में धूमधाम से दस संवासिनियों की शादी सम्पन्न हुई।

 दुल्हन बनीं पायल, ज्योति, श्रुति, निशा, पुष्पा, संजू यादव, काजल, कोमल, नीरा और स्वीटी लाल, नारंगी और सुनहरे लहंगे में सजकर पति संग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने चल पड़ीं। वेदी पर बैठे पंडितों के मंत्रोंच्चार के बीच पूरी हुई शादी के बाद दुल्हनों को उपहार देने वालों की लाइन लग गई। संवासिनी गृह की प्रभारी गीता पांडेय की मौजूदगी में सारी रस्मों को पूरा किया गया। 

कन्यादान एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय, एसपी सिटी, प्रेम मिश्रा अध्यक्ष काशी व्यापार मंडल), वीएन चतुर्वेदी (परामर्श दाता सुलभ इंटरनेशनल ), सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीती श्रीवास्तव, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी आरके यादव, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रेखा, डॉली फाउंडेशन की पूर्णिमा सिंह, केएस पांडेय( जिला होमगार्ड कमांडेंट), ममता द्विवेदी, समाजसेवी ने बतौर अभिभावक किया। जयमाल के दौरान दुल्हन की सखियों ने दूल्हों के जूते चुराने की रस्म भी अदा की.

Source: InextLive Jagran

स्टेशनों में बेबी फूड नहीं रखने पर लगेगा जुर्माना

चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे बड़े सभी स्टेशनों में स्थित स्टॉल में बेबी फूड रखना अनिवार्य है। रेलवे के कमर्शियल विभाग ने इसकी सूचना सभी स्टाल संचालक को दे रखी है। जिसके तहत स्टॉल संचालक बेबी फूड में सेरेलेक, लैक्टोजेन, प्रोटीनेक्स, पाउडर दूध के पैकेट स्टॉल में रखेंगे। इसके अलावा बेबी फूड रखने वाले स्टॉल में ¨हदी व अंग्रेजी भाषा में बड़े अक्षरों में लिखकर चस्पाना होगा कि बेबी फूड यहां पर उपलब्ध है। इससे जरूरत मंद यात्री आसानी से बेबी फूड खरीद पाएंगे। रेलवे ने कोल्ड ¨ड्रक स्टॉल, अमूल स्टॉल , टी स्टॉल में अनिवार्य रूप से बेबी फूड एमआरपी में बेचने का आदेश जारी किया । बेबी फूड नहीं रखने वाले स्टॉल संचालक को रेलवे ख् से भ् हजार रुपये तक जुर्माना लगा सकती है।

किया ख् हजार रुपए जुर्माना

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर ख् में स्थित कोल्ड ¨ड्रक स्टॉल में बेबी फूड नहीं रखने पर स्टॉल के संचालक उत्तम कुमार बालमुचू को ख् हजार जुर्माना लगाया गया। 9 जुलाई को सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने औचक निरीक्षण कर जुर्माना किया था।

बजट में हुई थी घोषणा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ख्0क्म्- क्7 के रेल बजट में यह सुविधा का ऐलान किया था। ऐलान के कुछ महीने बाद ही रेलवे स्टेशनों पर जोनल रेलवे, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के स्टॉलों पर अनिवार्य रूप से बेबी फूड उपलब्ध कराने का आदेश जारी हुआ था.

चार स्टेशनों में बनेगा बेबी फी¨डग रूम

चक्रधरपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों में बेबी फी¨डग रूम बनाया जाएगा। कमर्शियल विभाग के डीसीएम अर्जुन मजुमदार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की जननी सेवा की तर्ज पर बेबी फी¨डग रूम बनाया जा रहा है। मंडल के टाटानगर स्टेशन के फ‌र्स्ट और सेकेंड क्लास वे¨टग हॉल में बेबी फि¨डग रूम बना दिया गया है। इसके अलावा चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशन में एक सप्ताह के भीतर बेबी फी¨डग रूम बनाया जाएगा। बेबी फि¨डग रूम की सुरक्षा और देखभाल के लिए आरपीएफ की महिला जवान को तैनात किया जाएगा.  

Source: InextLive Jagran

Thursday, July 7, 2016

ठनका गिरने से चार की मौत, तीन जख्मी

बुधवार दोपहर ठनका गिरने से चंडी, रहुई व सरमेरा प्रखंड में दो छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन जख्मी हो गए। वहीं आधा दर्जन मवेशी की भी मौत हो गई। पहली घटना चंडी थाना के मोहसीमपुर में घटी। विजय यादव का क्ख् वर्षीय पुत्र राजा कुमार, मोहसीमपुर नया टोला निवासी श्याम साव का क्क् वर्षीय पुत्र वरुण कुमार उर्फ वरण ट्यूशन पढ़कर गांव लौट रहा था। बारिश से बचने के लिए वृक्ष के पास खड़ा था। इसी बीच ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि साथ में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे मृतक वरण का जुड़वा भाई क्ख् वर्षीय छोटन कुमार व पाली साव का पुत्र लल्लू कुमार व काली साव की पत्नी पूनम देवी उर्फ सुनैना जख्मी हो गई।

सीओ पहुंचे घटनास्थल

जख्मी का इलाज प्राथमिक केन्द्र में हो रहा है। रहुई के पीएचसी के पास भैस चरा रहे अशोक यादव की मौत ठनका गिरने से हो गई। सरमेरा के नरसिंहपुर गांव में मवेशी चराने के दौरान ठनका गिरने से चन्द्रदेव यादव की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन मवेशी की मौत होने की सूचना है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चंडी के सीओ राजीव रंजन ने पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया। 

Source: Inext Live Jagran

8 जुलाई को टीपीनगर थाना घेरेगी बीजेपी

'थानेदार हिसाब दो' कार्यक्रम के तहत 8 जुलाई को बीजेपी ने पहला थाना टीपीनगर घेरने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा महानगर अध्यक्ष ने प्रतिदिन थानों का घेराव करने की संबंधित मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंप दी है। थानों को घेरने के लिए बेगमपुल स्थित शिवाजी स्मारक में योजना बैठक का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिला बीजेपी कार्यालय पर भी कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.

खुलासे की मांग

बैठक में महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों को उसके क्षेत्र में पड़ने वाले थाने के आंदोलन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें पूरे जोर- शोर से संबंधित थाने में पिछले छह माह में हुए अपराधों का उल्लेख कर खुलासे की मांग की जाएगी। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी चेताया जाएगा.

थानेदारों को देना होगा हिसाब

जिला भाजपा कार्यलय पर हुई बैठक में जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि उनका क्षेत्र थोड़ा बड़ा है। इसलिए उन्होंने एक ही दिन में दो थाने घेरने का प्लान बनाया है। सबसे पहले वे हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ थाने को घेरेंगे। इसके लिए उन्होंने मंडल अध्यक्षों को प्रभारी बनाया गया है.

ये रहे मौजूद

सतीश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, पवन मित्तल, हेमा पंत, मंजू पटेल, वहीं जिला बैठक में अध्यक्ष शिवकुमार राणा, संदीप प्रधान, आदि लोग उपस्थित रहे.

Source: Inext Live Jagran

शिया समुदाय ने मनाई ईद सुन्नी आज मनायेंगे

मंगलवार देर रात शिया धर्म गुरु के ऐलान के बाद बुधवार को शिया हजरात ने बड़ी धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया। शहर की आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। जबकि सुन्नी समुदाय के लोग गुरुवार को ईद मनायेंगे। 29 रमजान का चांद न दिखाई देने के कारण सभी लोग ईद गुरुवार को मान रहे थे मगर देर रात शिया धर्मगुरुओं ने चांद देखने की तस्दीक के साथ ही बुधवार को ईद मनाने का एलान कर दिया। सुबह नमाज के बाद लोगों के घर पहुंचे और उनको ईद की मुबारकबाद दी तो वहीं खैर मकदम में लोगों ने सेवाईयां खिलाकर लोगों का मुंह मीठा किया। घरों में वेज से लेकर नॉन वेज तक के एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान बनाये गये।

सुन्नी समुदाय आज मनायेगा ईद

देश भर में सुन्नी समुदाय के लोग गुरुवार को ईद मनायेंगे। सुन्नी समुदाय के लोग सुबह दस बजे ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज अदा करेंगे। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को ईद की बधाई देंगे। मरकजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को चांद न होने की तस्दीक के साथ ही गुरुवार को ईद मनाने का एलान किया था।

चांद रात में बिखरी रौनक

रिमझिम बौछारों के बीच पुराने लखनऊ में लोगों ने ईद की शॉपिग संग मौसम का भी खास लुत्फ उठाया। मगरिब के नमाज के बाद एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद देने लगे। चांदरात को ईद की रौनक बाजारों में दिखी। चांद दिखते ही राजधानी के बाजार गुलजार हो गए। हजरतगंज की प्रिंस मार्केट में लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके अलावा अमीनाबाद नजीराबाद नक्खास चौक आलमबाग समेत कई जगहों की मार्केट पूरी रात खुली रही। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर तरह के मेंस गार्मेटस इस मार्केट में मौजूद है। इसके अलावा अमीनाबाद, हजरत की जनपथ की मार्केट में भी काफी भीड़ रात भर भीड़ रहती है।

शॉपिंग मॉल में भी दिखी भीड़

ईद की तैयारियों में बाजार के अलावा मॉल में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने मॉल में भी ईद के त्योहार में जबरदस्त डिस्काउंट का भरपूर फायदा उठाया। ग्राहकों को हर शोरूम में 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक का डिस्कांउट ऑफर मिला। 

Source: Inext Live Jagran

आगे आएं और पौधे लगाएं

 शहर के पार्को को हरा- भरा बनाने के लिए नगर निगम ने भी कमर कस ली है। इसके लिए नगर निगम की ओर से सिटी के पार्को में पांच हजार पौधे लगाने हैं। इस अभियान की शुरुआत डीएम विजय किरण आनंद सारनाथ एरिया से करेंगे। नगर निगम की इसके लिए बुधवार को कई स्कूल और कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त डॉ। एसपी शाही ने बताया कि क्क् जुलाई से पौधरोपण की शुरूआत की जाएगी। शुभारंभ के लिए भेलूपुर जोन के पार्कों का चुनाव किया गया है।

पार्को को पौधरोपण के लिए गोद

नगर आयुक्त ने स्कूलों से अपील की है कि अगर वे चाहें तो पार्को को पौधरोपण के लिए गोद ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें पौधे भी मुहैया कराये जाएंगे। शहर के क्म्ब् पाकरें की लिस्ट भी स्कूलों को दी गयी है। वह पार्को का चुनाव कर अपनी लिस्ट अगली बैठक में नगर निगम को दे सकते हैं। इसके साथ ही जो भी स्कूल व कॉलेज पार्कों को गोद लेकर पौधरोपण करना चाहते है वह भी अगली बैठक में आ सकते हैं।

जनसहभागिता से ही बढ़ेगी हरियाली

शहर को हरा- भरा बनाने के लिए स्कूलों के साथ बैठक में आये लोगों ने माना कि जनसहभागिता के बिना इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है। बैठक में अपर नगर आयुक्त राजेंद्र सिंह सेंगर समेत कई स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल मौजूद रहे। 

Source: Inext Live Jagran

15 स्टूडेंट्स की डीएनए जांच को लिए गए नमूने

घाटशिला के विक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में दस वर्षीय छात्र रामचंद्र गिरि की ख्7 जून को हत्या हो गई थी। हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है और हत्यारे की गिरफ्तारी को मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण आंदोलित है। सड़क जाम और थाना घेराव किया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हत्या का खुलासा दस दिन के भीतर कर दिया जाएगा। इस बीच न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने संभावित हत्यारे तक पहुंचने को छात्रावास के क्ब् छात्र और एक छात्रा की डीएनए जांच कराने को आदेश मांगा।

एमजीएम आए छात्र

आदेश के बाद सभी को एमजीएम अस्पताल बुधवार को लाया गया। जहां पैथोलॉजी विभाग में छात्रों के रक्त एवं अन्य के नमूने लिये गये। एकत्रित नमूने को रांची के फोरेंसिक लैब में पुलिस न्यायालय के आदेश पर भेजेगी। रिपोर्ट के बाद पुलिस की कार्रवाई मामले में आगे की ओर बढ़ेगी। नमूने लेने के बाद सभी छात्र और एक छात्रा को पुलिस थाना ले गई। वहां पर इनके फिंगर प्रिंट भी लिये गये। छात्र की हत्या के मामले में यह बात सामने आ रही है कि छात्र ने छात्रावास परिसर में कुछ गलत करते एक छात्र और छात्रा को देखा था। संभवत इसी कारण छात्र की हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस मामले में कुछ बयां करने से बच रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल चुका है। छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Source: Inext Live Jagran

बिजली गुल, परेशान रहे मरीज

रिम्स कैंपस में बुधवार को अचानक क्क् हजार वोल्ट का बिजली तार गिर गया। इससे हॉस्पिटल की बिजली गुल हो गई। बिजली की कमी के कारण थोड़ी देर के लिए वेंटीलेटर और गैस प्लांट भी ठप हो गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। दोपहर में मेन लाइन की मरम्मत के बाद हास्पिटल में पावर की सप्लाई शुरू कर दी गई। हालांकि, जेनरेटर से हॉस्पिटल में बिजली की सप्लाई जारी रही।

नहीं काम कर रही थी मशीनें

बिजली की कमी के कारण सबसे अधिक परेशानी न्यूरो और कार्डियक वार्ड में भर्ती मरीजों को झेलनी पड़ी। दोनों ही वार्डो में काफी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती थे। ऐसे में मशीन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कत हुई। हॉस्पिटल में बिजली नहीं रहने से कुछ ऑपरेशन भी टाल दिए गए.

तकनीकी खराबी के कारण हॉस्पिटल में बिजली की समस्या हुई थी। इस वजह से कुछ ऑपरेशन टालने पड़े हैं। बाद में इसे दुरुस्त कर लिया गया। 

Source: Inext Live Jagran

Tuesday, July 5, 2016

घूसखोर कैशियर को चार साल की सजा

हरिद्वार जिले के खानपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के एवज में पंद्रह सौ रुपए की घूस लेने के आरोप में प्रभारी कैशियर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को चार साल की सजा और क्भ् हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला 7 साल पहले का है। अभियोजन की तरफ से कुल क्0 गवाह पेश किए गए।

7 साल पहले का है मामला

जानकारी के अनुसार लक्सर के बादशाहपुर (खानपुर) निवासी शोपाल ने ख्009 में अपनी पत्नी रुकमणी देवी के नाम पीएनबी खानपुर शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। इस दौरान बैंक के कैशियर मनोहर सिंह रावत ने कार्ड देने से इनकार कर दिया। कई दिन चक्कर काटने के बाद प्रभारी कैशियर ने पंद्रह सौ रुपये मांगे। जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई से की। मामले में सीबीआई ने आरोपी मनोहर सिंह रावत निवासी सुभाषनगर रुड़की को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। पिछले सात साल से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मामला चल रहा था। मंगलवार को सीबीआई की तरफ से वकील ने क्0 गवाहों को पेश किया। कोर्ट ने कैशियर को चार साल की सजा सुनाई है। 

Source: Inext Live Jagran

मायके जाना हो या ससुराल, कर दें आवेदन

 तीन साल बाद आखिरकार शिक्षकों की दूसरे जनपद में तबादले की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। ट्रांसफर के इच्छुक टीचर्स को तबादले के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। तबादले के लिए पांच जिलों का विकल्प देना होगा। इसमें भी राजधानी समेत कुल चार जिलों को विकल्प में शामिल नहीं दिया जा सकेगा। मंगलवार को प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आनलाइन आवेदन करने वालों में होड़ लग गई। सुबह के वक्त प्रेशर के चलते सर्वर झेलाने लगा। कुछ का पूरा दिन डिटेल जुटाने में ही निकल गया.

12 जुलाई की शाम तक होंगे आवेदन

पांच जुलाई से शुरू हुई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया मंगलवार 12 जुलाई की शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को अपनी सैलरी की पूरी डिटेल, नियुक्ति की डिटेल, प्रमोशन की स्टेटस और पैनकार्ड की डिटेल आनलाइन फिल करनी है। इसके साथ उन्हें पांच जिलों का विकल्प भी देना होगा। अन्तरजनपदीय तबादले के लिए वही शिक्षक अर्ह होंगे जिन्होंने 31 मार्च 2016 को नियुक्ति के तीन साल पूरे कर लिए होंगे। आनलाइन आवेदन सिर्फ एक बार भरा जा सकेगा। इसके बाद आवेदक दूसरा फॉर्म नहीं भर सकेगा। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा.

चार जिलों में नो रूम

तबादला चाहने वाले उन शिक्षकों को इस प्रक्रिया से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है जो राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद तबादला चाहते थे। इन जिलों में टीचर्स की संख्या आलरेडी जरूरत से ज्यादा है इसलिए इन जिलों को ट्रांसफर आवेदन के लिए खोला ही नहीं गया है। इन जिलों में तैनाती की इच्छा रखने वाले टीचर्स को नेक्स्ट टाइम प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करना होगा। बता दें कि बहुत से टीचर्स ऐसे हैं जो राजधानी या उसके आसपास के जिले में तैनाती चाहते थे। उनके लिए दरवाजे पहले से ही बंद कर दिए गए हैं.

नए जिले में हो जाएंगे सबसे जूनियर

तबादला नीति के अनुसार मूल तैनाती जिले से ट्राफसर लेने वाला शिक्षक नए तैनाती स्थान पर सबसे जूनियर माना जाएगा। उसकी वरिष्ठता चली जाएगी। इससे सबसे ज्यादा नुकसान उन टीचर्स का होगा जो अपने मूल जिले में प्रमोशन पाने वालों की लिस्ट में हैं। तबादला होने के बाद उन्हें उसी पोस्ट पर ज्वाइन करना होगा जिस पद पर वे आवेदन करने के लिए तैनात थे। इससे उनके वेतन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन प्रमोशन के लिए ट्रांसफर के जिले में प्रक्रिया का इंतजार करना होगा। वर्ष 2012 में इसी तबादला नीति के आधार पर स्थानान्तरित होने वाले शिक्षक इसे लेकर विरोध दर्ज करा चुके हैं लेकिन उनकी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस बार भी तबादला नीति में पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया है ट्रांसफर वाले जिले में वह सबसे जूनियर माने जाएंगे.

Source: Inext Live Jagran

युवक के गायब होने पर थाने पहुंचे बजरंगी

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र एक युवक के गायब हो जाने पर परिजनों ने गैर समुदाय युवक पर आरोप लगाया है। मामले को लेकर बजरंग दल के लोग थाना जगदीशपुरा गए थे। यहां से उन्हें पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से हॉट टॉक हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। बजरंगियों की भीड़ बोदला पुलिस चौकी पहुंच गई.

पत्थरों पर डिजायन का करता था काम

अमरपुरा निवासी 21 वर्षीय चेतन घर में ही पत्थरों पर डिजायन करने का काम करता था। यह इनका फैमिली बिजनिश है। घर में मां लीलावती बड़ा भाई नितिन व दो बहने साथ में काम करते हैं। चेतन सोमवार की रात से घर से गायब है। परिजनों ने एक आजमपाड़ा के गैर समुदाय युवक पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है.

दिन में की थी मारपीट

परिजनों के मुताबिक गैर समुदाय युवक ने सोमवार की सुबह चेतन के साथ मारपीट की थी। युवक उससे पांच हजार की चौथ मांग रहा था। उसने चौथ देने से मना कर दिया। आरोप है कि रात में गैर समुदाय युवक चेतन के घर पहुंचा और गाली- गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

रात में हो गया गायब

परिजनों ने बताया कि चेतन रात से ही गायब है। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला सका। जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। बजरंगियों ने इस मामले को लेकर थाने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी। मंगलवार की रात थाने में मामले को लेकर तहरीर दी गई। परिजनों को आशंका है कि बेटा दबंग युवक के कब्जे में है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गायब युवक भी बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया गया है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के मुताबिक आपसी विवाद है। मामले की छानबीन की जा रही है.

Source: Inext Live Jagran

ईद में शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट

ईद के अवसर पर ट्रैफिक विभाग ने शहर के निम्न प्रकार के यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन सुबह 8 बजे से प्रारंभ ईद की नमाज समाप्ति के एक घंटे बाद तक लागू करने का निर्णय लिया है।

- कर्नलगंज चौराहे से स्लाटर हाउस बकरमंडी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहा, विवेक टाकीज व मैकरावर्टगंज ढाल की तरफ जा सकेंगे.

- बकरमंडी चौराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा.

- परेड से होकर कोई भी वाहन लकडमंड़ी रोड से मकरमंडी की ओर नहीं जा सकेगा। जिन वाहनों को माल रोड जाना है। वह लाल इमली से मालरोड जा सकेगा.

- लाल इमली चौराहे से कोई भी वाहन साइकिल मार्केट की तरफ नहीं जा सकेगा.

- जिन वाहनों को जीटी रोड की ओर जाना है। वह माल रोड से नरौना चौराहा से घंटाघर होते कालपी रोड जा सकेगा.

- रूपम टाकीज से कोई भी वाहन नालारोड की तरफ नहीं जाएगा। कार चालक अपनी गाडि़या रूपम टाकीज से हलीम कॉलेज होते हुए सियासत प्रेम से होकर ब्रह्मनगर चौराहे तक ले जा सकेंगे।

- प्रेमनगर चौराहे से पैदल राहगीरों के अतिरिक्त कोई भी वाहन पीरोड सीसामऊ की तरफ नहीं जाएगा।

- जरीब चौकी चौराहे से कोई भी वाहन पी रोड के लिए नहीं जा सकेगा और न ही आ सकेगा.

- ब्रह्मनगर तिराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की तरफ नहीं जाएगा। बल्कि आर्यनगर से होकर विवेक टाकीज होते हुए माल रोड पर जाएगा। उनके आने का भी यही मार्ग होगा.

- हर्ष नगर तिराहा से ईदगाह की तरफ न तो कोई वाहन जाएगा और न ही कोई वाहन आएगा। 

Source: Inext Live Jagran

नन्हीं उड़नपरी का सपना, ओलम्पियाड हो अपना

 13 साल की संजना पाल का ख्वाब ओलंपिक में सबसे तेज दौड़कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। वह अपने इस सपने को पूरा करने में पूरी शिद्दत से जुटी है। कम संसाधनों के बीच गांव के चकरोड पर दौड़कर वह सपनों को साकार करने में जुटी हुई है। हौंसलों की उड़ान की बदौलत उसने लास्ट ईयर विशाखापट्टनम में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था। इस साल अप्रैल में लखनऊ में हुई स्टेट लेवल चैंपियनशिप में उसने ब्रॉन्ज मेडल झटका था।

पिता बेचते हैं चाय

संजय नगर निवासी संजना पाल के पिता जयदेव पाल श्यामगंज में चाय की दुकान लगाते हैं। इसी से वह परिवार का पालन- पोषण करते हैं। संजना ने बताया कि जब वह पढ़ रही थी, तो उड़न परी पीटी ऊषा के बारे में सुना। इसके बाद उसने देश के लिए दौड़ने का मन बनाया। साथ ही रेस में कॅरियर बनाने के बारे में पैरेंट्स को बताया। उन्होंने तो सपोर्ट किया। लेकिन रिश्तेदारों ने लड़की होने के कारण इसका विरोध किया। पैरेंट्स ने रिश्तेदारों के विरोध को दरकिनार करके बेटी का साथ दिया। पिता की आर्थिक तंगी इसमें बाधा बनी, तो कोच साहिबे आलम आगे आए। उन्होंने बगैर फीस के कोचिंग देना शुरू किया। उनकी मेहनत और संजना का त्याग रंग लाया। 5 से 7 सितम्बर 2015 को विशाखापट्टनम में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 600 मीटर की दौड़ 2 मिनट चार सेकंड में पूरा करके पांचवें नंबर पर रही। वहीं, इसी साल अप्रैल को लखनऊ में हुई यूपी स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में तीन किमी की दौड़ 15 मिनट 42 सेकंड में पूरा किया। बदायूं में हुई मंडलीय विद्यालीय एथलीट चैंपियनशिप में 200, 400 और 600 मीटर में उसने गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही उसे व्यक्गित चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ। 

Source: Inext Live Jagran

तारों के कैद से आजाद होगा मोहद्दीपुर

बिजली विभाग मोहद्दीपुर के लोगों को अगले छह माह में राहत देने जा रहा है। छह माह बाद मोहद्दीपुर में एक भी हाई वोल्टेज तार आसमान में नहीं दिखेगा। विभाग इस एरिया के तारों को अंडरग्राउंड करने की तैयारी कर रहा है। खोराबार और शाहपुर सब स्टेशन के तार को अंडरग्राउंड किया जा रहा है, जबकि जीडीए सब स्टेशन पर सप्लाई के लिए जीडीए खुद अंडरग्राउंड का कार्य कर रहा है। इसके अलावा मोहद्दीपुर बस स्टेशन से चार फाटक तक आने वाले 11 हजार वोल्ट की लाइन के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है.

पब्लिक को होगा सबसे अिधक फायदा

मोहद्दीपुर एरिया के अगर सभी हाई वोल्टेज तार अंडरग्राउंड कर दिए जाए तो सबसे अधिक फायदा पब्लिक को होगा। बारिश में जैसे ही आंधी चलती है मोहद्दीपुर मेन सब स्टेशन से बक्शीपुर और तारामंडल सप्लाई करने वाले 33 हजार के तार पर कहीं न कहीं पेड़ गिर जाते हैं और दोनों सब स्टेशन की लाइन बंद हो जाती है। हाल में 18 मई को आई आंधी में पैडलेगंज के पास तार पर पेड़ गिर गया था, जिसके कारण लगभग 24 घंटे तक दोनों सब स्टेशन बंद रहे। वहीं, मोहद्दीपुर से शाहपुर और खोराबार सब स्टेशन को सप्लाई करने वाली लाइन भी अंडरग्राउंड होने जा रही है। अगर यह कार्य पूरा हो गया तो दोनों सब स्टेशन पर मेन सब स्टेशन से बिजली ट्रिप होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा मोहद्दीपुर के सभी 11 हजार वोल्टे के तार अंडरग्राउंड होने के बाद पूरे मोहद्दीपुर एरिया को फायदा होगा, क्योंकि इन तारों के अंडरग्राउंड हो जाने से हाई वोल्टेज के तार से होने वाले लोकल फॉल्ट तो समाप्त हो ही जाएंगे। यही नहीं कई बार हाई वोल्टेज के तार एलटी लाइन पर गिर जाते हैं, जिससे घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ जाता है। इस कार्य से पब्लिक की यह प्राब्लम लगभग दूर हो जाएगी।   
 
Source: Inext Live Jagran