Showing posts with label Molestation Case. Show all posts
Showing posts with label Molestation Case. Show all posts

Saturday, May 2, 2015

Punjab Minister kicks up row, says Moga victim's death God's will

'Nobody can stop accidents. Whatever happens does so by God's will."We can always meet with an accident. We will do more forthe people.What has happened is unfortunate. You cannot go against nature's will," he said.

Rejecting government compensation and demanding action against the owners of the vehicle, family members of the girl have refused to perform her last rites.

"There is no headway on this issue (on the cremation)," Moga SSP Jatinder Singh Khehra said.
The body of girl has been kept in a mortuary at Singhawala village here.

Wednesday, June 25, 2014

Why preity refuses to comment on case against wadia

क्‍या वाकई 30 मई वाले इंसीडेंट के दौरान प्रीति के ब्‍वॉयफ्रेंड उनके साथ थे

प्रीति ने अपना स्‍टेटमेंट वानखेड़े स्‍टेडियम में पुलिस को रिकॉर्ड कराया, उन्‍होंने अपनी सारी बातों को दोहराते हुए कंुर्म किया कि कहीं कोई गलत बयानी नहीं हुई है. पुलिस ने उनसे सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी पूछताछ की बौर आई विटनेसेज की भी जानकारी ली. इसी बातचीत के बाद ऐसी खबरें बा रही हैं कि प्रीति के सोकॉल्‍ड ब्‍वॉयफ्रेंड एनआरआई बिजनेसमैन जिन भी 30 मई को वानखेड़े में मौजूद थे हालाकि इस बात को कंफर्म नहीं किया जा सका है. इसबीच प्रीति की खास फ्रेंड और बॉलिवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी भी उनके सर्पोट में खड़ी दिखाई दे रही हैं. अब पुलिस नेस वाडिया से भी इन्‍वेस्‍टिगेशन की तैयारी कर रही है.

पहले कहा जा रहा था कि प्रीति की घर पर स्टेटमेंट देने की डिमांड को रिजेक्ट करके पुलिस ने बीसीसीआई के ऑफिस में आने के लिए कहा जहां से वो उनके साथ वानखेड़े स्टेडियम में उस जगह पर भी जायेंगे जहां ये इंसीडेंट हुआ बताया जा रहा है. पर अब पता चला है कि प्रति का स्टेटमेंट उनके घर पर ही आज दोपहर बाद रिकॉर्ड होगा उसके बाद शायद सब वानखेड़े स्टेडियम भी जायेंगे.