Showing posts with label Preity Zinta Ness Wadia Case. Show all posts
Showing posts with label Preity Zinta Ness Wadia Case. Show all posts

Wednesday, June 25, 2014

Why preity refuses to comment on case against wadia

क्‍या वाकई 30 मई वाले इंसीडेंट के दौरान प्रीति के ब्‍वॉयफ्रेंड उनके साथ थे

प्रीति ने अपना स्‍टेटमेंट वानखेड़े स्‍टेडियम में पुलिस को रिकॉर्ड कराया, उन्‍होंने अपनी सारी बातों को दोहराते हुए कंुर्म किया कि कहीं कोई गलत बयानी नहीं हुई है. पुलिस ने उनसे सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी पूछताछ की बौर आई विटनेसेज की भी जानकारी ली. इसी बातचीत के बाद ऐसी खबरें बा रही हैं कि प्रीति के सोकॉल्‍ड ब्‍वॉयफ्रेंड एनआरआई बिजनेसमैन जिन भी 30 मई को वानखेड़े में मौजूद थे हालाकि इस बात को कंफर्म नहीं किया जा सका है. इसबीच प्रीति की खास फ्रेंड और बॉलिवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी भी उनके सर्पोट में खड़ी दिखाई दे रही हैं. अब पुलिस नेस वाडिया से भी इन्‍वेस्‍टिगेशन की तैयारी कर रही है.

पहले कहा जा रहा था कि प्रीति की घर पर स्टेटमेंट देने की डिमांड को रिजेक्ट करके पुलिस ने बीसीसीआई के ऑफिस में आने के लिए कहा जहां से वो उनके साथ वानखेड़े स्टेडियम में उस जगह पर भी जायेंगे जहां ये इंसीडेंट हुआ बताया जा रहा है. पर अब पता चला है कि प्रति का स्टेटमेंट उनके घर पर ही आज दोपहर बाद रिकॉर्ड होगा उसके बाद शायद सब वानखेड़े स्टेडियम भी जायेंगे.

Wednesday, June 18, 2014

Now underworld don threatens nusli wadia for ness preity zinta case

नुस्‍ली वाडिया को मिली अंडरवर्ल्‍ड से धमकी

रवि पुजारी से मिली धमकी
नेस वाडिया के पिता नुस्‍ली वाडिया को अंडरवर्ल्‍ड डॉन रवि पुजारी से प्रीति को परेशान ना करने की धमकी मिली है. इस डॉन ने नुस्‍ली वाडिया की से‍क्रेटरी को कॉल्‍स और एसएमएस किए. इन कॉल्‍स और मैसेजेज के जरिए अंडरवर्ल्‍ड डॉन ने नुस्‍ली वाडिया को प्रीति को परेशान करने पर इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.

मुंबई क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज

इस मामले में नुस्‍ली वाडिया ने मुंबई क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. गौरतलब है कि नुस्‍ली वाडिया कोई मामूली शख्‍स नही हैं बल्कि पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मुहम्‍मद अली जिन्‍ना के नाती हैं. इसके साथ ही वह भारत के नामचीन बिजनेस समुहों को चलाने वालों में से एक हैं. नुस्‍ली वाडिया की प्रमुख व्‍यापारों में बॉम्‍बे डाइंग का नाम आता है. इनकी धीरूभाई अम्‍बानी से टेक्‍सटाइल बिजनेस को लेकर चली लड़ाई सबको मालूम है.

कौन है रवि पुजारी
नुस्‍ली वाडिया जैसे नामचीन शख्‍स को धमकी देने वाला रवि पुजारी कोई आम अपराधी नही है. वह इससे पहले महेश भट्ट, सलमान खान, फरहान अख्‍तर और करिश्‍मा कपूर के पति संजय कपूर को भी धमकी दे चुका है. खबरों के मुताबिक रवि पुजारी एक कॉलेज ड्रॉप आउट है और इंग्लिश, हिन्‍दी और कन्‍नड़ भाषाएं बोल सकता है. रवि पुजारी 90 के दशक में मुंबई छोड़कर दुबई जा चुका है और वहीं से धन उगाही करने का काम करता है.