Thursday, July 30, 2015

APJ Abdul Kalam Trending On Facebook

कुछ ऐसे सोशल मीडिया पर छाए रहे कलाम आज सुबह आम जनता और दिग्‍गजों की मौजूदगी में हरेक के लिए एक समान रूप से प्रिय और सम्‍मानित देश के पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम का ठीक 12 बजे अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। 

राहुल गांधी, वैंकया नायडू और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रद्धांजली और अंतिम सलाम के बाद एपीजे अब्‍दुल कलाम को आज देश ने आखिरी विदाई दे दी। इस मौके पर रामेश्‍वरम में उनके पैतृक गांव मंडपम में आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी बस कलाम ही कलाम छाए थे क्‍या राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री, बल्‍कि विपक्ष और आम लोग भी उनको सलाम दे रहे थे।  See more http://inextlive.jagran.com/apj-abdul-kalam-trending-on-facebook-201507300016

Source: Hindi News

Today Yakub Memon Hanging In Nagpur Jail

याकूब को फांसी : जानें उसकी मौत से जुड़ी 10 बातें 1993 मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को आज 22 साल बाद फांसी दे दी गई। आज गुरुवार सुबह 7 बजे नागपुर जेल में इस गुनहगार को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। जिसके बाद 7:10 मिनट पर उसकी बॉडी को नीचे उतारा गया। इसके बाद अब उसके पोस्‍टमार्टम की प्रकिया पूरी की जा रही है। ऐसे में याकूब के शव को लेकर अभी भी थोड़ा भ्रम की स्‍थिति है कि उसका शव पर परिवार को दिया जाएगा या नहीं। याकूब की फांसी के मामले में सबसे खास बात तो यह रही कि ये देश का पहला ऐसा मामला है जिसमें अंतिम दम तक प्रकिया चलती रही। जिसमें एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में याकूब की फांसी को लेकर जिरह हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नागपुर जेल में याकूब को फांसी देने की तैयारी शुरू हो रही थी। आइए जानें याकूब मेमन की मौत से जुड़ी ये 10 बातें... 

सुबह 3 बजे जागा याकूब:
गुनहगार याकूब मेमम को सुबह 3 बजे य़ाकूब को उठाया गया। उसके बाद उसने नहाने के बाद नए सफेद कपड़े पहने।

नाश्‍ता ठीक से नहीं किया:
करीब 3.25 बजे करीब उसे उसका मनपसंद नाश्ता दिया गया हालांकि उसने ठीक से नाश्‍ता नहीं किया। फिर उसने प्रार्थना की।

चेहरे पर उदासी छाई रही:

इसके बादि 4.30 बजे बैरक के बाहर निकाला गया और उसे तहखाने तक ले जाया गया। उस समय याकूब के चेहरे पर उदासी छाई थी। See more..http://inextlive.jagran.com/today-yakub-memon-hanging-in-nagpur-jail-201507300008

Kasab To Memon Six Executions In India That Hit Headlines

कसाब से लेकर मेमन तक : यह 6 फांसी सबसे ज्‍यादा रहीं चर्चित1993 मुंबई बम धमाके के अपराधी याकूब मेमन को आज फांसी पर चढ़ाते ही भारत ने आंतकवादियों को कड़ा संदेश दिया है। कसाब से लेकर मेमन तक ऐसे कई अपराधी मिलेंगे, जिन्‍हें अपने बुरे कर्मो की सजा मिली। देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय इन खूंखार अपराधियों का डेथ वारंट जारी करती रही और एक-एक करके ये सभी फांसी के फंदे पर लटकते गए। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 फांसी के बारे में, जो सबसे ज्‍यादा चर्चित रहीं....

(1) याकूब मेमन :- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 साल पहले हुए बम धमाके में याकूब मेमन का हाथ था। कोर्ट ने सभी सबूतों को ध्‍यान में रखते हुए उसे फांसी की सजा दी। और आज 30 जुलाई 2015 को नागपुर जेल में मेमन को सुबह 7 बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

Source: India News

Thursday, July 23, 2015

Story Of A Unwed Mother Nirusha Nikhat

'मैं बिन ब्याही माँ हूँ और खुश हूँ''मैं बिन ब्याही माँ हूँ और खुश हूँ'

निरुशा निख़त मुंबई की एक जानी-मानी फ़ैशन डिज़ाइनर हैं। इलाहाबाद के एक निम्न मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार से मुंबई तक के सफ़र में उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया और अपना मक़ाम बनाया। ज़ाहिर है वह एक मज़बूत औरत हैं लेकिन जब उन्होंने शादी किए बग़ैर मां बनने का फ़ैसला किया तो यह उनके लिए आसान नहीं था।

एक अकेली मां का संघर्ष उसके बाद शुरू हुआ। बीबीसी संवाददाता रूपा झा ने निरुशा निख़त से बात की। इस फैसले के बाद कैसे तय किया उन्होंने अपना रास्ता, सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी।
निरुशा निख़त की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी See more ..... http://inextlive.jagran.com/story-of-a-unwed-mother-nirusha-nikhat-201507230005

Wednesday, July 22, 2015

After Breaking All Records Baahubali Still Fails In Front Of 10 Hollywood Films

वो फिल्‍में, जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है वो फिल्‍में, जिनसे ग्राफिक्‍स एनिमेशन और कमाई के रिकार्ड में अभी भी पीछे है "बाहुबली"


मशहूर फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली की हाल ही में रिलीज फिल्म "बाहुबली" ने जबर्दस्‍त धमाल मचाया। इस फिल्‍म ने अब तक कई सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। 9 दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकडा पार करने का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके अलावा इस फिल्म का पोस्टर 50,000 वर्ग फुट से बड़ा बनाया गया था जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्राफिक्स और एनिमेशन के मामले में इसने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया, लेकिन अंत में अभी यह हॉलीवुड की फिल्‍मों से फिर भी काफी पीछे है। कमाई से लेकर ग्राफिक्स और एनिमेशन में यह फिल्‍म हॉलीवुड की इन 10 फिल्‍मों से काफी पीछे है...  See more: http://inextlive.jagran.com/after-breaking-all-records-baahubali-still-fails-in-front-of-10-hollywood-films-201507230009


8 People Who Accidentally Found A Fortune

भगवान देता है तो छप्‍पर फाड़कर...किसी को बाथरूम में मिले $1.82 लाख तो किसी के हाथ लगा दुर्लभ पोस्‍टरतो आइए जानें 8 किस्‍मत वालों की कहानी जिनको मिला छप्‍पर फाड़ के.....
 
किस इंसान की किस्‍मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। लॉटरी जीतकर रातों-रात करोड़पति बनने की खबरें अक्‍सर सुनने में मिलती हैं। लेकिन इसे उलट दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बैठे-बिठाए ऐसी चीजें हासिल कर लेते हैं जिसकी दूसरी प्रति किसी के पास नहीं होती। 
 
(1) contractor found $182,000 :-
कहते हैं कि पैसे छुपाने की सबसे अच्‍छी जगह बॉथरूम ही होती है। इसीलिए जब 83 साल पुराने घर को रिकंस्‍ट्रक्‍ट किया गया तो उसमें कुछ ऐसा निकला जिसे देख सबके होश उड़ गए। हुआ यूं कि एक कांट्रैक्‍टर बॉब किट ने 2006 में काफी पुराने घर को रिनोवेट कर रहे थे, जैसे ही उन्‍होंने घर की बॉथरूम वाली दीवार को तोड़ा तो अंदर एक मेटल लॉकबॉक्‍स मिला। जोकि एक वॉयर के जरिए लटका हुआ था। बॉब ने जब बॉक्‍स को बाहर निकाला तो उसके अंदर 1,82,000 डॉलर रकम मिली, जिसके बाद बॉब ने घर के मालिक को सूचना दी। See more : http://inextlive.jagran.com/8-people-who-accidentally-found-a-fortune-201507230013


11 Tips To Get A Good Pay Hike Without Quitting Your Job

वेतन बढ़वाना है तो ये 11 बातें जान लेंकिस पेशेवर की ये इच्छा नहीं होती कि उसका वेतन बढ़ जाए, ताकि हर महीने उसके खाते में ज़्यादा पैसे आएँ? लेकिन दफ़्तर या कंपनी में अपना वेतन बढ़वाने का सबसे ग़लत और आपके करियर के लिए बुरा तरीका है ये कहना - ''देखिए मेरे फ़लां-फलां सहकर्मी का वेतन मुझसे कितना ज़्यादा है?"

वेतन बढ़वाने की चाहत का अंदाज़ा कंपनियों के कर्मचारियों की भर्ती और कामकाज पर नज़र रखने वाली संस्था ग्लासडोर डॉट कॉम के सर्वे से लगता है।

ग्लासडोर डॉट कॉम ने पाया कि अमरीकी वेतनभोगियों में 33 प्रतिशत अगले 12 महीने में वेतन नहीं बढ़ने की स्थिति में नई नौकरी तलाशने की बात करते हैं।

ब्रिटेन में काम करने वाले 35 फ़ीसदी कर्मचारी अगले 12 महीने में महज़ दो फ़ीसदी वेतन बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंसल्टेंसी फर्म रॉबर्ट वाल्टर्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 2015 में औसत वेतन 1.65 फ़ीसदी बढ़ने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया में करियर कोच के तौर पर काम करने वाले केट साउथम कहते हैं, "वर्तमान में भी वेतन बढ़ा है, लेकिन मामूली ही।" See more http://inextlive.jagran.com/11-tips-to-get-a-good-pay-hike-without-quitting-your-job-201507230008


Source:  Interesting News

Tuesday, July 14, 2015

Cm Inaugurate Barnpur Cement Power Plant At Patratu

झारखंड में मेक इन इंडिया का आगाज, दूर होगी बेरोजगारी व रुकेगा पलायन
झारखंड के विकास के बिना मेक इन इंडिया की कल्पना नहीं की जा सकती है. सोमवार को पतरातू में बर्नपुर इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने ये बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में यहां के हर जिले में इंडस्ट्रीज खुलेगी. इससे पलायन को रोकने के साथ बेरोजगारी दूर की जा सकती है. मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि वे विकास का दिखावा न करें बल्कि जमीन पर काम करे दिखाएं. 

2006 में हुआ था एमओयू 

गौरतलब है कि साल 2006 में इस प्लांट के लिए सरकार के साथ कंपनी का 2006 में एमओयू हुआ था. करीब नौ सालों के बाद प्लांट खुलने का सपना साकार हो रहा है. इस मौके पर आयोजित समारोह में बर्नपुर सीमेंट के जीएम अशोक गुडगुडिया, मनोज अग्रवाल, पीपी अग्रवाल, आरपी अग्रवाल, झारखंड चैंबर के अध्यक्ष रतन मोदी, रामगढ़ के डीसी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

सैकड़ों को मिलेगा रोजगार 

बर्नपुर इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट के खुलने से रांची-पतरातू मार्ग का तो विकास होगा ही, साथ ही करीब पांच सौ लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इस प्लांट से हर दिन 800 टन सीमेंट का उत्पादन होगा. इस प्लांट में ड्राई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कोयला, पानी और उर्जा की कम खपत होगी. यहां ईएसपी समेत कई ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे, जिनसे पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा. 


View here:  Fun Facts

Bihar Dashrath Manjhi Film Manjhi The Mountain

21 अगस्‍त को रिलीज होने वाली फिल्‍म मांझी: द माउंटेन मैन की गेहलोर में होगी स्‍क्रीनिंग21 अगस्‍त को रिलीज
फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन के रूप में फिल्‍ममेकर केतन मेहता कम बजट में मजबूत और धमाकेदार फिल्‍म लाने का दावा कर रहे हैं। यह फिल्‍म गया के अतरी प्रखंड के गेहलौर में पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी पर बनी है। हाल ही में इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके साथ ही अब इस फिल्‍म की स्क्रीनिंग की तैयार हो रही है। कहा जा रहा है इस गेहलोर घाटी में इस फिल्‍म की अधिकांश शूटिंग होने से इसकी स्‍क्रीनिंग भी वहीं पर की जाएगी। सूत्रों की माने तो यह फिल्‍म आगामी 21 अगस्‍त को रिलीज हो जाएगी। इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार दशरथ मांझी के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। वहीं उनकी पत्‍नी फगुनिया की भूमिका अभिनेत्री राधिका आप्‍टे निभा रही हैं।

डायलॉग दिल को छूने वाले
फिल्‍म में खूबसूरत और गंभीर डायलॉगों के जरिए दशरथ मांझी की जिजीविषा को पेश किया गया है। जिसमें 'भगवान के भरोसे मत बैठिए. क्या पता भगवान हमरे भरोसे बैठा हो' या फिर 'जब तक तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं' जैसे डायलॉग दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। वहीं इस फिल्‍म को लेकर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री राधिका आप्‍टे भी काफी खुश नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि दशरथ मांझी ने 1960 में एक हथौड़े के सहारे पहाड़ को तोड़ना शुरु किया। इस दौरान उन्‍होंने बिना किसी की मदद के इस काम को पूरा किया।  जिममें मेहनत के बूते पर 1982 तक उन्‍होंने पहाड़ का सीना चीर दिया और रास्ता बना दिया था।

Source : Hindi News Today from Bollywood News

When Rahul Dev Burman Composed A Song Mid Air

पंचम दा ने रास्‍ते में चलते-चलते बना दिए यह सुपरहिट गानेराजेश खन्‍ना हुए खुश
एक किताब में आरडी बर्मन से जुड़ी कुछ रोचक बातों का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि, एक बार पंचम दा सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना के साथ बॉम्‍बे से दिल्‍ली जा रहे थे। इस सफर के दौरान उन्‍होंने एक ऐसा गीत लिख दिया, जो सुपरहिट साबित हुआ। बर्मन द्वारा बनाया गया यह गाना 'ये जो मुहब्‍बत है' काफी पॉपुलर हुआ। बताया जाता है कि जब पंचम दा ने यह गाना बनाया तो राजेश खन्‍ना को काफी पसंद आया और उन्‍होंने इसे 1971 में आई फिल्‍म 'कटी पंतग' में शामिल किया।

राजेश खन्‍ना की बेचैनी को किया दूर
लेखक खगेश देव बर्मन द्वारा लिखी गई इस किताब में यह वाक्‍या दिया गया है। इनके मुताबिक, एक बार राजेश खन्ना और बर्मन एकसाथ दिल्‍ली तक का सफर कर रहे थे। तभी राजेश ने उनसे कहा कि वह कुछ ऐसा गुनगुना दें कि उनकी बेचैनी शांत हो जाए। इसके बाद पंचम दा ने वही गाना सुना दिया। राजेश ने यह सुना तो उन्हें बहुत पसंद आया। उन्होंने अपने दोस्त और निर्माता-निर्देशक शक्ति सामंत से ‘कटी पतंग’ में एक ऐसी स्थिति बनाने के लिए कहा ताकि हवा में बने बर्मन के इस गीत को उसमें डाला जा सके। इस तरह ‘ये जो मुहब्बत है’ को ‘कटी पतंग’ में डाल दिया गया और यह एक यादगार गीत बन गया।

और बन गया मुसाफिर हूं यारों

पंचम दा यहीं नहीं रुके, एक और वाक्‍या ऐसा है जो उनके टैलेंट की मिसाल पेश करता है। बताया जाता है कि बर्मन ने एक दूसरा बेमिसाल गाना 'मुसाफिर हूं यारों' आधी रात में तैयार किया था। जब वह और गुलजार कार में बैठकर बॉम्‍बे की सड़कों पर घूम रहे थे। यह गाना साल 1972 की फिल्म 'परिचय' में डाला गया था। एक बार गुलजार और बर्मन राजकमल स्टूडियो में मिले। वहां बर्मन इतने व्यस्त थे कि उन्हें बात करने का समय नहीं था। गुलजार ने अपनी जेब से कागज का एक टुकड़ा निकाला और कहा, 'यह एक गाने का मुखड़ा है। इसकी धुन बन जाने के बाद मुझे सुना देना।' इसके बाद वर्मन और गुलजार की जोड़ी हिट होती गई और दर्शकों को एक से बढ़कर एक गाने सुनने को मिले।

Live India Tour Of Zimbabwe 3rd Odi Zimbabwe Vs India At Harare

IND vs Zim आखिरी मैच, क्रीज पर पहुंचे रहाणे-मुरलीक्रीज पर पहुंचे रहाणे
जिम्‍बाव्‍वे और भारत के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज हरारे स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इस टीम में भारत की ओर से पारी की शुरु करने के लिए अजिंक्‍य रहाणे और मुरली विजय क्रीज पर उतर चुके हैं। दोनों भारतीय ख‍िलाड़‍ियों ने सधी हुई बल्‍लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 5 ओवर्स पर अब तक 25 रन बनाए हैं।

तीसरे मैच के लिए हुए अहम बदलाव

इस सीरीज के तीसरे मैच के लिए अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली टीम में जरूरी फेरबदल किए गए हैं। इन बदलावों में अंबाती रायडु की जगह मनीष पांडे को दी गई है। इसके साथ ही धवल कुलकर्णी के स्‍थान पर मोहित शर्मा को अवसर दिया गया है। वहीं जिंम्‍बाब्‍वे की टीज में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। मसलन विलियम्‍स की जगह उत्‍सेया, सिबांडा की जगह वाल्‍लर और विटोरी के स्‍थान पर चकाब्‍वा को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा।
जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा, हैमिल्टन मास्कद्जा, चिगुंबरा (कप्तान), चिभाभा, मुतुंबमी, क्रेमर, त्रिपानो, पनियांगारा. उत्सेया, वाल्लर, चकाब्वा।

Source: Hindi News Today from Cricket News

India Among 13 Countries To Host Windows 10 Launch On 29th July

भारत सहित 13 देशों में 29 जुलाई को लॉन्‍च होगा Windows 10फ्री में होगा अपग्रेड
माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को बहुत जल्‍द तोहफा देने वाला है। कंपनी सभी यूजर्स को 29 जुलाई 2015 को Windows 10 अपडेट दे देगी। जिसके चलते जो यूजर्स 7.8 या 8.1 ओएस एक्‍सेस कर रहे हैं, वे Windows 10 को फ्री में अपडेट कर सकते हैं। कंपनी के इस नए ओएस Windows 10 को लेकर यूजर्स काफी एक्‍साइटेड हैं। हालांकि कंपनी ने मेल के जरिए इसे तुरंत ही अपग्रेड करने की सलाह दी है। जो यूजर्स (Windows 7 SP1 or Windows 8.1) वर्जन पर काम कर रहे हैं, वे इसे Windows 10 में अपग्रेड कर सकते हैं। वैसे कंपनी फ्री अपडेशन दे रही है।

विंडोज का आखिरी वर्जन है Windows 10

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने लेटेस्‍ट ओएस Windows 10 पर और अधिक वर्क करेगी। इसके चलते अब विंडोज का नया ओएस वर्जन नहीं बनाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े जेरी निक्‍सन ने बताया कि, विंडोज का लेटेस्‍ट ओएस वर्जन Windows 10 लॉन्‍च किया जा चुका है। और यह कंपनी का आखिरी ओएस वर्जन होगा। इसके आगे अब Windows 11 नहीं बनाया जाएगा। हमारी पूरी टीम अब Windows 10 पर ही वर्क करेगी।

फ्यूचर में मिलते रहेंगे अपडेशन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भले ही नए ओएस को बनाना बंद कर दिया हो, लेकिन इसके लेटेस्‍ट ओएस Windows 10 में अपडेशन मिलते रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसको समय-समय पर अपडेट करती रहेगी और जो इंप्रूवमेंट होंगे उन्‍हें इसमें एड कर देगी। आपको बताते चलें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही Windows 8.1 को रिप्‍लेस करके Windows 10 को लॉन्‍च किया था।

ज्‍यादा सक्षम हुआ है कोर्टाना
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का पर्सनल असिसटेंट फीचर कोर्टाना अब पहले से ज्‍यादा सक्षम हो गया है। डिजाइन के लिहाज से भी बदलाव आया है। मसलन आपके टाइप करते ही कोर्टाना आपकी खोजी हुई सामग्री खोजना शुरु कर देता है। कोर्टाना की लैफ्ट रेल में विंडोज स्पिलिट व्‍यू की फीचर अवेलेबल हो गया है। इससे कोर्टाना के कुछ खास फीचर्स जैसे नोटबुक, रिमाइंडर्स, फीडबैक को आसानी से यूज किया जा सकता है।

आकर्षक हुआ है म्‍यूजिक प्‍लेयर
विंडोज 10 का म्‍यूजिक प्‍लेयर पहले से काफी बैटर हुआ है। वीडियो प्रि‍व्‍यू एप आपको मूवीज और टीवी शो डाउनलोड करने की आजादी देगी। यही नहीं इस एप से आप डाउनलोडिंग को रोकने, रिज्‍यूम करने और कैंसल करने जैसे काम भी कर सकते हैं।

Xbox भी मिलेगा
अगर आप Xbox पर गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस ओएस में आपको पीसी गेम्स खेलने के लिए गेम डीवीआर मिलेगा। इसके अलावा Xbox कंट्रोलर्स के लिए ड्राइवर्स भी उपलब्‍ध हैं।

विंडोज स्‍टोर बीटा

इस ओएस के प्रिव्‍यू में यूनिफाइड एप स्‍टोर के लिए विंडोज स्‍टोर का बीटा वर्जन मिलेगा। विजुअल चेंज के नाम पर ग्रे टाइल्‍स की जगह ब्‍लू टाइल ने ले ली है। Xbox गेम्‍स के लिए इन एप परचेज सुविधा उपलब्‍ध है।

Thursday, July 9, 2015

Vyapam scam: Supreme Court orders CBI to probe all cases

The Apex Court's order transferring all Vyapam-related cases to the CBI came after the state government gave its consent to shifting investigation from the Special Investigation Team (SIT) and the Special Task Force (STF).

It issued notice and sought response of Centre and the state government on a plea for removal of Madhya Pradesh Governor Ram Naresh Yadav for his alleged involvement in the scam. The court also issued notice to the Governor.

A bench headed by Chief Justice H L Dattu clarified that all cases will be transferred to the CBI from Monday and the agency will file its report before it on July 24.

Before handing over the probe to the CBI, the Apex Court took on record the submission of Attorney General Mukul Rohatgi, who on behalf of the MP government, said that the state has no objection on transferring the investigation of cases relating to Vyapam scam to CBI and the cases related to the deaths of people allegedly related to the scam for free and fair probe.

"The Attorney General (AG) on instruction states that MP govt has no objection whatsoever for transferring the investigation of criminal cases relating to Vyapam scam to the CBI and the cases related to deaths of those allegedly connected with the scam for free and fair probe,” the bench said.

"We appreciate the stand of the AG. In view of the above we transfer investigation of all criminal cases relating to Vyapam scam and death of people allegedly related to it, to CBI," the bench also comprising Justices Arun Mishra and Amitava Roy directed.



Vyapam scam: Police's U-turn on Namrata case; no review ordered

No review is ordered in the case as investigation is complete and the report has been submitted. No question of any review arises," Ujjain range Inspector General of Police (IGP) V Madhu Kumar told reporters here.

"If a court or any other agency says then only a case can be reopened. Police had submitted its report only after doing complete investigation and it has no doubts over it," Kumar said.

However, earlier in the day, Ujjain District Superintendent of Police Manohar Singh Varma had said, "We have ordered a review of the death of Namrata Damor. Sub- Divisional Officer of Police, Tarana, RK Sharma will reopen the case."

Namrata's case came back into focus following the sudden death of TV journalist Akshay Singh in Jhabua district's Meghnagar town recently after he had interviewed Namrata's father.

Namrata's body was found near the railway tracks on January 7, 2012 in the district. Police first registered a murder case, but later termed it an accident and closed it.


 
View here: Fun Facts

Hema Malini lashes out at media


The 66-year-old BJP MP, who had returned to Mumbai after getting herself treated in a Jaipur hospital, criticised the 'sensation-hungry media' on twitter. "As for the sensation-hungry media and a few members of the public, who had a field day maligning me even when I was helpless and in deep trauma who actually and unbelievably stooped to the lowest level of human decency, I can only say 'Shame on U' and 'God Bless'," she tweeted.

Hema had been criticised for leaving the site of the accident in Dausa after her speeding Mercedes hit a Alto, without reaching out to the victims of the accident. A two-year-old girl was killed while the victim's family members were injured in the mishap on July 2 and have been hospitalised.


 
View here: Fun Facts

Delhi University announces 4th cut-off list, seats still vacant


While Sri Ram College of Commerce, Lady Sri Ram College and Daulat Ram College have closed admissions for all courses for the general category, majority colleges have seats vacant with the latest cut-off list seeing a marginal drop in percentages required for admission.

However, at SRCC, Economics (H) is still open in the fourth list at 97.37 percent.
  
According to the notice released by the college, those students who qualified in the previous list under general and PWD categories can also apply for admission.

Kirori Mal College has closed many courses in Arts except Political Science (H) at 94.25 percent.

Commerce courses like Economics (H) and B Com (H) are open at 96.25 percent and 96.5 percent with a maximum drop of 0.5 percent.

Gargi College has released its cut-off with an average dip of 0.5 percent in most courses. English (H), B Com (H) and Application Psychology (H) courses are open at 93.75 percent, 95.25 percent and 95.5 percent respectively.

B Com (H) is still available at ARSD college (97), Aryabhatta college, Deshbandhu College and College of Vocational Studies (95) and Gargi College (95.25), Hansraj College (95.5) among others.

Four colleges -- Janki Devi Memorial College, SGND Khalsa, SGTB Khalsa and Sri Guru Gobind Singh College of Commerce, which had not released the third-cut off list in view of a Delhi High Court judgement granting them minority status, have featured in the fourth list.

They had written to DU authorities saying as per the directive from Delhi Sikh Gurudwara Management Committee, they need time to workout the cut-offs and admission guidelines keeping in mind legality and implications of the reservations to minority students.


 
View here: Fun Facts

It is a blessing PM Modi spends some time in India: Nitish Kumar


"What can be said of the Prime Minister? He goes to foreign countries. It's a blessing that he spends some time in the country also," Kumar told reporters on the sidelines of a function marking the installation of a statue of former Prime Minister Chandrashekhar here.

Kumar criticised Modi over his Bihar visit later this month, where he is expected to kick-start BJP's campaign for the coming Assembly elections.
  
"He is remembering Bihar after 14-15 months of coming to power. It is to be seen what kind of package the Prime Minister announces for the state when he comes here or just does some packaging," Kumar said.
  
The Chief Minister pointed out that he and his officials have already submitted all papers regarding the needs and demands of the state and Modi's visit would reveal whether he accepts the suggestions for the welfare of the people or just did 'packaging of schemes' that were already going on in various departments.
  
Kumar said people have made Modi the 'Malik-Mukhtar' (ruler) and his wishes would prevail till he was the Prime Minister, but the people of Bihar would not be misled again.


 
View here: Fun Facts

IIS Bangalore ranks 5th among best universities in BRICS


The 'QS University Rankings: BRICS (Brazil, Russia, India, China and South Africa) 2015' released today reflected the Chinese dominance in the ranking list with the top three spots going to Tsinghua University, Peking University and Fudan University.

Talking about IIS Bangalore, the ranking agency said it ranked fifth with the largest number of papers published per faculty member and strong scores across other indicators.

The rankings were based on eight key performance indicators, relating to global reputation, internationalisation, academic staff levels, and research production and impact.

Chinese universities in fact occupied seven of the top 10 spots and almost half of the top 50.

"With 53 institutions in the top 200, Russia is second only to China, which has 67 universities featured. Yet only seven Russian institutions make the top 50, compared to China’s 21, Brazil’s 10, and India’s nine," a statement said.

In its third annual edition, the QS University Rankings: BRICS was developed to track the relative progress of leading universities in the five fast-developing BRICS countries – all of which have made investment in higher education and research high national priorities.


 
View here: Fun Facts

Micromax launches budget 3G smartphone Bolt S301 for Rs 2899 in market


Micromax Bolt S301 has a 3.5-inch display with 480x854 pixels of resolution. The smartphone supports dual-SIM configuration.

The device is powered by 1 GHz single core mobile chipset, 512 MB RAM and 4 GB ROM. It runs on Android 4.4.2 KitKat version.

Bolt S301 offers 1.17 GB internal memory for apps and 1.23 GB for mass storage. By using MicroSD card, one can expand memory up to 16 GB.

Micromax new smartphone sports a 1.3 megapixel fixed focus camera and a 0.3 megapixel front camera.




Did you hear about Twitter's 'Moments

Periscope co-founder Kayvon Beykpour revealed the name of the feature, which is designed to curate live events and news.

A Twitter spokesperson confirmed that Moments is the same as thing as Project Lightning, but said the feature's final name is "undetermined at this time".

Project Lightning is about aggregating tweets and photos from live events. In it, editors from news background would highlight the most important aspects of a story, so users can learn what is important as a real-time event unfolds.

A core aspect of Project Lightning is that users who aren't logged into Twitter will still be able to follow aspects of a live event or breaking news situation from the company's homepage.

This way, Twitter aims to engage many, many more people who consume its content without necessarily signing up for the service.



Friday, July 3, 2015

Three killed in 6.5 magnitude quake in China's Xinjiang

A state-run news agency said three people had been killed in the quake. Following this, the local administration has issued a level-II emergency response to the quake.

The quake rocked Pishan County at 9:07 am with its epicentre monitored at a depth of 10 kms, the CENC said.

Li Hua, a worker at a state-owned farm in Pishan, told media that he felt the strong quake at his home on the fourth floor and it lasted about a minute. "I'm feeling dizzy," he said.

Shortly after the quake, several minor quakes measuring between 3.0 and 4.6 magnitude rocked the area, according to the CENC.

Located in the southernmost part of Xinjiang, Pishan is about 1,800 kilometres away from the regional capital of Urumqi and covers 39,700 square kilometres. With a population of 258,000, the county is mainly inhabited by Uygur Muslims and other ethnic minorities.



 
View here: Fun Facts

World's richest Arab man to give Rs 2.03 lakh crore fortune to charity

The 60-year-old would also support women's charities and those that look towards eradicating disease. Bin Talal is the grandson of Saudi Arabia's founder Ibn Saud. He was said to have started his business with a USD 30,000 gift from his father and a USD 300,000 loan.

In 2005, he was worth USD 10 billion and earned the nickname 'Buffett of Arabia' after American business magnate Warren Buffett.
His investments include London's Savoy Hotel, Apple, Citigroup and News Corp.

The businessman has been known for his extravagant gifts and previously gave 25 Bentleys to members of a Saudi football team. He also promised to give a free Bentley to every pilot involved in the Yemen airstrikes earlier this year.

In 2013, he threatened to boycott Forbes magazine for underestimating his wealth and saying he was only in 26th place in a list of the world's richest.


 
View here: Fun Facts

Thursday, July 2, 2015

No Gifts Please Wedding Card Reveals Shahid Mira Getting Hitched On 7 July

7 जुलाई को होगी शादी
शाहिद कपूर की शादी की डेट बिल्कुल करीब आ गई है। वह सात जुलाई को मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में मेहमानों को शादी के कार्ड भेजे जाने का सिलसिला जारी है और अगर आप भी यह कार्ड देखना चाहते हैं तो ये रहा। जी हां, यही है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का कार्ड, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। दोनों सात जुलाई को गुड़गांव के उद्योग विहार स्थित ओबरॉय होटल में शादी करने वाले हैं। इस कार्ड में मीरा राजपूत के माता-पिता बेला और विक्रमादित्य राजपूत और शाहिद के माता-पिता नीलिमा अजीम और पंकज कपूर का नाम लिखा है। साथ में उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक का भी नाम है।



नो गिफ्ट प्‍लीज
इस कार्ड के नीचे लिखा है, 'नो गिफ्ट्स प्लीज, ओनली ब्लेशिंग'। इस शादी के बाद शाहिद कपूर 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। वैसे हाल ही में यह भी खबर सामने आई थी कि शाहिद कपूर ने अपनी शादी का पहला कार्ड अपनी एक्स गर्लफ्रेंड यानी करीना कपूर को भेजा है। इससे पहले करीना कपूर ने कहा था कि अगर शाहिद कपूर उन्हें अपनी शादी में बुलाते हैं तो वह जरूर जाएंगी। चर्चा ये भी है कि शाहिद कपूर की होने वाली पत्नी मीरा राजपूत भी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगी, जहां वो पूरी दुनिया से उनका परिचय कराएंगे। आपको बता दें कि शाहिद कपूर पहली बार इस इस शो के जरिए टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं और वह इस शो में माधुरी दीक्षित की जगह जज की कुर्सी पर नजर आएंगे।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

4 Offloaded From Air India Plane To Seat Kiren Rijiju And Nirmal Kumar Singh

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और जे एण्ड के उप मुख्यमंत्री के लिए एयर इंडिया ने चार यात्रियों को फ्लाइट से उतारा केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू और जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर एयर इंडिया की फ्लाइट को लेट कराने का आरोप तो लगा ही है। साथ ही एयर इंडिया पर आरोप है कि उसने रिजिजू, निर्मल और रिजिजू के पीए को सीट देने के लिए एक बच्चे समेत तीन यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया। हालांकि मंत्रियों ने इन सभी आरोपों का खंडन कर जांच कराने की बात कही है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

दूसरी ओर इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने सख्त रुख इख्तियार करते हुए रिजिजू से माफी मांगने की अपील की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट को न सिर्फ लेट करवाया बल्कि उसमें बैठे तीन यात्रियों को भी उतरवाया। आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक यह घटना 24 जून की है। आरोपों के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार थी। विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे, लेकिन इसके बाद भी इस विमान ने उड़ान नहीं भरी, क्योंकि इस फ्लाइट पर रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था। रिजिजू और उनके पीए को सीट मुहैया करवाने के लिए इस फ्लाइट से तीन यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा समर्थित जम्मू कश्मी़र सरकार में उप मुख्य मंत्री निर्मल कुमार सिंह को भी इस पूरे मामले का हिस्सा  बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि निर्मल भी उस वक्तक रिजिजू के साथ थे।

रिजिजू ने इस बाबत सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि शायद इस फ्लाइट का समय तकनीकी कारण से पहले ही बदला गया था। उन्होंने फ्लाइट के लेट होने या इसको देर करवाने के आरोपों से साफ इंकार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें लेह से हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर आना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। उस वक्त उन्हें एयर इंडिया का विमान पकड़ने की सलाह दी गई थी। वह सिंधु दर्शन महोत्सव में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की कि उनकी वजह से तीन यात्रियों को विमान से उतारा गया। रिजिजू का दावा है कि उड़ान में देरी नहीं हुई क्योंकि रवानगी के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था।

Source:  Online Hindi News 
 
View here: Fun Facts

15 Per Cent Drop In Cotton Crop

ज्यादा बारिश ने कपास की फसल पर डाला उल्टा असर हालाकि शुरूआत में हुई बेहतर बारिश के कारण कपास की बुवाई बेहतर तरीके से शुरू हुई लेकिन वक्त बीतने के बात आवश्यकता से अधिक बारिश ने इसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। सूत उत्पादकों का मानना है कि इस वजह से करीब 15 फीसद तक कपास की फसल में गिरावट आ सकती है। अब आने वाले समय में मानसून कमजोर भी होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सबसे ज्यादा मार दलहन, मोटे अनाज और कपास की बुआई पर पड़ी है।

देश में दलहन की खेती पिछले साल के मुकाबले 10.5 फीसदी घटकर 2.46 लाख हेक्टेयर में हुई है। जबकि पिछले साल दलहन की बुआई 2.75 लाख हेक्टेयर में हुई थी। हालांकि तिलहन की बुआई 94 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 2.21 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है।

किसानों का रुझान कपास की खेती से घटा है। कपास की बुआई पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम हुई है। शुक्रवार तक प्रमुख उत्पादक राज्यों में कपास की बुआई 15.30 लाख हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 17.34 लाख हेक्टेयर था। हालाकि मानसून की ठीकठाक सक्रियता के बाद किसानों ने खेतों का रूख कर लिया था। कई जगह बुवाई योग्य बारिश हो गई थी।

Source:  Online Hindi News 
 
View here: Fun Facts

Wednesday, July 1, 2015

Purported OnePlus 2 Multiple Images Leaked Reports

लीक हो गई OnePlus 2 की इमेजेजTech News - OnePlus 2 की पिक्‍चर्स लीक
स्‍मार्टफोन ब्‍लॉगिंग साइट जीएसएम एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 2 एक वर्चुअल रियलिटी इवेंट के दौरान लांच हो सकता है। लेकिन इससे भी ज्‍यादा खास खबर यह है कि इस स्‍मार्टफोन के प्रिव्‍यू लांच होने से पहले ही इसकी इमेजेज लीक होकर वायरल हो गई हैं। लीक इमेजेज और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस नए स्‍मार्टफोन में ब्‍लेक मैटे के साथ मेटल का फ्रेम होने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही डिस्‍प्‍ले डायमेशंस 5.5 इंच से 5.7 इंच के बीच और रेजुलेशन 1080पिक्‍सल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर मेमोरी की बात करें तो 'वनप्‍लस 2' 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 64जीबी वेरिएंट में लांच होने की उम्‍मीद की जा रही है।

फिंगरप्रिंट स्‍केनर होने की उम्‍मीदजीएसएम एरीना की रिपोर्ट के आधार पर फोन का बैक पैनल वुडेन फिनि‍श लिए हुए है। लेकिन इसके साथ ही कुछ रिपोर्टस कह रही हैं कि यह फोन फिंगर प्रिंट स्‍कैनर के साथ अवेलेबल हो सकता है। यह फीचर हाई-एंड स्‍मार्टफोन्‍स जैसे आईफोन 6 में अवेलेबल है। लेकिन वनप्‍लस 2 इससे आधी से भी कम कीमत में इतने खास फीचर्स प्रोवाइड करने का दावा कर रहा है। यह स्‍केनर कैमरा और एलईडी फ्लेश के ठीक नीचे होने की उम्‍मीद है।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

Greece Defaults On IMF Payment

आईएमएफ ने ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किया अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रवक्ता गेरी राइस ने इस बारे में घेषणा करते हुए कहा कि यूनान को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह समय से प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। गीस को कल अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था। राइस ने ये भी बताया कि यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद यूनान ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढाए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।

पहले का घटनाक्रम
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) और यूरोपीय संघ की शर्तों के आगे झुकने से ग्रीस ने मना कर दिया था। ग्रीस के इस फैसले के बाद उसका लोन से डिफॉल्ट करना और यूरो जोन से बाहर होना तय ही था। ग्रीस ने डिफॉल्ट की बात कुबूल करते हुए इससे बचाव के लिए यूरोपीय संघ से दो साल की मोहलत देने का अनुरोध किया था।
यूरोप के समय के मुताबिक मंगलवार को आधी रात तक ग्रीस को यूरोपीय संघ और मुद्राकोष की शर्तों को मानना था। इसके तहत आर्थिक सुधार करने होंगे और जनमत संग्रह में ‘हां’ पर वोटिंग के लिए समर्थन देना होगा।

इन शर्तों के मानने के बाद ही उसे आइएमएफ के 1.7 अरब डॉलर के कर्ज को चुकाने का दूसरा मौका मिलेगा। इस कर्ज को चुकाने की आखिरी तारीख 30 जून थी। मगर ग्रीस ने शाम तक अपने रुख को और कड़ा करते हुए इन शर्तों को मानने से मना कर दिया। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने लोगों से जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ के प्रस्ताव को खारिज करने की अपील की है। इस बीच जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने ग्रीस के साथ और वार्ताओं से इन्कार कर दिया। यूरोपीय संघ ने कहा कि गेंद पूरी तरह से ग्रीस सरकार के पाले में है। ग्रीस मुद्राकोष के कर्ज चुकाने में विफल रहा तो उसे न सिर्फ यूरो जोन से बाहर कर दिया जाएगा, बल्कि यूरोपीय संघ से भी निकाला जा सकता है। ऐसा ही हुआ ग्रीस को डिफॉल्टर देश घोषित कर दिया गया।इसका पूरी दुनिया पर असर पडऩे का अंदेशा है।

खुला रहेगा रिजर्व बैंक
इस संकट के भारतीय शेयर व अन्य वित्तीय बाजारों पर पडऩे वाले संभावित असर को देखते हुए वित्त मंत्रालय और रिजïर्व बैंक की टीम पूरे हालात पर पैनी नजर रखने को तैयार है। परंपरा को तोड़ कर रिजर्व बैंक ने भी बुधवार यानी एक जुलाई को अपने कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है। सालाना बंदी की वजह से आम तौर पर रिजïर्व बैंक एक जुलाई को बंद रहता है।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

June Gets 16 Percent More Rainfall But Monsoon Has Weakened

जून में 16 फीसद ज्यादा बारिश पर मानसून हुआ कमजोरकमजोर मानसून की आशंकाओं के बीच जून के आंकड़े राहत भरे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में देशभर में सामान्य से 16 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि महीने के आखिर सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ता दिखा। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई और अगस्त में क्रमश: आठ और 10 फीसद कम बारिश का अनुमान है। विभाग ने इस साल मानूसन कमजोर रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। शुरुआत में अच्छी बारिश के बावजूद पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अब तक कुल बारिश का एक फीसद ही बारिश हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में इस महीने 31 फीसद कम बारिश हुई, वहीं बिहार में 27 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। 

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts