Wednesday, July 1, 2015

June Gets 16 Percent More Rainfall But Monsoon Has Weakened

जून में 16 फीसद ज्यादा बारिश पर मानसून हुआ कमजोरकमजोर मानसून की आशंकाओं के बीच जून के आंकड़े राहत भरे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में देशभर में सामान्य से 16 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि महीने के आखिर सप्ताह में देश के कई हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ता दिखा। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई और अगस्त में क्रमश: आठ और 10 फीसद कम बारिश का अनुमान है। विभाग ने इस साल मानूसन कमजोर रहने का भी अनुमान व्यक्त किया है। शुरुआत में अच्छी बारिश के बावजूद पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अब तक कुल बारिश का एक फीसद ही बारिश हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में इस महीने 31 फीसद कम बारिश हुई, वहीं बिहार में 27 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। 

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

No comments:

Post a Comment