वेतन बढ़वाने की चाहत का अंदाज़ा कंपनियों के कर्मचारियों की भर्ती और कामकाज पर नज़र रखने वाली संस्था ग्लासडोर डॉट कॉम के सर्वे से लगता है।
ग्लासडोर डॉट कॉम ने पाया कि अमरीकी वेतनभोगियों में 33 प्रतिशत अगले 12 महीने में वेतन नहीं बढ़ने की स्थिति में नई नौकरी तलाशने की बात करते हैं।
ब्रिटेन में काम करने वाले 35 फ़ीसदी कर्मचारी अगले 12 महीने में महज़ दो फ़ीसदी वेतन बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंसल्टेंसी फर्म रॉबर्ट वाल्टर्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 2015 में औसत वेतन 1.65 फ़ीसदी बढ़ने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया में करियर कोच के तौर पर काम करने वाले केट साउथम कहते हैं, "वर्तमान में भी वेतन बढ़ा है, लेकिन मामूली ही।" See more http://inextlive.jagran.com/11-tips-to-get-a-good-pay-hike-without-quitting-your-job-201507230008
Source: Interesting News
No comments:
Post a Comment