Wednesday, July 1, 2015

Purported OnePlus 2 Multiple Images Leaked Reports

लीक हो गई OnePlus 2 की इमेजेजTech News - OnePlus 2 की पिक्‍चर्स लीक
स्‍मार्टफोन ब्‍लॉगिंग साइट जीएसएम एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 2 एक वर्चुअल रियलिटी इवेंट के दौरान लांच हो सकता है। लेकिन इससे भी ज्‍यादा खास खबर यह है कि इस स्‍मार्टफोन के प्रिव्‍यू लांच होने से पहले ही इसकी इमेजेज लीक होकर वायरल हो गई हैं। लीक इमेजेज और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस नए स्‍मार्टफोन में ब्‍लेक मैटे के साथ मेटल का फ्रेम होने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही डिस्‍प्‍ले डायमेशंस 5.5 इंच से 5.7 इंच के बीच और रेजुलेशन 1080पिक्‍सल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर मेमोरी की बात करें तो 'वनप्‍लस 2' 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 64जीबी वेरिएंट में लांच होने की उम्‍मीद की जा रही है।

फिंगरप्रिंट स्‍केनर होने की उम्‍मीदजीएसएम एरीना की रिपोर्ट के आधार पर फोन का बैक पैनल वुडेन फिनि‍श लिए हुए है। लेकिन इसके साथ ही कुछ रिपोर्टस कह रही हैं कि यह फोन फिंगर प्रिंट स्‍कैनर के साथ अवेलेबल हो सकता है। यह फीचर हाई-एंड स्‍मार्टफोन्‍स जैसे आईफोन 6 में अवेलेबल है। लेकिन वनप्‍लस 2 इससे आधी से भी कम कीमत में इतने खास फीचर्स प्रोवाइड करने का दावा कर रहा है। यह स्‍केनर कैमरा और एलईडी फ्लेश के ठीक नीचे होने की उम्‍मीद है।

Source:  Online Hindi News 
 
 
View here: Fun Facts

No comments:

Post a Comment